कॉल ऑफ ड्यूटी वॉरजोन जल्द मोबाइल के लिए होगा लॉन्च, न्यू स्टेट को मिलेगी टक्कर
कॉल ऑफ ड्यूटी वॉरजोन गेम कंसोल्स और PC गेमिंग की दुनिया में बेहद लोकप्रिय है। इस गेम के डिवेलपर ऐक्टिविजन ने बताया है कि वे इस टाइटल का एक मोबाइल वर्जन लाने पर भी काम कर रहे हैं। नया मोबाइल गेम आने की जानकारी ऐक्टिविजन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है। माना जा रहा है कि ऐक्टिविजन का नया बैटल रॉयल गेम, पिछले साल लॉन्च PUBG न्यू स्टेट को टक्कर दे सकता है।
नए गेम के लिए हायरिंग कर रही है कंपनी
ऐक्टिविजन का ट्वीट नए गेम की घोषणा के बजाय इसके लिए टैलेंट हायर करने से जुड़ा है। कंपनी ने ट्वीट में लिखा, 'हम मोबाइल के लिए कॉल ऑफ ड्यूटी वॉरजोन तैयार कर रहे हैं! डिवेलपमेंट और पब्लिशिंग टीम्स का हिस्सा बनने के लिए आज ही अप्लाई करें!' ऐक्टिविजन ने घोषणा की है कि नए गेम के साथ प्लेयर्स को 'AAA मोबाइल अनुभव' मिलेगा। यानी कि यह गेम PUBG न्यू स्टेट, BGMI और कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल को सीधी टक्कर देगा।
बड़े स्तर पर मिलेगा बैटल रॉयल अनुभव
गेम डिवेलपर ने बताया है कि कंपनी 'बड़े स्तर पर बैटल रॉयल अनुभव' देना चाहती है, जिसे खास तौर से मोबाइल डिवाइसेज के लिए तैयार किया जाएगा। इसका मतलब नया गेम क्रॉस-जेन गेमप्ले सपोर्ट नहीं करेगा और मोबाइल डिवाइसेज के लिए एक्सक्लूसिव होगा। ऐक्टिविजन ने कहा, "हम गेम डिवेलपमेंट से जुड़े सभी तरह के स्किल्ड ऑपरेटर्स की तलाश कर रहे हैं। इस बैटल रॉयल अनुभव को खास तौर से मोबाइल के लिए डिजाइन किया जाएगा।"
मौजूदा कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल से ऐसे अलग होगा गेम
इन-गेम अनुभव की बात करें तो अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। हालांकि, नया गेम मौजूदा COD मोबाइल के मुकाबले अलग होना चाहिए। नया कॉल ऑफ ड्यूटी वॉरजोन ऐक्टिविजन की ओनरशिप वाला स्टूडिया तैयार करेगा, जबकि मौजूदा गेम टेंसेंट से जुड़े चाइनीज डिवेलपर टिमी स्टूडियो ग्रुप ने डिजाइन किया है। कंपनी ढेरों इंटरनल स्टूडियोज से हायरिंग कर रही है, जिनमें सॉलिड स्टेट स्टूडियोज, बीनॉक्स और डिजिटल लीजेंड्स जैसे नाम शामिल हैं।
कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल गेम को मिला अपडेट
कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल सीजन 2 के लिए टास्क फोर्स 141 पिछले महीने रोलआउट किया गया है। ऐक्टिविजन के फ्री-टू-प्ले शूटर गेम को इस अपडेट के साथ नया मैप, नए हथियार और थीम्ड इवेंट्स दिए गए हैं। कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल में नया हार्डहैट मैप भी शामिल किया गया है, जो सबसे पहले मॉडर्न वारफेयर 3 में दिखा था। गेम में फेस्टिवल ऑफ कलर्स एंड कार्निवल नाम से दो नए बंडल्स भी शामिल किए गए हैं।
गेम में होली मना सकेंगे प्लेयर्स
कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल बैटल रॉयल गेम स्पेशल बंडल के साथ होली का त्योहार भी सेलिब्रेट करेगा। फेस्टिवल ऑफ कलर्स बंडल के साथ AK117 के थीम्ड वेपन ब्लूप्रिंट्स और स्काउट 2 ऑपरेटर स्किन के साथ होली की थीम वाला विंगसूट, नाइफ, स्टिकर, कॉलिंग कार्ड और स्प्रे मिलेंगे। इसके अलावा कार्निवल नाम के दूसरे बंडल के साथ आउटराइडर स्किन्स, ASM10 और अवतार मिलेंगे। कार्निवल बंडल स्टिकर, चार्म और कॉलिंग कार्ड भी लेकर आएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत सरकार ने हाल ही में फ्री फायर गेम पर बैन लगाया है, जिसके बाद कॉल ऑफ ड्यूटी का यूजरबेस बढ़ सकता है।साल 2020 में PUBG मोबाइल पर बैन लगने के बाद फ्री फायर के अलावा यह गेम भी तेजी से लोकप्रिय हुआ था।