Page Loader
वेब और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए मल्टी-डिवाइस अपडेट लाया व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस फीचर को अपडेट मिल रहा है।

वेब और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए मल्टी-डिवाइस अपडेट लाया व्हाट्सऐप

Mar 20, 2022
07:06 pm

क्या है खबर?

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप लंबे वक्त से मल्टी-डिवाइस फीचर पर काम कर रहा है और अब इससे जुड़ा अपडेट टेस्ट किया जा रहा है। कंपनी नए वर्जन में डेस्कटॉप और वेब यूजर्स के लिए बग फिक्स और दूसरे सुधारों के साथ मल्टी-डिवाइस अपडेट दे रही है। व्हाट्सऐप ने बताया है कि जल्द यह अपडेट एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। आप जानते होंगे, मल्टी-डिवाइस फीचर के साथ यूजर्स चार डिवाइसेज को एक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।

रिपोर्ट

मौजूदा फीचर में थी कई सुधारों की जरूरत

व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स को मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया कि यूजर्स कभी भी मल्टी-डिवाइस फीचर के लिए ऑप्ट-इन या ऑप्ट-आउट कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, "नवंबर, 2021 में व्हाट्सऐप ने मल्टी-डिवाइस फीचर के लिए कुछ सुधार रोलआउट किए थे। उदाहरण के लिए, यूजर्स को सिक्योरिटी कोड बदलने के बाद नोटिफिकेशंस नहीं मिलते थे या फिर डिवाइसेज की लिस्ट अपडेट होने पर ऐसा होता था।"

परेशानी

टेस्टिंग से बाहर नहीं निकल पा रहे थे यूजर्स

पिछले साल नवंबर में मिले अपडेट के बाद कुछ यूजर्स बीटा टेस्टिंग से ऑप्ट-आउट नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि मल्टी-डिवाइस फीचर ज्यादा स्टेबल हो गया था। हालांकि, व्हाट्सऐप ने माना कि कुछ फीचर्स की जरूरत यूजर्स को थी, जिनमें लिंक प्रिव्यू जेनरेट करना, ब्रॉडकास्ट लिस्ट्स और अपने फोन नंबर के साथ चैट्स शामिल हैं। कंपनी अब इन फीचर्स पर काम कर रही है, जिन्हें अगले अपडेट्स का हिस्सा बनाया जा सकता है।

रोलआउट

सभी यूजर्स को कब तक मिलेगा अपडेट?

व्हाट्सऐप मल्टी-डिवाइस के साथ लॉगिन की प्रक्रिया को आसान बना रहा है, जिससे ढेरों मेसेज डाउनलोड होते वक्त यूजर्स को लंबा इंतजार ना करना पड़े। कंपनी को उम्मीद है कि मौजूदा अपडेट से जुड़े बदलाव वेब और डेस्कटॉप के बाद इस महीने के आखिर तक iOS ऐप में मिलने लगेंगे। वहीं, एंड्रॉयड डिवाइसेज में व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वालों को इस अपडेट के लिए अप्रैल महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है।

बिजनेस

बिजनेस यूजर्स के लिए ऑर्डर्स लेना आसान

व्हाट्सऐप अपने उन यूजर्स के लिए भी मौजूदा फीचर्स में सुधार कर रहा है, जो बिजनेस अकाउंट्स इस्तेमाल करते हैं। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स जल्द अपने सभी ऑर्डर्स एक जगह देख सकेंगे और मैनेज कर सकेंगे। हालांकि, यह नया फीचर अभी अंडर-डिवेलपमेंट मोड में है और इसकी टेस्टिंग शुरू नहीं की गई है। बता दें, व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप को अकेले गूगल प्ले स्टोर से ही 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।

कवर

बिजनेस यूजर्स को नया कवर फोटो फीचर

पिछली रिपोर्ट में सामने आया है कि जल्द व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स को फेसबुक जैसी कवर फोटो लगाने का विकल्प दिया जाएगा। यह कवर फोटो बिजनेस अकाउंट्स का प्रोफाइल देखने पर व्हाट्सऐप यूजर्स को दिखेगी। हालांकि, इस फीचर का फायदा केवल व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट्स को मिलेगा और स्टैंडर्ड यूजर्स केवल प्रोफाइल फोटो में बदलाव कर सकेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि कवर फोटो फीचर बिजनेस ऐप के बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।