Page Loader
बैटरी चार्जर में बदल जाएगी आईफोन स्क्रीन, ऐपल ने लिया इनोवेटिव पेटेंट
ऐपल एक बिल्कुल नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है।

बैटरी चार्जर में बदल जाएगी आईफोन स्क्रीन, ऐपल ने लिया इनोवेटिव पेटेंट

Jan 03, 2022
02:32 pm

क्या है खबर?

टेक कंपनी ऐपल लगातार नए इनोवेशंस करती रहती है, जिसे बाद में दूसरे डिवाइसेज का हिस्सा भी बनाया जाता है। एक बार फिर कैलिफोर्निया की कंपनी ने खास पेटेंट लिया है, जिसकी मदद से आईफोन की स्क्रीन को बैटरी चार्जर में बदला जा सकेगा। अभी यूजर्स को मैगसेफ चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से वायरलेस चार्जिंग का विकल्प मिलता है। ढेरों स्मार्टफोन्स रियर पैनल को वायरलेस पैड पर रखकर चार्जिंग का विकल्प देते हैं।

पेटेंट

स्क्रीन को चार्जर में बदलने का फीचर

ऐपल का नया पेटेंट यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO) पोर्टल पर पब्लिश किया गया है। इस पेटेंट के मुताबिक, कंपनी की कोशिश ऐसा फीचर देने की है, जिसके साथ आईफोन की स्क्रीन को बैटरी चार्जर में बदला जा सकेगा। इस तरह ऐपल ऐक्सेसरीज को चार्ज करने के लिए केवल आईफोन पर रखना होगा। हालांकि, यह फंक्शन केवल स्क्रीन के एक हिस्से में ही मिलेगा, जिससे चार्जिंग के दौरान भी दूसरे को इस्तेमाल किया जा सके।

फीचर

केवल एक्सेसरीज चार्ज करने का विकल्प मिलेगा

कंपनी ने 'थ्रू-डिस्प्ले वायरलेस चार्जिंग' टाइटल वाला जो पेटेंट लिया है, उसकी मदद से केवल एक्सेसरीज ही चार्ज की जा सकेंगी। अगर इस पेटेंट को कंपनी आईफोन और आईपैड जैसे प्रोडक्ट्स का हिस्सा बनाती है तो उनकी मदद से यूजर्स इयरफोन्स, स्मार्टवॉच और स्टायलस जैसे एक्सेसरीज चार्ज कर सकेंगे। यह सिस्टम आईफोन बैटरी का इस्तेमाल ही एक्सेसरीज चार्ज करने के लिए करेगा। हालांकि, ऐसा उन्हीं ऐक्सेसरीज के साथ किया जा सकेगा जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती हैं।

फायदा

डिवाइसेज को चार्ज करना हो जाएगा आसान

नया फीचर ऐसे मौकों पर काम आएगा, जब एक्सेसरीज की चार्जिंग खत्म हो जाए या फिर आप घर से बाहर चार्जर लाना भूल गए हों। सैमसंग और कुछ दूसरी कंपनियां अपने डिवाइसेज में ऐसा रिवर्स चार्जिंग फीचर यूजर्स को देती हैं। इस फीचर के साथ डिवाइस के रियर पैनल पर रखकर दूसरा फोन या एक्सेसरीज चार्ज किए जा सकते हैं। ऐपल डिवाइसेज पहली बार ऐसी टेक्नोलॉजी ला सकती हैं, जब डिस्प्ले पर एक्सेसरीज रखकर रिवर्स चार्जिंग की जा सके।

इनोवेशन

आईफोन 15 से सिम कार्ड स्लॉट हटा सकती है ऐपल

सामने आया है कि आईफोन 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स से ऐपल फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट हटा सकती है। यानी कि यूजर्स इन डिवाइसेज में सिम कार्ड नहीं लगा सकेंगे और उन्हें केवल ई-सिम का सपोर्ट दिया जाएगा। ऐपल सबसे पहले आईफोन XR, आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स में ई-सिम सपोर्ट लेकर आई थी। बता दें, ई-सिम टेक्नोलॉजी के साथ फोन में कोई सिम कार्ड लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।

पोर्टलेस फोन

आ सकता है बिना पोर्ट्स वाला आईफोन

डिजाइन के मामले में ऐपल बड़े बदलाव करती रही है और लगातार एक पोर्टलेस आईफोन से जुड़ी अफवाहें सामने आ रही हैं। यानी कि एक ऐसा आईफोन, जिसमें कोई पोर्ट नहीं होगा। यह आईफोन चार्जिंग के लिए मैगसेफ टेक्नोलॉजी, ऑडियो के लिए एयरपॉड्स और कनेक्टिविटी के लिए ई-सिम इस्तेमाल करेगा। कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसपर कुछ नहीं कहा है और इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

ऐपल की आईफोन 14 सीरीज के प्रो मॉडल्स में इस साल पंच-होल डिस्प्ले मिल सकता है। कंपनी पहली बार पंच-होल कैमरा को डिस्प्ले का हिस्सा बनाएगी और आईफोन 14 सीरीज के लिए LG की ओर से डिस्प्ले सप्लाई किए जाएंगे।