LOADING...
मेसेज रिऐक्शंस से चैट बबल्स तक, व्हाट्सऐप में जल्द मिल सकते हैं ये नए फीचर
कई नए फीचर्स बीटा वर्जन में टेस्ट किए जा रहे हैं।

मेसेज रिऐक्शंस से चैट बबल्स तक, व्हाट्सऐप में जल्द मिल सकते हैं ये नए फीचर

Sep 05, 2021
11:29 pm

क्या है खबर?

लगातार अपडेट्स और नए फीचर्स देने के मामले में व्हाट्सऐप सबसे ऐक्टिव ऐप्स में शामिल है। फेसबुक फैमिली की इस ऐप के दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इन्हें लगातार नए चैटिंग फीचर्स दिए जाते हैं। नए फीचर्स स्टेबल अपडेट में सभी यूजर्स को देने से पहले बीटा वर्जन में टेस्ट किए जाते हैं। कई फीचर्स से जुड़ी जानकारी बीते दिनों सामने आई है, जिन्हें जल्द व्हाट्सऐप का हिस्सा बनाया जा सकता है।

फीचर्स

इन फीचर्स पर काम कर रहा है व्हाट्सऐप

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले फंक्शंस में कई बदलाव हाल ही में देखने को मिले हैं और कंपनी इसके इंटरफेस में भी कुछ सुधार कर सकती है। व्हाट्सऐप में हाल ही में iOS से एंड्रॉयड डिवाइसेज में चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने का फीचर दिया गया है। इसके अलावा एक पेमेंट्स बैकग्राउंड फीचर को भी ऐप का हिस्सा बनाया गया है। व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी WABetaInfo वेबसाइट शेयर करती रहती है।

रिऐक्शंस

मेसेज पर इमोजी की मदद से रिऐक्ट कर पाएंगे यूजर्स

व्हाट्सऐप पर जल्द यूजर्स को मेसेजेस पर रिऐक्ट करने का विकल्प मिलेगा। नए मेसेज रिऐक्शंस फीचर के साथ यूजर्स मेसेजेस पर अपने मनपसंद इमोजी की मदद से रिऐक्ट कर पाएंगे और ये रिऐक्शंस मेसेज के नीचे दाईं ओर दिखेंगे। ऐसा विकल्प पहले ही यूजर्स को फेसबुक मेसेंजर और इंस्टाग्राम में मिलता है। व्हाट्सऐप वेब में भी इस फीचर से जुड़े संकेत मिले हैं और इसे जल्द ही ऐप का हिस्सा बनाया जा सकता है।

Advertisement

बबल्स

आईफोन ऐप में नया चैट डिजाइन

नए मेसेज रिऐक्शंस फीचर के अलावा चैटिंग ऐप iOS प्लेटफॉर्म पर चैट बबल्स फीचर की टेस्टिंग भी कर रही है। ऐसा ही फीचर इससे पहले एंड्रॉयड यूजर्स को भी ऐप के बीटा वर्जन में दिखा है। WABetaInfo ने बताया है कि इस फीचर को जल्द आईफोन यूजर्स के लिए पुश किया जाएगा। एंड्रॉयड यूजर्स को मिले व्हाट्सऐप बीटा वर्जन 2.21.13.2 में बैकग्राउंड कलर चेंज के साथ बड़े चैट बबल्स देखने को मिले हैं।

Advertisement

आर्काइव

मल्टी-डिवाइस में नया आर्काइव फीचर

व्हाट्सऐप पर यूजर्स को नया आर्काइव फीचर भी जल्द मिल सकता है। ट्रैकर वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि व्हाट्सऐप का नया आर्काइव फीचर तब उपलब्ध होगा, जब यूजर्स मल्टी-डिवाइस सपोर्ट इस्तेमाल करेंगे। नया फीचर अभी बीटा मोड में है और साल के आखिर तक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ आर्काइव किए गए चैट में नया मेसेज आने पर चैट सबसे ऊपर नहीं दिखेंगे और उन्हें हाइड किया जा सकेगा।

रिपोर्ट

चैट रिपोर्ट करने पर दिखेगा प्रॉम्प्ट

कोई व्हाट्सऐप चैट या अकाउंट रिपोर्ट होने की स्थिति में उसमें भेजे गए कुछ मेसेजेस कंपनी के साथ शेयर किए जाते हैं। अब कंपनी खुद इस बारे में यूजर्स को जानकारी देगी कि उनके मेसेजेस व्हाट्सऐप को भेजे जाएंगे और एक प्रॉम्प्ट चैट में दिखेगा। व्हाट्सऐप यूजर्स जब किसी यूजर या चैट को रिपोर्ट करेंगे तो उन्हें प्रॉम्प्ट दिखाकर इससे जुड़ी प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा। यह प्रॉम्प्ट और मेसेज यूजर्स को व्हाट्सऐप चैट, ग्रुप या बिजनेस में दिखेगा।

Advertisement