भारत में नए नाम के साथ लॉन्च होगा रियलमी बुक इन्हांस्ड एडिशन, जानें फीचर्स
क्या है खबर?
रियलमी ने हाल ही में चीन में अपना रियलमी बुक इन्हांस्ड एडिशन लैपटॉप लॉन्च किया है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह लैपटॉप बहुत जल्द भारत आ सकता है।
टिपस्टर मुकुल शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है कि रियलमी अगले दो महीनों में भारत में अपना नया लैपटॉप एक अलग नाम के साथ लॉन्च करेगी।
लीक की मानें तो इस लैपटॉप को इंटेल कोर i5 11th-जेन प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
रिपोर्ट
नए नाम के साथ लॉन्च होगा रियलमी बुक इन्हांस्ड एडिशन
91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार रियलमी देश में अपने रियलमी बुक प्राइम लैपटॉप को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
यह लैपटॉप रियलमी बुक इन्हांस्ड एडिशन ही होगा, जिसे नए नाम रियलमी बुक प्राइम के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा।
ऐसा कहा जा रहा है कि रियलमी बुक प्राइम को भारत के साथ-साथ अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जा सकता है।
हालांकि, यह जानकारी सामने नहीं आई है, यह लैपटॉप कब लॉन्च होगा।
डिस्प्ले
लैपटॉप में होगा IPS डिस्प्ले
रियलमी बुक इन्हांस्ड एडिशन में 14 इंच 2K (2,160×1,440 पिक्सल) IPS डिस्प्ले है, जिसमें 100 प्रतिशत sRGB कलर गैमट, 400nits पीक ब्राइटनेस और 3:2 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है।
उम्मीद की जा रही है कि लैपटॉप नए इंटेल कोर i5-11320H विलो कोव प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसमें 12GB LPDDR4x डुअल-चैनल मेमोरी और 512GB तक PCIe SSD स्टोरेज होगा।
इतना ही नहीं, रियलमी बुक प्राइम में चिपसेट को इंटेल Xe इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ लाया जाएगा।
जानकारी
स्टीरियो हरमन स्पीकर के साथ आएगा लैपटॉप
इस लैपटॉप को स्टीरियो हरमन स्पीकर के साथ लाया जाएगा, जिसमें DTS ऑडियो तकनीक होगी। इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ V5.2, USB 3.2 जेन 2 टाइप-C पोर्ट, USB 3.1 जेन 1 टाइप-A पोर्ट, थंडरबोल्ट 4 पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक होने की संभावना है।
फीचर्स
लैपटॉप में होगी बेहतर कूलिंग सिस्टम की सुविधा
ब्रैंड ने अपने रियलमी बुक एन्हांस्ड एडिशन के कूलिंग मैकेनिज्म में भी सुधार किया है, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि रियलमी बुक प्राइम VC कूलिंग सिस्टम की बजाय 32.7 प्रतिशत बेहतर हीट डिसिपेशन के साथ डुअल फैन कूलिंग की सुविधा देगा।
इसके अलावा, यह लैपटॉप में विंडोज 11 और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ आएगा।
रियलमी बुक प्राइम में फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 54WHr की बैटरी के होगी, जो 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ देगी।
जानकारी
क्या होगी लैपटॉप की कीमत?
रियलमी बुक इन्हांस्ड एडिशन के 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग 55,200 रुपये) निर्धारित की गई है। हालांकि, भारत में इस नए मॉडल की कीमत की जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।
जानकारी
अप्रैल में लॉन्च हो सकता है रियलमी बुक प्राइम
नया मॉडल पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए रियलमी बुक इन्हांस्ड एडिशन का रीब्रांडेड वेरिएंट होगा। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस लैपटॉप को इस साल अप्रैल में भारतीय मार्केट में लेकर आएगी।