टेलीग्राम में आ रहा है स्पॉन्सर्ड मेसेजेस फीचर, यूजर्स का डाटा नहीं इस्तेमाल करेगी ऐप
क्या है खबर?
इंस्टेंट मेसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम में एक नया स्पॉन्सर्ड मेसेजेस फीचर आने वाला है और इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने चैनल्स और बॉट्स को प्रमोट कर पाएंगे।
कंपनी ने बताया है कि स्पॉन्सर्ड मेसेजेस फीचर आने के बाद भी यूजर्स को चैटिंग के दौरान कोई ऐड नहीं दिखाए जाएंगे।
टेलीग्राम की मानें तो ये स्पॉन्सर्ड मेसेजेस यूजर्स की चैट लिस्ट, उनके प्राइवेट चैट्स या ग्रुप्स में नहीं दिखाए जाएंगे।
फीचर
बड़े पब्लिक वन-टू-मेनी चैनल्स में दिखेंगे मेसेज
मेसेजिंग कंपनी ने बताया है कि स्पॉन्सर्ड मेसेजेस केवल बड़े पब्लिक वन-टू-मेनी चैनल्स में दिखेंगे, जिनमें 1000 से ज्यादा मेंबर्स होंगे।
इसके अलावा साफ किया गया है कि ऐड दिखाने के लिए कंपनी यूजर्स डाटा का इस्तेमाल नहीं करेगी।
इसके बजाय यूजर्स को पब्लिक चैनल्स के टॉपिक के आधार पर स्पॉन्सर्ड मेसेज दिखाए जाएंगे।
यानी कि इस तरह के स्पॉन्सर्ड मेसेजेस डिस्प्ले करने के लिए डाटा एनालाइज करने की जरूरत नहीं होगी।
डाटा
कंपनी ने दिया डाटा सुरक्षा का भरोसा
टेलीग्राम ने अपने यूजर्स को भरोसा दिया है कि उनका प्राइवेट डाटा एडवर्टाइजर्स के साथ शेयर नहीं किया जाएगा।
साल की शुरुआत में व्हाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में किए गए बदलाव ढेरों यूजर्स ने टेलीग्राम का इस्तेमाल शुरू किया था।
ढेरों नए फीचर्स के साथ टेलीग्राम की कोशिश व्हाट्सऐप जैसा बड़ा यूजरबेस तैयार करने की है।
यही वजह है कि टेलीग्राम प्राइवेसी पर ज्यादा फोकस रखते हुए यूजर्स को उनके डाटा पर कंट्रोल दे रही है।
थीम्स
टेलीग्राम में बदल सकते हैं चैट थीम्स
पिछले अपडेट में की टेलीग्राम की ओर से लॉन्च की गईं आठ थीम्स अलग-अलग चैट्स में अप्लाई कर उनका लुक बदला जा सकता है।
सभी थीम्स डे और नाइट वर्जन के साथ आती हैं और ऐप सेटिंग्स में मिलने वाले नाइट मोड को फॉलो करती हैं।
इनमें ग्रेडिएंट मेसेज बबल्स, एनिमेटेड बैकग्राउंड्स और खास बैकग्राउंड पैटर्न्स शामिल किए गए हैं।
फुलस्क्रीन इफेक्ट्स वाले नए इंटरैक्टिव इमोजी भी टेलीग्राम ऐप में शामिल किए गए हैं।
8.2 अपडेट
ग्रुप एडमिन्स को मिले बेहतर कंट्रोल्स
टेलीग्राम ग्रुप एडमिन्स को अब 8.2 अपडेट के साथ प्रिव्यू ऑप्शन दिया गया है।
यूजर्स जरूरत होने पर चैट्स के लिए ग्रुप इनवाइट लिंक क्रिएट कर सकेंगे और 'रिक्वेस्ट एडमिन एप्रूवल' सेटिंग के साथ एडमिन कंट्रोल करेगा कि कौन ग्रुप जॉइन कर चैट्स देख सकेगा।
नए फीचर्स के साथ टेलीग्राम की कोशिश व्हाट्सऐप को टक्कर देने की है।
टेलीग्राम डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइसेज दोनों पर काम करती है और इसमें कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो व्हाट्सऐप नहीं ऑफर करता।
यूजर्स
भारत में टेलीग्राम का सबसे बड़ा यूजरबेस
टेलीग्राम दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा बार डाउनलोड की ऐप बन गई है और यह डाटा बीते दिनों सेंसर टावर की ओर से शेयर किया गया है।
साल 2013 में लॉन्च हुई यह इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप अब फेसबुक मेसेंजर और व्हाट्सऐप को टक्कर दे रही है।
व्हाट्सऐप को मिले प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट और उससे जुड़े विवाद के चलते इसका यूजरबेस तेजी से बढ़ा है।
सेंसर टावर के मुताबिक, टेलीग्राम के लिए भारत सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट बना हुआ है।