Page Loader
वर्ल्ड वाइड वेब का सोर्स कोड खरीद सकते हैं आप, ऑनलाइन लगने वाली है बोली

वर्ल्ड वाइड वेब का सोर्स कोड खरीद सकते हैं आप, ऑनलाइन लगने वाली है बोली

Jun 15, 2021
08:33 pm

क्या है खबर?

इंटरनेट की दुनिया से जुड़े 'वर्ल्ड वाइड वेब' (www) का सोर्स कोड अब एक नॉन-फंजिबल टोकेन बन चुका है और इसे कोई भी खरीद सकता है। वर्ल्ड वाइड वेब की नींव रखने वाले ओरिजनल सोर्स कोड को ऑनलाइन ऑक्शन के लिए उतारा गया है और इसके लिए बोली लगने जा रही है। सॉथबाय में ऑक्शन का हिस्सा बने इस नॉन-फंजिबल टोकेन (NFT) में सोर्स कोड की 9,555 लाइनें हो, जिन्हें ब्रिटिश कंप्यूटर साइंटिस्ट टिम बर्नर्स-ली ने लिखा था।

वजह

इसलिए कोड को दी NFT की शक्ल

बर्नर्स-ली ने एक बयान में अपने कोड को NFT में बदलने की वजह बताई। उन्होंने कहा, "एक NFT क्यों? क्योंकि यह करना सही लगा। जब आप एक कंप्यूटर साइंटिस्ट हों और आपने कोड लिखा हो और वह कई साल से मौजूद हो।" टिम ने कहा, "एक पूरी तरह डिजिटल आर्टिफैक्ट पर अपना ऑटोग्राफ डिजिटली साइन करना सही लगता है।" बिक्री के लिए उपलब्ध NFT कोड की ऑथेंटिसिटी और यूनीक ओनरशिप भी साबित करेगा।

NFT

डिजिटल आर्ट बेचने का तरीका बने NFTs

नॉन-फंजिबल टोकेन्स की मदद से अब डिजिटल-बॉर्न आर्ट को बेचा जाना संभव हो सका है और साबित किया जा सकता है कि ऑफर की जा रहीं फाइल्स ओरिजनल हैं। डिजिटली साइन्ड ईथरम ब्लॉकचेन NFTs डिजिटल फाइल्स की यूनीकनेस को भी साबित करती हैं। इसके साथ ओनर्स को डिजिटल फाइल्स की ओनरशिप मिल जाती है और वे उस वर्क के इकलौते मालिक होते हैं। NFT के तौर पर बिक रहे आर्टवर्क के बदले लोग करोड़ों रुपये तक खर्च कर रहे हैं।

पैकेज

मिलेगा सोर्स कोड का ओरिजनल आर्काइव

वर्ल्ड वाइड वेब सोर्स कोड के NFT के साथ ओनर को एक ओरिजनल आर्काइव और 1990 और 1991 के बीच लिखे गए कोड वाली फाइल टाइम स्टैंप के साथ मिलेगी। सोर्स कोड के कंटेंट्स में बर्नर्स-ली की ओर से खोजी गई तीन भाषाएं और प्रोटोकॉल्स शामिल हैं। इस कोड में HTML (हायपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज), HTTP (हायपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल) और URIs (यूनीफॉर्म रिसोर्स आइडेंटिफायर्स) शामिल हैं। बता दें, पूरे पैकेज में एक लेटर और एनिमेटेड वीडियो भी शामिल है।

लेटर

बर्नर्स-ली का लेटर और एनिमेटेड वीडियो

सबसे बड़ी बोली लगाने वाले को बर्नर्स-ली की ओर से लिखा 'कोड की रिफ्लेक्टिंग और इसे तैयार करने की प्रक्रिया' से जुड़ा एक लेटर भी मिलेगा। साथ ही कोड लिखे जाने का एक एनिमेटेड विजुअलाइजेशन भी इस NFT का हिस्सा है, जो करीब 30 मिनट 25 सेकेंड का है। फाइल के साथ मिल रहे लेटर में बर्नर्स-ली ने कहा है कि वेब के मौजूदा फॉर्म में कोड की चुनिंदा लाइन्स देखना मजेदार है और वेब पहले से काफी बदला है।

जानकारी

कब शुरू होगी ऑनलाइन ऑक्शन?

वर्ल्ड वाइड वेब सोर्स कोड के नॉन फंजिबल टोकेन के लिए ऑक्शन 23 जून, 2021 को शुरू होगी और 30 जून, 2021 को रात 11 बजकर 31 मिनट (भारतीय समय) तक चलेगी। इसके लिए बोली लगाने की शुरुआती कीमत 1,000 डॉलर रखी गई है।