
फ्री हों सभी USSD मेसेजेस, डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए TRAI की सलाह
क्या है खबर?
टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से सभी टेलिकॉम कंपनियों को सुझाव दिया गया है कि मोबाइल कस्टमर्स के लिए सभी USSD मेसेजेस फ्री कर देने चाहिए।
अभी इन अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा (USSD) मेसेजेस के लिए यूजर्स को कम से कम 50 पैसे देने होते हैं।
TRAI का मानना है कि इन मेसेजेस के लिए यूजर्स से कोई फीस नहीं ली जानी चाहिए और ऐसा कर भारत में डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा दिया जा सकेगा।
फीचर
बिना इंटरनेट के मिलता है डिजिटल पेमेंट का विकल्प
USSD मेसेजिंग सर्विस के साथ फीचर फोन या स्मार्टफोन यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी शॉर्टकोड की मदद से डिजिटल पेमेंट्स कर सकते हैं।
हालांकि, अभी ऐसे पेमेंट करने के लिए टेलिकॉम ऑपरेटर्स को भी भुगतान करना होता है।
इसके अलावा USSD मेसेजेस की मदद से यूजर्स को रीचार्ज करने का विकल्प मिलता है और वे अपना बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।
ये मेसेजेस मोबाइल स्क्रीन पर दिखते हैं और दूसरे SMSes की तरह इनबॉक्स में सेव नहीं होते।
सुझाव
USSD सेशन के लिए टैरिफ हटाने की मांग
टेलिकॉम रेग्युलेटर ने कहा है कि प्रति मोबाइल बैंकिंग USSD सेशन के लिए अभी सब्सक्राइबर्स से लिया जाने वाला टैरिफ कई सर्विस प्रोवाइडर्स की ओर से एक मिनट आउटगोइंग वॉइस कॉल या फिर एक आउटगोइंग SMS से भी ज्यादा है।
TRAI ने बताया कि ऑपरेटर्स के लिए टेलिकम्युनिकेशन टैरिफ (61वें संशोधन) ऑर्डर के साथ इसे एक रुपये से घटाकर 50 पैसे कर दिया गया था और अब इसे खत्म कर दिया जाना चाहिए।
जरूरत
डिजिटल पेमेंट्स को मिलेगा बढ़ावा
TRAI का कहना है कि USSD कोड की मदद से यूजर्स को डिजिटल पेमेंट का विकल्प मिलता है और इसे पूरी तरह फ्री करने के लिए USSD मेसेज फ्री ऑफ चार्ज होने चाहिए।
रेग्युलेटर ने कहा, "हमारी कोशिश USSD आधारित मोबाइल बैकिंग पर आने वाले खर्च को 'शून्य' करने की है, जबकि दूसरे USSD आइटम्स पहले की तरह ही काम करते रहेंगे।"
TRAI ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और दूसरे स्टेकहोल्ड़र्स से इस बदलाव को लेकर सुझाव मांगे हैं।
तरीका
मिलता है UPI पेमेंट्स का आसान विकल्प
डिवाइस में इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने की स्थिति में *99# USSD कोड की मदद लेते हुए भुगतान किया जा सकता है।
ध्यान रहे कि आप फोन के डायलर में जाकर जिन नंबर से यह कोड डायल कर रहे हों, आपका बैंक अकाउंट भी उसी से लिंक होना चाहिए।
इस तरह अगर आपके डिवाइस में मोबाइल डाटा खत्म हो गया है या फिर आप फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं, तो फोन के डायलर में जाकर UPI पेमेंट्स किए जा सकेंगे।
स्टेप्स
इंटरनेट ना हो तो ये स्टेप्स फॉलो करें
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या फीचर फोन में डायलर ऐप ओपेन करें।
इसमें *99# USSD कोड डायल करें और कॉल पर टैप करें।
अब आपके फोन में एक पॉप-अप मेन्यू दिखेगा, जिसमें कई विकल्प दिखाए जाएंगे।
यहां से आप अकाउंट बैलेंस चेक करने, प्रोफाइल से जुड़ी डीटेल्स देखने, ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट रिक्वेस्ट करने और UPI पिन मैनेज करने जैसे काम कर सकेंगे।
पैसे भेजने के लिए आपको इनमें से 'सेंड मनी' विकल्प चुनना होगा।