
लॉन्च से पहले ओप्पो रेनो 7A स्मार्टफोन का कलर और डिजाइन लीक, जानें कैसा होगा फोन
क्या है खबर?
ओप्पो अपनी रेनो 7 सीरीज के तहत एक और स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका नाम ओप्पो रेनो 7A होगा। नए लीक्स में फोन की डिजाइन और कलर को लेकर खुलासा हुआ है।
यह फोन फ्रंट में पंच-होल डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा और फोन में दाईं ओर पावर की और बाएं किनारे पर वॉल्यूम अप और डाउन बटन होगा।
बता दें, ओप्पो ने हाल ही में ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है।
डिजाइन
जानें ओप्पो रेनो 7A स्मार्टफोन की डिजाइन
91मोबाइल के सहयोग से टिप्स्टर इवान ब्लास @evleaks की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन के फ्रंट हिस्से पर टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर एक पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है।
फोन के राइट तरफ वॉल्यूम अप और डाउन बटन्स का ऑप्शन है। फोन के लेफ्ट तरफ एक पॉवर बटन दिया गया है।
इस फोन के पिछले हिस्से पर आयतकार आकार में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो एक LED फ्लैश लाइट के साथ आता है।
कलर
दो कलर ऑप्शन में पेश होगा ओप्पो रेनो 7A स्मार्टफोन
रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो रेनो 7A स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। कंपनी की तरफ से फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है।
ओप्पो रेनो 7Aफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इसके अलावा माना जा रहा है कि ओप्पो कंपनी का यह फोन इस महीने के अंत तक मार्केट में जगह बना सकता है।
स्पेसिफिकेशन
ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो K10 5G में कंपनी की तरफ से 6.56 इंच की HD+ (720x1600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है।
फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 810 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा है।
फोन में 5,000mah की बैटरी दी गई है, जिसे 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
कीमत
भारत में ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन की कीमत
ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB इंटरन स्टोरेज वाले मॉ़डल को 17,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- ओशन ब्लू और मिडनाइट ब्लैक शेड्स में लॉन्च किया गया है।
फोन की सेल 15 जून दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। सेल के पहले ही दिन SBI, कोटेक, एक्सिस और बैंक ऑफ बडौ़दा का कार्ड इस्तेमाल करने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में ओप्पो की उपस्थिति तेजी से बढ़ रही है, ब्रांड के पास अब बाजार की हिस्सेदारी का लगभग 11 फीसदी हिस्सा है। टॉप पर शाओमी कंपनी है, जिसके पास बाजार की हिस्सेदारी का 23 फीसदी से ज्यादा का हिस्सा है।