Page Loader
अमेजन और रेडिट समेत कई बड़ी वेबसाइट्स डाउन, तकनीकी खामी को माना जा रहा वजह

अमेजन और रेडिट समेत कई बड़ी वेबसाइट्स डाउन, तकनीकी खामी को माना जा रहा वजह

Jun 08, 2021
04:48 pm

क्या है खबर?

दुनियाभर में यूजर्स को आज दोपहर कई बड़ी वेबसाइट्स खोलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। अमेजन, रेडिट, द गार्डियन, फाइनेंशियल टाइम्स, द न्यूयॉर्क टाइम्स, CNN आदि कई वेबसाइट्स कुछ समय तक डाउन रही। इसके अलावा ब्रिटिश सरकार की वेबसाइट भी कुछ देर तक डाउन रही। माना जा रहा है कि क्लाउड कंप्यूटिंग प्रोवाइडर फास्टली में तकनीकी खामी के चलते ऐसा हुआ है। फिलहाल कई वेबसाइट्स फिर से पहले की तरह काम करने लगी हैं।

जानकारी

30-45 मिनट तक डाउन रहीं वेबसाइट्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये वेबसाइट्स 30-45 मिनट तक डाउन रही थीं। इनमें से कुछ अब काम करने लगी हैं और इन्हें फिर से एक्सेस किया जा सकता है। कंटेट डिलीवरी नेटवर्क (CDN) में तकनीकी खामी को इस परेशानी की वजह बताया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में इसे अब तक के सबसे बड़े आउटेज में से एक बताया जा रहा है, जहां एक साथ दुनियाभर की 100 से अधिक बड़ी वेबसाइट्स डाउन रही हैं।

जानकारी

कंपनी ने दूर की तकनीकी खामी

जानकारी के लिए बता दें कि फास्टली एक क्लाउड-बेस्ड कंटेट डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस है। जांच शुरू करने के लगभग 45 मिनट बाद कंपनी ने उस तकनीकी खामी की पहचान कर ली और 15 मिनट बाद उस खामी को दूर कर दिया गया। कंपनी ने कहा कि कुछ यूजर्स को शुरुआत में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कंपनी ने सर्विस स्टेटस में लिखा है कि वह इसकी मॉनिटरिंग कर रही है।

जानकारी

यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बताई परेशानी

करीब 21,000 रेडिट यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस परेशानी की शिकायत की। इसी तरह लगभग 2,000 यूजर्स ने अमेजन की साइट में परेशानी बताई। अन्य वेबसाइट्स के यूजर्स को भी इस तकनीकी खामी के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जानकारी

एक साथ ऑनलाइन हुईं सभी वेबसाइट्स

इंटरनेट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर के अनुसार, प्रभावित हुईं सभी वेबसाइट्स एक ही समय पर ऑनलाइन आई थीं। इसका मतलब यह हुआ कि केवल फास्टली की कंटेट डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस का इस्तेमाल कर रही वेबसाइट्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ा था। सैकड़ों की तादाद में यूजर्स ने रेडिट, अमेजन, ट्विच और दूसरी वेबसाइट में हो रही परेशानी डाउनडिटेक्टर पर रिपोर्ट की थी। इस बीच टेक न्यूज प्लेटफॉर्म द वर्ज ने गूगल डॉक्स के जरिये आउटेज की खबर दी।