इसी महीने ऐपल का अगला बड़ा इवेंट; क्या खास लेकर आएगी प्रीमियम टेक कंपनी?

टेक कंपनी ऐपल ने पिछले महीने अपनी लेटेस्ट आईफोन 13 सीरीज, आईपैड मिनी और ऐपल वॉच सीरीज लॉन्च की है। कंपनी का अगला बड़ा इवेंट इसी महीने होने वाला है और अक्टूबर इवेंट के लिए कंपनी ने कई बड़े लॉन्च बचाकर रखे हैं। अक्टूबर में होने वाले हार्डवेयर लॉन्च इवेंट में ऐपल नए मैक लाइनअप को M1-पावर्ड मैकबुक प्रो के साथ ला सकती है। इवेंट में एयरपॉड्स 3 और ऑल-न्यू मैक मिनी लॉन्च की उम्मीद भी की जा रही है।
ऐपल के पिछले पैटर्न को देखें तो कंपनी हर साल चार बड़े इवेंट करती है। पहले स्प्रिंग इवेंट के बाद गर्मी में डिवेलपर कॉन्फ्रेंस और दूसरी छमाही में दो हार्डवेयर लॉन्च इवेंट होते हैं। सितंबर इवेंट में कंपनी नए आईफोन मॉडल्स लेकर आती है, वहीं अक्टूबर के आखिर या फिर नवंबर की शुरुआत में होने वाले इवेंट में दूसरे बड़े हार्डवेयर लॉन्च किए जाते हैं। यानी कि इस छमाही में ऐपल का दूसरा बड़ा इवेंट जल्द होने वाला है।
अक्टूबर इवेंट्स में ऐपल की ओर से नए मैक्स हर साल देखने को मिलते हैं। ऐपल की योजना नए M1X प्रोसेसर वाला रीवैम्प्ड मैकबुक प्रो लाइनअप लॉन्च करने की है। लीक्स की मानें तो कंपनी नए मॉडल्स 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज में ला सकती है और इनमें मिनी LED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मिल सकती है, जो 12.9 इंच आईपैड प्रो में मिलती है। फ्लैट-एज डिजाइन के साथ नए मैकबुक प्रो मॉडल्स को आईपैड प्रो से मैच किया जाएगा।
नए मैकबुक प्रो मॉडल्स में मिलने वाले M1X प्रोसेसर और एडिशनल GPU कोर के साथ दमदार ग्राफिक्स और परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। इसके अलावा डिवाइसेज में मैगसेफ चार्जर की वापसी, एक HDMI पोर्ट और एक SD कार्ड स्लॉट भी मिल सकता है। ऐपल एनालिस्ट मिंग ची कुओ भी कह चुके हैं कि 14 इंच और 16 इंच मैकबुक प्रो 2021 की आखिरी तिमाही में मार्केट में आ सकते हैं। इनका फोकस क्रिएटिव प्रोफेशनल्स, वीडियो एडिटर्स और म्यूजीशियन्स पर होगा।
पिछले साल ऐपल नया मैक मिनी M1 प्रोसेसर के साथ लेकर आई थी, जो डिजाइन के मामले में पुराने डिवाइस जैसा ही था। टेक कंपनी पहली बार हाई-एंड मैक मिनी ला सकती है और इसे लाइफस्टाइल कंप्यूटर की तरह प्रोजेक्ट करेगी। नए हाई-एंड मॉडल के साथ कंपनी की कोशिश मार्केट में उपलब्ध इंटेल पावर्ड मॉडल्स को रिप्लेस करने की होगी। M1X-पावर्ड मैक मिनी में ज्यादा थंडरबोल्ट पोर्ट्स, 'प्लेक्सिग्लास-लाइक टॉप', मैगसेफ पावर कनेक्टर और मैग्नेटिक चार्जिंग कनेक्टर दिया जा सकता है।
ऐपल इस इवेंट में लोकप्रिय ऑडियो डिवाइस एयरपॉड्स के सक्सेसर के तौर पर ऐपल एयरपॉड्स 3 लॉन्च कर सकती है। नए एय़रपॉड्स को कंपनी एयरपॉड्स प्रो जैसे डिजाइन के साथ ला सकती है। नेक्स्ट जेनरेशन एयरपॉड्स में वायरलेस चार्जिंग केस भी देखने को मिल सकता है और सेकेंड जेनरेशन एयरपॉड्स के मुकाबले इनमें 20 प्रतिशत बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। साउंड क्वॉलिटी की बात करें तो एयरपॉड्स 3 से बेहतर बास और लो एंड्स ऑडियो आउटपुट मिल सकता है।
अक्टूबर इवेंट में ही ऐपल की ओर से मैकOS के लेटेस्ट वर्जन मॉन्ट्रेरी की रिलीज डेट भी बताई जाएगी। कंपनी ने इसके फीचर्स जून में हुए एनुअल WWDC इवेंट में शोकेस किए थे और इसमें ढेरों बदलाव देखने को मिलेंगे। नए सॉफ्टवेयर के साथ मैक यूजर्स का अनुभव और परफॉर्मेंस बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, इस साल कंपनी नया मैकबुक एयर मॉडल लेकर नहीं आएगी और उसे मौजूद M1 मॉडल से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।