
कम्युनिटीज से मेसेज रिऐक्शंस तक, अगले साल व्हाट्सऐप का हिस्सा बनेंगे ये नए फीचर्स
क्या है खबर?
साल 2021 में नई प्राइवेसी पॉलिसी और भारत में नए IT रूल्स का सामना करने के बावजूद व्हाट्सऐप सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप बनी हुई है।
मेटा की ओनरशिप वाली इस ऐप में लगातार मिलने वाले नए फीचर्स के चलते यूजर्स का मेसेजिंग अनुभव बेहतर होता जा रहा है।
साल 2022 आने वाला है और हम यहां उन फीचर्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें अगले साल व्हाट्सऐप का हिस्सा बनाया जा सकता है।
#1
कम्युनिटीज
कम्युनिटीज के साथ व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन्स को पहले से ज्यादा कंट्रोल्स और फीचर्स देगा।
पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कम्युनिटीज के साथ एक ही विषय से जुड़े कई ग्रुप्स को आपस में जोड़ा जा सकेगा।
ग्रुप्स के अंदर सब-ग्रुप्स बनाने का विकल्प नए फीचर के साथ मिलेगा और ये सब-ग्रुप्स भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे।
प्लेटफॉर्म शेयरेबल लिंक की मदद से इन कम्युनिटीज को जॉइन करने का विकल्प भी दे सकता है।
#2
मेसेज रिऐक्शंस
अगले साल नया मेसेज रिऐक्शंस फीचर भी मिल सकता है, जिससे जुड़े संकेत बीटा अपडेट में मिले हैं।
इस फीचर के साथ किसी मेसेज के जवाब में कुछ टाइप करने के बजाय उसपर इमोजी की मदद से प्रतिक्रिया दी जा सकेगी।
ऐसा विकल्प फेसबुक मेसेंजर और इंस्टाग्राम ऐप्स में किसी मेसेज पर टैप करने के बाद मिलता है।
यूजर्स को छह इमोजी में से चुनने का विकल्प दिया जा सकता है।
#3
हाइड लास्ट सीन फॉर सेलेक्टेड यूजर्स
स्टेटस, प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन की प्राइवेसी में बदलाव करने के लिए ना विकल्प व्हाट्सऐप यूजर्स को दिया जाएगा।
ऐप में अभी प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन या फिर एबाउट स्टेटस की प्राइवेसी से जुड़े तीन विकल्प दिए जाते हैं।
इनमें 'एवरीवन', 'माय कॉन्टैक्ट्स' और 'नोबडी' ऑप्शंस शामिल हैं।
अपडेट के बाद चौथा 'माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट' ऑप्शन मिलेगा, जिसपर टैप कर उन कॉन्टैक्ट्स के नाम चुने जा सकेंगे, जिनके साथ यूजर्स यह जानकारी शेयर नहीं करना चाहते।
#4
वॉइस वेवफॉर्म्स
मेसेजिंग ऐप में यूजर्स को वॉइस या ऑडियो मेसेज के लिए चैट बबल्स वॉइस वेवफॉर्म के डिजाइन में दिखाए जाएंगे।
नया फीचर मिलने के बाद वॉइस नोट्स और मेसेजेस के लिए सिंगल लाइन के बजाय वॉइस वेवफॉर्म्स दिखेंगे।
फिलहाल, कोई वॉइस मेसेज आने पर व्हाट्सऐप में अभी सिंगल लाइन वाली प्रोग्रेशन बार दिखाई जाती है और वेवफॉर्म्स नहीं दिखते।
ये वेवफॉर्म्स प्ले किए जा रहे साउंड के हिसाब से अलग-अलग दिखेंगे।
#5
डिलीट फॉर एवरीवन अपग्रेड
अगले साल व्हाट्सऐप पहले से मिलने वाले डिलीट फॉर एवरीवन फीचर में सुधार कर सकता है।
अभी कोई मेसेज भेजने के बाद एक घंटे आठ मिनट और 16 सेकेंड तक ही 'डिलीट फॉर एवरीवन' ऑप्शन दिखता है।
डिलीट फॉर एवरीवन फीचर के लिए नई टाइम लिमिट सात दिन आठ मिनट की हो सकती है।
अभी तय वक्त बीतने के बाद डिलीट फॉर एवरीवन विकल्प नहीं मिलता, जो अब मेसेज भेजने के बाद करीब सात दिन तक मिलता रहेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
अगले साल दिखेगा बेहतर इंटीग्रेशन
व्हाट्सऐप के अलावा इंस्टाग्राम और फेसबुक मेसेंजर जैसी मेटा फैमिली की ऐप्स को आपस में जोड़ने की कोशिश कंपनी की ओर से लंबे वक्त से की जा रही है।
मेसेंजर और इंस्टाग्राम दोनों पर इंटर-प्लेटफॉर्म मेसेजिंग का विकल्प यूजर्स को मिलता है।
ऐसी ही कोशिश मेटा व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए भी कर सकती है।
यही वजह है कि ऐप्स में मिलने वाले फीचर्स और इनके इंटरफेस का डिजाइन एक जैसा बनाया जा रहा है।