चश्मे की मदद से करें कॉलिंग और फोटोग्राफी, शाओमी ने लॉन्च किए 'स्मार्ट ग्लासेज'
क्या है खबर?
टेक कंपनी शाओमी ने अपने पहले स्मार्ट आई वियरेबल डिवाइस के तौर पर 'शाओमी स्मार्ट ग्लासेज' लॉन्च कर दिए हैं।
नए स्मार्ट ग्लासेज दिखने में सामान्य ग्लासेज की तरह ही लगते हैं लेकिन इसमें कई सेंसर्स दिए गए हैं।
इस तरह इसमें ढेरों स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं और यूजर्स कॉलिंग से लेकर नेविगेशन तक कर सकेंगे।
शाओमी स्मार्ट ग्लासेज की मदद से यूजर्स नेविगेशन और रियल-टाइम टेक्स्ट भी कर सकते हैं।
डिजाइन
बेहद हल्के हैं शाओमी स्मार्ट ग्लासेज
शाओमी स्मार्ट ग्लासेज बेहद हल्के हैं और इसका वजन केवल 51 ग्राम है।
कंपनी के मुताबिक, एक नई माइक्रोLED ऑप्टिकल वेवगाइड टेक्नोलॉजी को इन ग्लासेज का हिस्सा बनाया गया है, जिससे यूजर्स को मेसेज और नोटिफिकेशंस आंखों के सामने दिखेंगे।
शाओमी स्मार्ट ग्लासेज की मदद से यूजर्स वॉइस कॉलिंग कर सकेंगे और उन्हें ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) में नेविगेशन का विकल्प भी दिया जाएगा।
फोटोज क्लिक करने और रियल-टाइम टेक्स्ट ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स भी इन ग्लासेज के साथ मिल जाएंगे।
कीमत
कंपनी ने नहीं बताई नए वियरेबल की कीमत
शाओमी ने स्मार्ट ग्लासेज की कीमत और मार्केट रिलीज के बारे में जानकारी नहीं दी है।
इस स्मार्ट वियरेबल को पहले चाइनीज मार्केट में उतारा जाएगा और बाद में ग्लोबल मार्केट्स में लाया जा सकता है।
इन स्मार्ट ग्लासेज को हाल ही में फेसबुक की ओर से लॉन्च किए गए रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लासेज से टक्कर मिलेगी।
हालांकि, फेसबुक के स्मार्ट ग्लासेज में शाओमी की तरह लेंस में डिस्प्ले इंटीग्रेशन नहीं किया गया है।
डिस्प्ले
ग्लासेज के लेंस में दिया गया है डिस्प्ले चिप
शाओमी ने बताया है कि इसके स्मार्ट ग्लासेज में दिए गए माइक्रोLEDs के साथ आसान से स्ट्रक्चर में ज्यादा पिक्सल डेंसिटी मिलती है।
ग्लासेज लेंस के निचले आधे हिस्से में इस टेक्नोलॉजी के साथ ज्यादा कॉम्पैक्ट डिस्प्ले और आसान इंटीग्रेशन किया जा सकता है।
स्मार्ट ग्लासेज में मिलने वाला डिस्प्ले चिप केवल 2.4x2.02mm का है।
कंपनी का कहना है कि माइक्रोस्कोप के नीचे यह डिस्प्ले केवल चावल के दाने जितना दिखता है।
टेक्नोलॉजी
ग्लासेज में दिया गया है वॉइस कमांड्स का सपोर्ट
नए शाओमी ग्लासेज में शाओAI वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है, यानी कि यूजर्स बोलकर कमांड्स दे सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि बिना किसी डिवाइस से कनेक्ट किए इन स्मार्ट ग्लासेज के एडवांस्ड फीचर्स इस्तेमाल किए जा सकेंगे।
शाओमी ने बताया कि इन ग्लासेज को 497 बेहद छोटे कंपोनेंट्स की मदद से डिजाइन किया गया है।
ये ग्लासेज सभी नोटिफिकेशंस फिल्टर कर केवल सबसे जरूरी नोटिफिकेशंस ही यूजर्स को दिखाएंगे।
कैमरा
दिया गया है 5MP का कैमरा सेंसर
शाओमी स्मार्ट ग्लास में कंपनी ने टेक्स्ट ट्रांसलेट करने और फोटोज क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जो इसके फ्रेम का हिस्सा है।
कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस की मदद से टेक्स्ट को रियल टाइम में ऑडियो के साथ ट्रांस्क्राइब भी किया जा सकता है।
एंड्रॉयड OS के साथ आने वाले ग्लासेज के बाकी फीचर्स में वाई-फाई और ब्लूटूथ सपोर्ट, क्वॉड-कोर ARM प्रोसेसर और टच पैड शामिल है।
फेसबुक
रे-बैन के साथ पार्टनरशिप में आए फेसबुक स्मार्ट ग्लासेज
इसी महीने फेसबुक ने रे-बैन पैरेंट एसिलर लक्जॉटिका के साथ पार्टनरशिप में इसका पहले स्मार्ट ग्लासेज लॉन्च कर दिए हैं।
नए स्मार्ट ग्लासेज के साथ कंपनी अपने यूजर्स को ट्रू-ऑगमेंटेड रिएलिटी अनुभव देने की दिशा में कदम बढ़ाएगी।
कंपनी ने नए ग्लासेज का नाम 'रे-बैन स्टोरीज' रखा है और इनकी शुरुआती कीमत 299 डॉलर (करीब 21,988 रुपये) रखी गई है।
इन ग्लासेज में भी कॉलिंग, म्यूजिक प्लेबैक और फोटोग्राफी जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं।