
मेटा ने भारत में लॉन्च किया गेमिंग कम्युनिटी चैलेंज 'गेम ऑफ ट्राइब्स', पांच महीने लंबा इवेंट
क्या है खबर?
मेटा की ओर से भारत में सबसे पहला गेमिंग कम्युनिटी चैलेंज लॉन्च किया गया है, जिससे फेसबुक पर ज्यादा ऐक्टिव गेमिंग ग्रुप्स तैयार किए जा सकें।
'गेम ऑफ ट्राइब्स' नाम से लॉन्च किया गया नया चैलेंज पांच महीने तक चलेगा।
इस दौरान फेसबुक पर गेमिंग करने वाले यूजर्स रिवॉर्ड्स जीतने के लिए आपस में भिड़ेंगे।
भारत में तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन गेमिंग के क्रेज को देखते हुए कंपनी ने यह चैलेंज लॉन्च किया है।
चैलेंज
ऐक्टिव गेमिंग कम्युनिटी तैयार करने की कोशिश
अपने गेमिंग ग्रुप को इस चैलेंज में रजिस्टर करने के बाद आप टूर्नामेंट्स होस्ट कर पाएंगे, लाइव स्ट्रीम्स शुरू कर सकेंगे, हाइलाइट वीडियोज अपलोड कर सकेंगे और अपने ग्रुप को सबसे ऊपर रखने के लिए दूसरे कम्युनिटी मेंबर्स से भी जुड़ पाएंगे।
इस चैलेंज का मकसद फेसबुक पर सबसे ऐक्टिव गेमिंग कम्युनिटी तैयार करना है।
यह चैलेंज गेमिंग ग्रुप्स के बीच बैटल रॉयल होगा, जिसमें कम्युनिटीज को उनके इंगेजमेंट के आधार पर जज किया जाएगा।
रिवॉर्ड्स
टॉप गेमिंग क्रिएटर्स को मिलेंगे रिवॉर्ड्स
चैलेंज के लिए तय किया गया लक्ष्य (माइलस्टोन) पूरा होने पर हर महीने रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे।
फेसबुक पर टॉप गेमिंग क्रिएटर्स और कंपनियों के मेंशंस और टैग्स के अलावा कुछ और फायदे भी गेमर्स को मिलेंगे।
चैलेंज के आखिर में जीतने वाले ग्रुप को फेसबुक की ओर से एक गोल्डेन ट्रॉफी और बड़ी गेमिंग इंडस्ट्री में ज्यादा लोगों से जुड़ने का विकल्प मिलेगा।
चुनिंदा ग्रुप एडमिन्स को इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मदद मिलेगी और मास्टरक्लास में कमाई के तरीके समझाए जाएंगे।
चैलेंज
दो सेक्शंस के साथ दिया जाएगा चैलेंज
कम्युनिटीज को दो सेक्शंस में चैलेंज का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।
'लिट' सेक्शन उन ग्रुप्स के लिए है, जो एक साल से कम पुराने हैं।
वहीं, 'लीजेंड्स' सेक्शन में एक साल से ज्यादा पुराने गेमिंग ग्रुप्स हिस्सा ले पाएंगे।
हाल ही में सोशल मीडिया कंपनी की ओर से एक इंटरैक्टिव पैक-मैन गेम भी लॉन्च किया गया है, जिसमें प्लेयर्स चार लोगों की टीम बनाकर ज्यादा पॉइंट्स स्कोर कर सकते हैं।
बयान
भारत में गेमिंग कम्युनिटीज को समर्थन
मेटा में हेड ऑफ पार्टनरशिप्स ऑफ इंडिया के डायरेक्टर मनीष चोपड़ा ने भारत में गेमिंग इकोसिस्टम को समर्थन देने की बात कही।
उन्होंने कहा, "हम भारत में गेमिंग इकोसिस्टम को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं और गेम ऑफ ट्राइब्स के साथ के साथ हम उन गेमिंग कम्युनिटीज को सपोर्ट करेंगे, जो अपने स्किल्स और गेमिंग कनेक्शंस बेहतर करना चाहती हैं।"
फेसबुक की कोशिश यूट्यूब या स्टीम जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने की है।
रजिस्ट्रेशन
चैलेंज की वेबसाइट पर करना होगा रजिस्टर
अगर आप भी किसी गेमिंग ग्रुप का हिस्सा हैं तो अपने ग्रुप के आधिकारिक फेसबुक गेम ऑफ ट्राइब्स वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर पाएंगे।
भारत में दो करोड़ से ज्यादा यूजर्स इस साल जुलाई और अगस्त के बीच फेसबुक गेमिंग ग्रुप्स का हिस्सा बने हैं।
नया चैलेंज उन ग्रुप्स के लिए बड़ा मौका है, जो गेमिंग और स्ट्रीमिंग की मदद से कमाई करना चाहते हैं और बड़ी गेमिंग कम्युनिटी से जुड़ना चाहते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में बढ़ा है बैटल रॉयल गेम्स का क्रेज
गेमिंग कैटेगरी में इस साल बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को प्ले स्टोर भारत में बेस्ट गेम ऑफ द ईयर का टाइटल मिला है।
वहीं, यूजर्स चॉइस अवॉर्ड्स में गरेना फ्री फायर को बेस्ट गेम का अवॉर्ड दिया गया है।
ये दोनों ही गेम्स बैटल रॉयल एक्सपीरियंस देते हैं और इनसे जुड़े कई टूर्नामेंट्स भी भारत में 2021 में आयोजित हो चुके हैं।
साफ दिखता है कि भारत में बैटल रॉयल गेम्स का क्रेज लगातार बढ़ रहा है।