ऐपल ने आईफोन 13 से हटाया यह फीचर, यूजर्स कर रहे वापसी की मांग
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने कुछ महीने पहले आईफोन 13 सीरीज लॉन्च की है, जिसे मार्केट से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। नए डिवाइसेज को पिछले आईफोन 12 मॉडल्स की तुलना में बेहतर फीचर्स और अपग्रेड्स दिए गए हैं, लेकिन इनसे एक बड़ा फीचर हटाया गया है। ऐपल आईफोन 13 में डेडिकेटेड नॉइस कैंसिलेशन फीचर नहीं दे रही है, जिसे आईफोन 12 का हिस्सा बनाया गया था। अब आईफोन 13 यूजर्स भी इस फीचर की मांग कर रहे हैं।
नॉइस कैंसिलेशन ना मिलने से नाखुश यूजर्स
9to5Mac के मुताबिक, एक रेडिट यूजर ने आईफोन 13 में नॉइस कैंसिलेशन का विकल्प ना मिलने को लेकर शिकायत की और दूसरे यूजर्स ने भी सहमति जताई है। यूजर्स सोशल मीडिया फोरम पर सवाल कर रहे हैं कि आईफोन 13 मॉडल्स में यह फीचर क्यों नहीं दिया गया। पहले यूजर्स को लगा था कि ऐपल फ्यूचर अपडेट्स के साथ यह फीचर दे सकती है लेकिन आईफोन 13 को मिले लेटेस्ट अपडेट के बावजूद यह फीचर डिवाइस का हिस्सा नहीं बना।
ऐसे काम करता है नॉइस कैंसिलेशन फीचर
आईफोन 12 मॉडल्स में मिलने वाले नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ यूजर्स को कॉलिंग के दौरान बेहतर ऑडियो सुनाई देता है। इस फीचर को ऑन या ऑफ करने का विकल्प आईफोन की एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स में जाने पर मिलता है। पिछले साल अक्टूबर में एक यूजर ने ऐपल कम्युनिटी फोरम में लिखा था कि आईफोन 13 में मिलने वाले माइक्रोफोन्स के साथ यह फीचर दिया जा सकता है। यानी कि फीचर ना मिलना, हार्डवेयर से जुड़ी दिक्कत नहीं है।
मिलता है ऑडियो सेटिंग्स में बदलाव का विकल्प
यूजर्स की शिकायतों के जवाब में ऐपल कम्युनिटी स्पेशलिस्ट ने एक आर्टिकल का लिंक शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि आईफोन की ऑडियो सेटिंग्स में कैसे बदलाव किया जा सकता है। हालांकि, इस डिवाइस में नॉइस कैंसिलेशन फीचर ना मिलने को लेकर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। आईफोन 13 सीरीज लॉन्च होने के बाद इसके डिवाइसेज को कई नए अपडेट्स मिल चुके हैं लेकिन किसी में भी नॉइस कैंसिलेशन फीचर शामिल नहीं किया गया है।
आईफोन 13 यूजर्स को नहीं मिलता मैन्युअल कंट्रोल
नॉइस कैंसिलेशन फीचर ना मिलने की वजह से आईफोन 13 यूजर्स फोन कॉल के दौरान आसपास की नॉइस को मैन्युअली कंट्रोल और कम नहीं कर सकते। हालांकि, यूजर्स को ऐसा विकल्प कंट्रोल सेंटर में दिए गए वॉइस आइसोलेशन नाम के फीचर के साथ मिल जाता है। इस फीचर के साथ यूजर्स आईफोन 13 पर मशीन लर्निंग की मदद से एंबिएंट नॉइस ब्लॉक कर सकते हैं। यूजर्स इसे नॉइस कैंसिलेशन का विकल्प नहीं मानने को तैयार नहीं हैं।
इस साल आएंगे पंच-होल डिस्प्ले वाले आईफोन
आईफोन 14 सीरीज से जुड़े लीक्स भी अभी से आने शुरू हो गए हैं। ऐपल एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने कहा है कि अगले साल लॉन्च होने वाले आईफोन मॉडल्स में नॉच डिजाइन की जगह पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा। मिंग की ओर से किए गए दावे की पुष्टि एक सप्लाई-चेन रिपोर्ट में भी की गई है। ऐपल को अगले साल लॉन्च होने वाली आईफोन 14 सीरीज के लिए LG की ओर से डिस्प्ले सप्लाई किए जाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐपल एक इलेक्ट्रिक कार पर भी लंबे वक्त से काम कर रही है और इससे जुड़े रेंडर्स एक कार लीशिंग कंपनी वनरामा (Vanarama) की ओर से शेयर किए गए हैं। ऐपल इस कार को ऑटोनोमस बनाते हुए स्टीयरिंग व्हील पूरी तरह हटा सकती है।