
ट्विटर टेस्ट कर रही है 'आल्ट बैज' और 'एक्सपोज्ड इमेज डिस्क्रिप्शंस' फीचर, ऐसे करेंगे काम
क्या है खबर?
ट्विटर अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाने और इसका इस्तेमाल आसान बनाने के लिए नए फीचर्स पर काम कर रही है।
अब कंपनी जो दो नए फीचर्स टेस्ट कर रही है, उनके नाम 'आल्ट बैज' और 'एक्सपोज्ड इमेज डिस्क्रिप्शंस' रखे गए हैं।
इन फीचर्स के साथ यूजर्स को इमेज पर नया आइकन दिखाया जाएगा और बताया जाएगा कि किसी इमेज को पोस्ट करने वाले ने उसके बारे में क्या बताया है।
घोषणा
कंपनी ने दी फीचर्स की जानकारी
ट्विटर ने नए फीचर्स के बारे में लिखा, "हमें इस बारे में प्रतिक्रिया मिली है कि ट्विटर पर इमेज डिस्क्रिप्शन (या आल्ट टेक्स्ट) अनुभव कैसे बेहतर किया जा सकता है। हम दो फीचर्स तीन प्रतिशत ट्विटर यूजर्स के लिए एंड्रॉयड, iOS और वेब पर लॉन्च कर रहे हैं, जो पब्लिक आल्ट बैज और एक्सपोज्ड इमेज डिस्क्रिप्शंस हैं।"
ट्विटर ये नए फीचर्स प्लेटफॉर्म के लिए अलग से एक्सेसिबिलिटी टीम हायर करने के बाद लाई है।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर थ्रेड में मिली जानकारी
We've gotten a lot of feedback about how to improve the image description (or alt text) experience on Twitter. Today, we're launching 2 features to 3% of Twitter across Android, iOS, and Web: the public ALT badge and exposed image descriptions. 🧵 (1 of 6) pic.twitter.com/HCYzIYEdal
— Twitter Accessibility (@TwitterA11y) March 9, 2022
फीचर
ऐसे काम करेंगे नए ट्विटर फीचर्स
आल्ट बैज फीचर के साथ रीडर्स को पता चलेगा कि किसी इमेज में डिस्क्रिप्शन शामिल किया गया है या नहीं।
ट्विटर के मुताबिक, "इमेज डिस्क्रिप्शंस या 'आल्ट टेक्स्ट' का फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जिनकी देखने की क्षमता प्रभावित है, जो असिस्टिव टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करते हैं, लो-बैंडविद एरिया में रहते हैं या फिर ज्यादा कॉन्टेक्स्ट चाहते हैं।"
यूजर्स को तेज इंटरनेट कनेक्शन ना होने पर भी इमेज के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी।
टेस्टिंग
करीब एक महीने तक शुरुआती टेस्टिंग
सोशल मीडिया कंपनी ने बताया है कि नए फीचर्स को करीब एक महीने तक टेस्ट का जाएगा।
इसके बाद कंपनी टेस्टिंग का हिस्सा बने यूजर्स से फीडबैक लेगी, इन फीचर्स में मौजूद बग्स पर काम करेगी और अप्रैल की शुरुआत के साथ इनके ग्लोबल रोलआउट की शुरुआत की जाएगी।
नए फीचर्स बाकियों से पहले आजमाने के लिए स्मार्टफोन्स में ट्विटर ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखने की सलाह यूजर्स को दी जाती है।
डिस्क्रिप्शन
इमेज में ऐसे शामिल कर पाएंगे डिस्क्रिप्शन
किसी इमेज के बारे में डिस्क्रिप्शन लिखने के लिए यूजर्स को उसे अपलोड करते वक्त दिखाए गए 'ऐड डिस्क्रिप्शन' विकल्प पर टैप करना होगा।
इसी तरह किसी इमेज के आल्ट टेक्स्ट को देखने के लिए 'आल्ट' बैज पर टैप करना होगा और इमेज डिस्क्रिप्शन दिखने लगेगा।
इसे बंद करने के लिए डिस्क्रिप्शन बॉक्स के बाहर क्लिक करना होगा या फिर एस्केप की प्रेस करनी होगी।
जिन यूजर्स को नया फीचर मिल रहा है, उन्हें इमेज पर 'ALT' लिखा दिखेगा।
डैशबोर्ड
कमाई मॉनीटर करने के लिए क्रिएटर डैशबोर्ड
ट्विटर यूजर्स को पिछले कुछ साल में कमाई के कई विकल्प दिए गए हैं।
इन फीचर्स की मदद से क्रिएटर्स अपने ट्वीट्स और दूसरे एक्सक्लूसिव कंटेंट के बदले फॉलोअर्स से पैसे ले सकते हैं।
कमाई से जुड़े विकल्पों का इस्तेमाल आसान बनाने के लिए अब 'क्रिएटर डैशबोर्ड' टूल्स को ट्विटर का हिस्सा बनाया गया है।
इन टूल्स के साथ क्रिएटर्स एनालाइज कर पाएंगे कि उनका कंटेंट कैसा परफॉर्म कर रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ट्विटर का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।