फेसबुक रोलआउट कर रही है 'ईयर टूगेदर' कार्ड, 2021 की यादें ऐसे देखें एकसाथ
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की ओर से नया 'ईयर टूगेदर' कार्ड फीचर रोलआउट किया जा रहा है। एंड्रॉयड और iOS पर फेसबुक ऐप में मिल रहे इस फीचर की मदद से यूजर्स बीते एक साल के अपने बेहतरीन पल और यादें शेयर और हाइलाइट कर सकते हैं। इस फीचर के साथ यूजर्स ईयर टूगेदर कार्ड में साल 2021 में दोस्तों के साथ शेयर किए गए फोटोज, लोकेशंस और दूसरे अनुभव एकसाथ देख पाएंगे।
फेसबुक खुद तैयार करेगी वीडियो
टेकक्रंच की रिपोर्ट में बताया गया है कि नए ईयर टूगेदर फीचर के साथ यूजर की ओर से शेयर किए गए कंटेंट ओर पोस्ट्स का कंपाइलेशन दिखाया जाएगा, जिसे नए पोस्ट की तरह शेयर भी किया जा सकेगा। फेसबुक यह कंपाइलेशन वीडियो खुद तैयार कर देगी लेकिन इसमें बदलाव का विकल्प भी मिलेगा। यूजर्स इस कार्ड के लिए फोटोज और कंटेंट चुनने या इसमें शामिल किया गया कंटेंट हटाने का काम कर पाएंगे।
कई ऐप्स में मिल रहा ऐसा विकल्प
मेटा फैमिली की फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम में भी ऐसा फीचर दिया गया है। 2021 प्लेबैक नाम से मिल रहा नया फीचर साल भर में शेयर की गईं टॉप-10 स्टोरीज एकसाथ शेयर करने का विकल्प दे रहा है। सोशल इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए कई सोशल मीडिया ऐप्स ऐसा रिव्यू फीचर देती हैं। स्पॉटिफाइ म्यूजिक ऐप भी यूजर्स को सबसे ज्यादा सुने गए गानों और आर्टिस्ट्स की लिस्ट दिखा रही है।
अकाउंट लॉक होने पर लाइव चैट सपोर्ट
ईयर रिव्यू फीचर के अलावा फेसबुक अब उन यूजर्स को लाइव चैट सपोर्ट भी देगी, जिनके अकाउंट्स किसी वजह से लॉक हो गए हैं। कंपनी ने अमेरिका में एक टेस्ट का जिक्र किया है, जिसका फायदा अंग्रेजी बोलने वाले उन क्रिएटर्स को मिलेगा जिन्हें रिलेशनशिप मैनेजर नहीं असाइन किए गए हैं। किसी वजह से अकाउंट लॉक हो जाने की स्थिति में ये क्रिएटर्स लाइव चैटिंग कर पाएंगे और उनकी बात सुनी जाएगी।
सामाजिक मुद्दों से जुड़े विज्ञापनों के लिए नियम
मेटा की ओर से हाल ही में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दिखने वाले विज्ञापनों से जुड़े नियमों में भी बदलाव किए गए हैं। इनका असर भारत में उन एडवर्टाइजर्स पर पड़ेगा, जिन्होंने ऑनलाइन विज्ञापन दिखाने के लिए ये प्लेटफॉर्म्स चुने हैं। कंपनी ने साफ किया है कि सामाजिक मुद्दों से जुड़े विज्ञापन दिखाने के लिए अनुमति लेना जरूरी होगा और विज्ञापन में किए जा रहे दावों की सत्यता भी जांची जाएगी।
इस साल फेसबुक का नाम बदला
फेसबुक कंपनी का नाम इस साल बदलकर मेटा कर दिया गया। CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक नाम कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली सभी सेवाओं और प्रोडक्ट्स को नहीं दिखाता और केवल एक प्रोडक्ट से ही जुड़ा है। नाम में बदलाव फेसबुक का मेटावर्स की ओर फोकस दिखाता है और फेसबुक अब केवल सोशल मीडिया कंपनी तक सीमित नहीं है। मेटा के साथ वर्चुअल और ऑगमेंटेड रिएलिटी से जुड़ी दुनिया पर कंपनी का फोकस होगा।