एडिट मेसेज से लेकर डबल वेरिफिकेशन तक, व्हाट्सऐप में आ रहे हैं ढेरों नए फीचर्स
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। हालांकि, नए फीचर्स को सभी के लिए रोलआउट करने से पहले बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जाता है। फीचर को बीटा टेस्टर्स से मिलने वाली प्रतिक्रिया और उसमें सुधार करने के बाद सभी के लिए रोलआउट किया जाता है। आइए जानते हैं कि व्हाट्सऐप बीटा वर्जन से किन नए फीचर्स के संकेत हाल ही में मिले हैं।
एडिट मेसेज फीचर
मैसेजिंग ऐप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिसके साथ भेजे गए मेसेज को एडिट किया जा सकेगा। इस तरह मेसेज में गलत जानकारी होने या टाइपिंग की गलती होने पर उसे एडिट किया जा सकेगा। एडिट मेसेज फीचर का इस्तेमाल करने पर मेसेज के साथ 'एडिटेड' लेबल दिखने लगेगा। बता दें, व्हाट्सऐप का कॉम्पिटीटर व्हाट्सऐप पहले ही भेजे गए मेसेज एडिट करने का फीचर दे रहा है।
मीडिया विजिबिलिटी
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप मीडिया को अपने आप गैलरी में सेव होने से रोकने वाला एक फीचर रोलआउट कर रही है। ऐसा डिसअपियरिंग चैट्स के साथ किया जा रहा है और यूजर्स को फोटोज मैन्युअली सेव करने का विकल्प अब भी मिलता रहेगा। व्हाट्ऐप यूजर्स को एंड्रॉयड और iOS दोनों पर नया मेसेज दिखाया जा रहा है। यह मेसेज यूजर्स को बताएगा कि डिसअपियरिंग मेसेज इनेबल होने पर 'मीडिया विजिबिलिटी' फीचर चैट्स के लिए ऑफ कर दिया गया है।
सेव डिसअपियरिंग मेसेज
जल्द डिसअपियरिंग मेसेजेस की तरह भेजे गए मेसेजेस ऐप में हमेशा के लिए सेव किए जा सकेंगे। जब यूजर्स को डिसअपियरिंग मेसेज के साथ ऐसे मेसेजेस भेजे जाएंगे, जो जरूरी हैं और वे उन्हें खोना नहीं चाहते तो उन्हें सेव किया जा सकेगा। टेस्टिंग के दौरान इस फीचर को 'केप्ट मेसेजेस' नाम दिया गया है। यूजर्स को नया फीचर कॉन्टैक्ट इन्फो और ग्रुप इन्फो पेज पर दिया जाएगा। वे चुन पाएंगे कि 'केप्ट मेसेजेस' मोड ऑन रखना है या नहीं।
एग्जिट ग्रुप साइलेंटली
कई व्हाट्सऐप यूजर्स को यह बात परेशान करती है कि वे दूसरे मेंबर्स को पता चले बिना ग्रुप नहीं छोड़ सकते। इस वजह से कई बार व्हाट्सऐप यूजर्स को ऐसे ग्रुप का हिस्सा बने रहना पड़ता है, जिन्हें वे छोड़ना चाहते हैं। अब होने यूजर्स को ग्रुप छोड़ने की जानकारी बाकी मेंबर्स को नहीं मिलेगी और केवल ग्रुप एडमिन्स को इसका पता चलेगा। नया फीचर किसी के ग्रुप छोड़ने पर सभी मेंबर्स को चैट बॉक्स में उसका नोटिफिकेशन नहीं दिखाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के मंथली ऐक्टिव यूजर्स में से करीब 55 प्रतिशत रोजाना इस मेसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें, मेटा ऐप्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या करीब 78 प्रतिशत है, और 22 प्रतिशत यूजर्स अन्य ऐप्स इस्तेमाल करते हैं।
स्टेटस रिच लिंक प्रिव्यू
रिच लिंक प्रिव्यू फीचर के साथ कोई वेबसाइट या लिंक स्टेटस में पेस्ट करने के बाद उसका लिंक टेक्स्ट की तरह नहीं दिखेगा, बल्कि इसका प्रिव्यू बाकियों को दिखाया जाएगा। हालांकि, लिंक पेस्ट करने के बाद यूजर्स को प्रिव्यू जेनरेट होने तक इंतजार जरूर करना होगा। आप जानते होंगे कि अभी कोई लिंक स्टेटस में शेयर करने पर पूरा लिंक टेक्स्ट की तरह दिखता है, जिसपर टैप करने पर इसका प्रिव्यू दिखाया जाता है।
डबल वेरिफिकेशन कोड
मेसेजिंग अनुभव सुरक्षित बनाने के लिए व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है। यह डबल वेरिफिकेशन कोड एक अतिरिक्त सुरक्षा लेयर शामिल कर देगा और व्हाट्सऐप अकाउंट में लॉगिन के वक्त काम आएगा। अगर आप किसी नए फोन में व्हाट्सऐप लॉगिन करना चाहते हैं, तो आपसे SMS पर भेजे गए OTP के अलावा एक अतिरिक्त वेरिफिकेशन कोड भी मांगा जाएगा। यह कोड पुराने डिवाइस में मिलेगा या फिर यूजर्स खुद ऐप सेटिंग्स में जाकर सेट कर पाएंगे।
अनडू बटन फॉर डिलीटेड मेसेजेस
यूजर गलती से 'डिलीट फॉर एवरीवन' के बजाय 'डिलीट फॉर मी' विकल्प पर टैप कर दे, तो वह मेसेज रिसीवर से डिवाइस से डिलीट करने का मौका गंवा देता है। वहीं, कई बार जरूरी मेसेज गलती से डिलीट हो जाता है। व्हाट्सऐप नए फीचर के साथ इस परेशानी से बचाने वाला है और यूजर्स को मेसेज डिलीट करने के बाद कुछ सेकेंड के लिए 'अनडू' विकल्प दिखाया जाएगा। इसपर टैप करते ही मैसेज दोबारा चैट विंडो में दिखने लगेगा।