आईफोन SE 5G से मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट तक, 2022 में ये डिवाइसेज लाएगी ऐपल

साल 2021 खत्म होने जा रहा है और इस साल ऐपल की ओर से किए गए लॉन्च भी खत्म हो गए हैं। नई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अगले साल कंपनी कौन-कौन से डिवाइसेज ला सकती है। इस लिस्ट में नए आईफोन, आईपैड और मैक लाइनअप शामिल हैं, जिनसे जुड़े लीक्स पहले भी सामने आ चुके हैं। 2022 की पहली छमाही में ऐपल नया अफॉर्डेबल आईफोन SE मॉडल ला सकती है, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
ब्लूमबर्ग के मार्क गरमन ने अपने पावर ऑन न्यूजलेटर के लेटेस्ट एडिशन में अगले साल लॉन्च होने को तैयार लगभग उन सभी ऐपल डिवाइसेज को शामिल किया है, जिनसे जुड़े लीक्स सामने आए हैं। इनमें नया आईपैड प्रो डिजाइन, रीडिजाइन्ड मैकबुक एयर, एंट्री लेवल मैकबुक प्रो, नया मैक प्रो, अपडेटेड मैक मिनी और ऐपल सिलिकॉन वाला हाई-एंड i-मैक शामिल है। इसके अलावा गरमन भी अगले साल आईफोन SE का सक्सेसर आने की उम्मीद कर रहे हैं।
ऐपल के 2022 लाइनअप में नए डिजाइन और वायरलेस चार्जिंग वाले आईपैड प्रो से लेकर अपग्रेड्स वाला आईपैड एयर और एक एंट्री लेवल आईपैड शामिल हो सकता है। ऐपल सिलिकॉन वाले अपग्रेडेड हाई-एंड i-मैक के अलावा नया आईफोन SE 5G, एयरपॉड्स प्रो और आईफोन 14 सीरीज के डिवाइसेज भी 2022 में लॉन्च होंगे। अगले साल ही ऐपल की ओर से पहला मिक्स्ड ऑगमेंटेड और वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट भी लॉन्च किया जा सकता है।
साल 2022 में ऐपल की ओर से नए डिजाइन वाला मैकबुक एयर लॉन्च किया जाएगा, जिसे कंपनी ऐपल M2 चिपसेट के साथ लाएगी। नए मैक मिनी के अलावा एक एंट्री लेवल मैकबुक प्रो भी अगले साल लॉन्च हो सकता है। कंपनी की योजना ऐपल सिलिकॉन वाला बेहतर मैक प्रो लाने की भी है। अगले साल ऐपल वॉच SE, अपडेटेड वनीला मॉडल और स्पोर्ट्स फील वाले वियरेबल समेत कई ऐपल वॉच मॉडल्स भी मार्केट में उतारे जाएंगे।
2022 में ऐपल ढेरों नए डिवाइसेज लाने जा रही है और इनमें 5G कनेक्टिविटी वाला अफॉर्डेबल आईफोन भी शामिल है। कंपनी की दो नई फ्लैगशिप सीरीज 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती हैं, जबकि मौजूदा आईफोन SE केवल 4G सपोर्ट के साथ आता है। अगले साल ऐपल इस सस्ते मॉडल को भी 5G सपोर्ट दे सकती है, जिसके बाद सभी नए आईफोन मॉडल्स 5G नेटवर्क से जुड़ने का विकल्प यूजर्स को देंगे।
ऐपल डिवाइसेज इसके क्लोज्ड इकोसिस्टम का हिस्सा हैं, यानी कि इन्हें आपस में अच्छे से कनेक्ट किया जा सकता है लेकिन ओपेन-सोर्स ना होने के चलते, बाकी इनके हिस्से इस्तेमाल नहीं कर सकते। कंपनी ने पिछले साल इंटेल चिप को ऐपल M-सीरीज प्रोसेसर से रिप्लेस कर दिया है और आईफोन मॉडल्स पहले ही कंपनी के बायोनिक चिपसेट के साथ आते हैं। इस तरह कंपनी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से जुड़ा प्रीमियम अनुभव पूरी तरह अपने नियंत्रण में रखती है।