
ट्विटर लेकर आई 'क्रिएटर डैशबोर्ड' टूल्स, कमाई में करेंगे क्रिएटर्स की मदद
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर्स को पिछले कुछ साल में कमाई के कई विकल्प दिए गए हैं।
इन फीचर्स की मदद से क्रिएटर्स अपने ट्वीट्स और दूसरे एक्सक्लूसिव कंटेंट के बदले फॉलोअर्स से पैसे ले सकते हैं।
कमाई से जुड़े विकल्पों का इस्तेमाल आसान बनाने के लिए अब 'क्रिएटर डैशबोर्ड' टूल्स को ट्विटर का हिस्सा बनाया गया है।
इन टूल्स के साथ क्रिएटर्स एनालाइज कर पाएंगे कि उनका कंटेंट कैसा परफॉर्म कर रहा है।
फीचर
कंपनी ने दी नए टूल्स की जानकारी
कंपनी के मुताबिक, नए टूल्स के साथ क्रिएटर्स देख सकेंगे कि वे ट्विटर पर कैसे पैसे कमा सकते हैं और मॉनिटाइजेशन फीचर्स के साथ कितने पैसे कमा रहे हैं।
एकसाथ अपनी प्रोग्रेस ट्रैक करने का यह आसान तरीका होगा।
ट्विटर ने कहा, "क्रिएटर डैशबोर्ड के साथ आपको अपनी कमाई देखने और अपने सुपर फॉलो सब्सक्रिप्शंस ट्रैक करने का विकल्प मिलेगा, जिसकी टेस्टिंग iOS पर कुछ क्रिएटर्स के साथ की जा रही है।"
ट्विटर पोस्ट
स्पेसेज अकाउंट से दी जानकारी
if you have Ticketed Spaces, you might have the Creator Dashboard 👀
— Spaces (@TwitterSpaces) March 8, 2022
here you’ll be able to view all past participants ticket sales from your Spaces—all in one place 🤩 testing with some creators on iOS, for now! pic.twitter.com/7WlSuJrUSf
टेस्टिंग
चुनिंदा क्रिएटर्स को ही मिल रहा है फीचर
नया क्रिएटर डैशबोर्ड फीचर अभी केवल अमेरिका में टेस्ट किया जा रहा है और चुनिंदा iOS क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है।
इसका फायदा उन क्रिएटर्स को मिल रहा है, जिनके 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
इन क्रिएटर्स को टिकटेड स्पेसेज और सुपर फॉलोज मॉनिटाइजेशन सेवाओं में हिस्सा लेना जरूरी है।
कंपनी ने बताया है कि अपडेट मिलने के बाद यह डैशबोर्ड ट्विटर ऐप के 'मॉनिटाइजेशन' टैब में जाकर ऐक्सेस किया जा सकता है।
टिप
पसंदीदा क्रिएटर को टिप दे सकते हैं फॉलोअर्स
ट्विटर पर अगर आपको किसी अकाउंट से किए गए ट्वीट्स पसंद हैं तो अब आप उसे टिप दे सकते हैं।
कंपनी बीते दिनों एक नया फीचर टिप जार लेकर आई है, जिसके साथ अकाउंट होल्डर्स को कमाई का विकल्प मिलेगा।
टिप जार फीचर सभी यूजर्स को नहीं दिया गया है और केवल चुनिंदा क्रिएटर्स, पत्रकारों, एक्सपर्ट्स और नॉन-प्रॉफिस से जुड़े अकाउंट्स पर मिल रहा है।
फीचर केवल उन यूजर्स को मिल रहा है, जो अंग्रेजी में ट्विटर इस्तेमाल करते हैं।
क्रिप्टो
क्रिप्टोकरेंसी में भी कर सकते हैं कमाई
जो लोकप्रिय क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स से टिप लेने के लिए 'टिप जार' फीचर इस्तेमाल करते हैं, वे क्रिप्टोकरेंसी में भी टिप ले सकते हैं।
क्रिएटर्स को उनके प्रोफाइल में बिटकॉइन और ईथरम एड्रेस शामिल करने का विकल्प मिलता है, जिससे उन्हें क्रिप्टो टोकन भेजे जा सकें।
इसी तरह 'सुपर फॉलोज' फीचर के साथ एक्सक्लूसिव कंटेंट के बदले क्रिएटर्स सब्सक्रिप्शन फीस ले सकते हैं।
भारत में कंपनी ने पेटीएम से पार्टनरशिप में भी कमाई से जुड़े फीचर्स दिए हैं।
पॉडकास्ट
ऐप में अलग पॉडकास्ट टैब की टेस्टिंग
ट्विटर का लाइव ऑडियो प्रोडक्ट स्पेसेज पिछले दो साल में तेजी से लोकप्रिय हुआ है और कंपनी नए ऑडियो फीचर्स पर भी काम कर रही है।
जल्द ट्विटर पर पॉडकास्ट सुनना यूजर्स के लिए आसान हो जाएगा और इसके लिए मोबाइल ऐप्स में अलग टैब दिया जाएगा।
सामने आए स्क्रीनशॉट में ऐप के बॉटम बार मेन्यू में एक माइक्रोफोन आइकन दिख रहा है, जिसपर टैप करने वाले यूजर्स को 'पॉडकास्ट्स' पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ट्विटर का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।