मध्य प्रदेश: सास ने छीना मोबाइल, बहू ने दो बेटियों को कुएं में फेंककर की आत्महत्या
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के छतरपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वहां एक महिला ने महज मोबाइल फोन के लिए अपनी दो बेटियों को कुएं में फेंक दिया और बाद में खुद ने भी कुएं में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।
हालांकि, बड़ी बेटी के इंटों में फंसने के कारण उसकी जान बच गई, लेकिन छोटी बेटी और महिला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिए।
प्रकरण
सास ने छीन लिया था मोबाइल फोन
छतरपुर के पुलिस उपमंडल अधिकारी (SDOP) शशांक जैन ने बताया कि घटना सटई थाना क्षेत्र के पारवा गांव की है।
शनिवार को गांव निवासी रानी यादव (33) अपने पति कन्हैया यादव का मोबाइल चला रही थी। उस दौरान उसका किसी बात को लेकर सास से विवाद हो गया।
इसके बाद सास ने रानी से मोबाइल फोन छीनकर अपने पास रख लिया। इससे रानी काफी नाराज हो गई और उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया।
घटना
महिला ने खेत से लौटते समय दिया घटना को अंजाम
SDOP जैन ने बताया कि रानी रविवार को अपनी 10 महीने की और चार वर्षीय बेटी को लेकर खेत पर जानवरों को चारा-पानी डालने गई थी। वापस लौटते समय उसने अपनी दोनों बेटियों को पास स्थित कुएं में फेंक दिया।
इसके बाद खुद भी कुएं में ही फंदे से झूल गई। इससे रानी और छोटी बेटी की तो मौके पर मौत हो गई, लेकिन बड़ी बेटी के कपड़े इंटों में फंस गए। इससे वह पानी में गिरने से बच गई।
बचाव
बड़ी बेटी के चिल्लाने पर हुआ घटना का खुलासा
SDOP जैन ने बताया कि बड़ी बेटी के कुएं में रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो हादसे का खुलासा हुआ। लोगों ने बड़ी बेटी को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद फंदे से झूली रानी और उसकी छोटी बेटी के शव को बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि बड़ी बेटी के शरीर पर कई चोटें आई है और उसका उपचार जारी है। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर घटना की जानकारी दी।
कार्रवाई
पुलिस ने मर्ग में दर्ज किया मामला
SDOP जैन ने बताया कि पुलिस ने मामले में मर्ग (हादसे में मौत) का मामला दर्ज किया है। इसके अलावा दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिए।
उन्होंने बताया कि पुलिस अन्य कारणों की भी जांच कर रही है। कुछ स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल फोन को लेकर रानी और उसकी सास में आए दिन झगड़ा होता रहता था। शनिवार को भी झगड़े के बाद उसकी सास ने फोन छीनकर अपने पास रख लिया था।