व्हाट्सऐप ग्रुप्स को मिला बड़ा अपडेट, 512 मेंबर्स शामिल कर सकते हैं बीटा यूजर्स
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर ढेरों नए फीचर्स पिछले कुछ सप्ताह में देखने को मिले हैं। इसके अलावा ढेरों नए फीचर्स की टेस्टिंग बीटा यूजर्स के साथ की जा रही है, जिनका इंतजार लंबे वक्त से हो रहा है। बीटा यूजर्स को अब व्हाट्सऐप ग्रुप में 512 मेंबर्स शामिल करने का विकल्प मिल रहा है, जो जल्द सभी के लिए रोलआउट होगा। आप जानते होंगे, पहले यह लिमिट केवल 256 मेंबर्स की रखी गई थी।
बड़े व्हाट्सऐप ग्रुप्स बनाने का विकल्प मिला
व्हाट्सऐप ने पिछले महीने बताया था कि इसके ग्रुप्स में शामिल कि जा सकने वाले मेंबर्स की संख्या बढ़ने वाली है और अब इससे जुड़े बदलाव देखने को मिले हैं। मेसेजिंग ऐप को मिलने वाले नए फीचर्स और अपडेट्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि बीटा यूजर्स को नई ग्रुप्स लिमिट दिख रही है। एंड्रॉयड और iOS दोनों पर बीटा वर्जन में बड़े व्हाट्सऐप ग्रुप्स बनाए जा सकते हैं।
इसलिए जरूरी था ग्रुप मेंबर्स लिमिट में बदलाव
ऑफिस, कॉलेजेस या दूसरे समुदायों से जुड़े यूजर्स के लिए अक्सर व्हाट्सऐप की मौजूदा लिमिट कम पड़ जाती थी और वे बड़े ग्रुप्स नहीं बना पाते थे। कई बार एक से ज्यादा ग्रुप्स बनाना इसी वजह से जरूरी हो जाता था। हालांकि, नए बदलाव के साथ यूजर्स को ढेरों मेंबर्स ग्रुप में शामिल करने का विकल्प मिलेगा। वहीं, टेलीग्राम ऐप के एक ग्रुप में दो लाख मेंबर्स तक शामिल किए जा सकते हैं और व्हाट्सऐप इससे बहुत पीछे है।
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 48 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।
लेटेस्ट बीटा वर्जन पर अपडेट करें व्हाट्सऐप
अगर आप व्हाट्सऐप बीटा वर्जन इस्तेमाल करते हैं और नया फीचर इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी होगी। एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सऐप बीटा वर्जन 2.22.12.10 और iOS में बीटा वर्जन 22.12.0.70 में नया बदलाव दिख रहा है। वहीं, अगर आप व्हाट्सऐप बीटा प्रोग्राम का हिस्सा नहीं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि नया बदलाव जल्द सभी के लिए स्टेबल वर्जन में भी रिलीज किया जाएगा।
टेस्टिंग के दौरान किए जाएंगे सुधार
व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स के साथ नई ग्रुप लिमिट टेस्ट करते वक्त फीडबैक लेगा और बग्स को फिक्स करेगा। ग्रुप मेंबर्स की संख्या बढ़ने के साथ ही उन्हें मैनेज करना मुश्किल हो सकता है, यही वजह है कि एडमिन्स को ज्यादा कंट्रोल्स दिए गए हैं। व्हाट्सऐप ग्रुप्स में एडमिन्स दूसरे यूजर्स की ओर से भेजे गए मेसेज सभी के लिए डिलीट कर पाएंगे। इसके अलावा अब ग्रुप छोड़ने पर चैटबॉक्स में सभी यूजर्स को नोटिफिकेशन नहीं दिखाया जाएगा।
गलती से डिलीट नहीं होंगे व्हाट्सऐप मेसेजेस
व्हाट्सऐप पर कई बार जरूरी मेसेज गलती से डिलीट हो जाता है। वहीं, यूजर गलती से 'डिलीट फॉर एवरीवन' के बजाय 'डिलीट फॉर मी' विकल्प पर टैप कर दे, तो वह मेसेज रिसीवर से डिवाइस से डिलीट करने का मौका गंवा देता है। यूजर्स को इस परेशानी से बचाने के लिए मेसेज डिलीट करने के बाद कुछ सेकेंड के लिए 'अनडू' विकल्प दिखाया जाएगा। इसपर टैप करते ही मैसेज दोबारा चैट विंडो में दिखने लगेगा।