नए मैकबुक प्रो मॉडल्स और एयरपॉड्स 3 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ऐपल ने सोमवार रात हुए अनलीश्ड इवेंट में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिनमें मैकबुक प्रो लैपटॉप्स से लेकर एयरपॉड्स 3 जेन तक शामिल रहे। कंपनी नए मैकबुक प्रो मॉडल्स को बेहतर M1 प्रो और M1 मैक्स प्रोसेसर्स के साथ लेकर आई है और अपडेटेड डिजाइन के अलावा इनमें ज्यादा पोर्ट्स भी दिए गए हैं। इसी इवेंट में कंपनी थर्ड-जेनरेशन एयरपॉड्स भी लेकर आई है, जिनमें एयरपॉड्स प्रो जैसे डिजाइन के साथ ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) दिया गया है।
M1 प्रो और M1 मैक्स चिप्स के साथ दमदार परफॉर्मेंस
ऐपल नए मैकबुक प्रो में M1 प्रो और M1 मैक्स प्रोसेसर्स दे रही है, जिनके साथ दमदार परफॉर्मेंस यूजर्स को मिलेगी। ऐपल का कहना है कि M1 प्रो चिप के साथ मेमोरी इंटरफेस की विद दोगुनी और बैंडविद 200GB/s हो गई है। इसके साथ 5nm आर्किटेक्चर पर आधारित M1 चिप के मुकाबले तीन गुना बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। M1 प्रो में 32GB मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है, जो M1 चिप के मुकाबले दोगुना है।
PC लैपटॉप के मुकाबले सात गुना तेज
ऐपल का नया M1 प्रो चिप 10-कोर CPU के साथ आता है, जिसमें आठ परफॉर्मेंस कोर और दो हाई-एफिसिएंसी कोर दी गई हैं, जो इसे M1 चिप के मुकाबले 70 प्रतिशत तेज बना देती हैं। वहीं, M1 मैक्स में 57 अरब ट्रांजिस्टर्स, 64GB रैम और 32-कोर ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया गया है। ऐपल का दावा है कि नए चिप के साथ पीक परफॉर्मेंस वाले PC लैपटॉप से सात गुना तेज परफॉर्मेंस मिलेगी।
बड़े अपग्रेड्स के साथ आए मैकबुक प्रो मॉडल्स
कंपनी M1 प्रो और M1 मैक्स चिप वाले मैकबुक प्रो लैपटॉप्स लेकर आई है, जिन्हें 14 और 16 इंच स्क्रीन साइज में उतारा गया है। नए मॉडल्स में प्रोमोशन 120Hz लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है, जो नई मिनी LED टेक्नोलॉजी के साथ आता है। HDMI पोर्ट और SD कार्ड स्लॉट के अलावा इनमें मैकसेफ मैग्नेटिक कनेक्टर का सपोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और थंडरबोल्ट 4 USB-C पोर्ट्स दिए गए हैं।
वेब कैमरा के लिए नॉच वाला डिजाइन
ऐपल मैकबुक प्रो में 1080p फेसटाइम कैमरा के लिए आईफोन जैसे नॉच कटआउट वाला डिजाइन लाई है। यह कैमरा बड़े इमेज सेंसर के अलावा 2x लो लाइट परफॉर्मेंस ऑफर करता है। नए मॉडल्स में छह स्पीकर्स दिए गए हैं। टच बार को हटाकर उसकी जगह फंक्शन कीज को शामिल किया गया है और नीचे फोर्स टच ट्रैकपैड मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने मैकOS मॉन्ट्रेरी सॉफ्टवेयर की जानकारी भी दी, जिसका अपडेट यूजर्स को 25 अक्टूबर से मिलना शुरू होगा।
कितनी है नए मैकबुक प्रो मॉडल्स की कीमत?
14 इंच मैकबुक प्रो की शुरुआत कीमत 1,94,900 रुपये रखी गई है, वहीं 16 इंच मॉडल 2,39,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध मॉडल्स को अगले सप्ताह रिलीज किया जाएगा।
थर्ड-जेनरेशन एयरपॉड्स भी हुए लॉन्च
ऐपल ने लंबे इंतजार के बाद थर्ड-जेनरेशन एयरपॉड्स भी लॉन्च कर दिए हैं। डिजाइन लैंग्वेज के मामले में ये हाई-एंड एयरपॉड्स प्रो जैसे हैं लेकिन इनमें रबर इन-इयर टिप नहीं दी गई है। मैगसेफ चार्जर के साथ इन्हें मैग्नेटिक चार्जिंग और स्पेशल ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है। छह घंटे की बैटरी लाइफ के साथ इनमें बेहतर टच कंट्रोल के लिए नया फोर्स सेंसर दिया गया है। ये वियरेबल्स वॉटर रेसिस्टेंट हैं और इनकी कीमत 18,500 रुपये रखी गई है।
नए कलर ऑप्शंस में होमपॉड मिनी
ऐपल के होमपॉड मिनी डिवाइस को कंपनी कई मजेदार कलर ऑप्शंस में लेकर आई है। अब इसे ऑरेंज, यलो और ब्लू कलर्स में भी खरीदा जा सकता है, जबकि पहले यूजर्स को वाइट और डार्क ग्रे कलर ऑप्शंस ही मिलते थे। हॉलीडे सीजन में इनकी टक्कर अमेजन ईको स्मार्ट स्पीकर के साथ होगी। कंपनी ने इवेंट में ऐपल म्यूजिक का 'वॉइस प्लान' भी अनाउंस किया, जिसके लिए 49 रुपये देने होंगे और यह एक महीने के लिए वैलिड होगा।