
शाओमी स्मार्टर लिविंग 2022 इवेंट में ये प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च, नोटबुक से लेकर बैंड तक शामिल
क्या है खबर?
चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने अपने अगले बड़े इवेंट की घोषणा कर दी है, जिसमें ढेरों इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे।
कंपनी का शाओमी स्मार्टर लिविंग 2022 इवेंट 26 अगस्त को होने जा रहा है और दोपहर 12 बजे शुरू होगा।
शाओमी इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर रघु रेड्डी ने इसमें लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स से जुड़े संकेत दिए हैं।
नए प्रोडक्ट्स को महीने के आखिर तक भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा।
इवेंट
एकसाथ कई प्रोडक्ट्स मार्केट में आएंगे
शाओमी इंडिया चीफ बिजनेस ऑफिसर ने मीडिया इंटरव्यू में बताया है कि इस इवेंट में कंपनी नया वाई-फाई राउटर, सिक्योरिटी कैमरा, Mi नोटबुक और Mi बैंड 6 लॉन्च करने वाली है।
यानी कि कंपनी अलग-अलग कैटेगरी के डिवाइसेज एक इवेंट में शोकेस करेगी।
भारत में शाओमी के इकोसिस्टम में पहले ही स्मार्टफोन्स और स्मार्ट टीवी के अलावा कई होम अप्लायंसेज और स्मार्ट प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
स्मार्टफोन सेगमेंट में शाओमी पहले ही सबसे ज्यादा मार्केट शेयर के साथ नंबर-1 है।
नोटबुक
नई Mi नोटबुक में मिलेंगे कई अपग्रेड्स
शाओमी अपनी नई Mi नोटबुक को नए फीचर्स और कई अपग्रेड्स के साथ ला सकती है।
मौजूदा Mi नोटबुक लाइनअप में इंटीग्रेटेड वेब कैमरा और बैकलिट कीबोर्ड नहीं मिलता है, जबकि दूसरे ब्रैंड्स ये दोनों फीचर्स अपने लैपटॉप और नोटबुक्स में देते हैं।
टीजर से पता चला है कि नई Mi नोटबुक में बैकलिट कीबोर्ड मिलेगा।
साथ ही कंपनी इंटीग्रेटेड वेबकैम और फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है, जो विंडोज हेलो ऑथेंटिकेशन के साथ काम करेंगे।
बदलाव
ओरिजनल सीरीज बंद करेगी शाओमी
रघु ने बताया है कि नई नोटबुक लॉन्च के साथ ही पिछले साल मार्केट में उतारी गई ओरिजनल Mi नोटबुक 14 सीरीज को बंद कर दिया जाएगा।
पिछले साल लॉन्च सीरीज में Mi नोटबुक 14, Mi नोटबुक 14 हॉरिजॉन एडिशन, Mi नोटबुक 14 ई-लर्निंग एडिशन नोटबुक्स शामिल हैं।
उन्होंने कहा, "नई Mi नोटबुक सीरीज पिछले साल लॉन्च की गई सीरीज के मुकाबले बड़ा अपग्रेड होगी। आपको कई क्लास-लीडिंग फीचर्स नए मॉडल में देखने को मिलेंगे।"
बैंड
ऐसे होंगे नए फिटनेस बैंड के फीचर्स
शाओमी के नए Mi बैंड 6 में यूजर्स को 1.56 इंच का AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा।
यह स्मार्टबैंड सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक का बैटरी बैकअप दे सकता है और इसमें 30 स्पोर्ट्स मोड दिए जाएंगे।
वियरेबल वॉकिंग, रनिंग और साइकलिंग जैसी ऐक्टिविटीज ट्रैक कर सकता है।
इसमें ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट-रेट मॉनीटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
Mi बैंड 6 को भी कंपनी बजट सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है।
जानकारी
लाइव देख पाएंगे शाओमी इवेंट
शाओमी का स्मार्ट लिविंग 2022 इवेंट कंपनी के सभी सोशल मीडिया चैनल्स और यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकेगा। आप चाहें तो इवेंट शुरू होने से पहले शाओमी इंडिया के यूट्यूब चैनल पर जाकर इसका रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।