BSNL पोस्टपेड प्लान्स के साथ अब मिलेंगे स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स, इन पर मिलेगा फायदा
सरकार की ओनरशिप वाली टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने सब्सक्राइबर्स को इरॉस नाउ के स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स अब पोस्टपेड प्लान्स के साथ भी देगी। इरॉस नाउ की ओर से BSNL पोस्टपेड यूजर्स को कई भारतीय भाषाओं में 12,000 से ज्यादा फिल्में, प्रीमियम ओरिजनल्स, म्यूजिक वीडियोज और शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट देखने को मिलेगा। इरॉस नाउ की फ्री ऐप को BSNL यूजर्स एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रीपेड प्लान्स पर पहले ही मिल रहा था फायदा
इरॉस नाउ स्ट्रीमिंग का फायदा BSNL के चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर पहले ही मिल रहा है और अब इसे पोस्टपेड प्लान्स के लिए भी एक्सटेंड किया गया है। इन प्रीपेड प्लान्स में आठ दिन की वैलिडिटी वाला 78 रुपये का प्लान, 24 दिन की वैलिडिटी वाला 98 रुपये का प्लान, 54 दिन की वैलिडिटी वाला 298 रुपये का प्लान, 45 दिन की वैलिडिटी वाला 333 रुपये का प्लान और 60 दिन की वैलिडिटी वाला 444 रुपये का प्लान शामिल है।
60 दिन बढ़ी एनुअल प्लान की वैलिडिटी
BSNL का 2,399 रुपये वाला प्लान भी इरॉस नाउ का ऐक्सेस देता है। कंपनी ने हाल ही में इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिन बढ़ा दी है और 2,399 रुपये में यह 425 दिन के लिए वैलिड है। पहले इस प्लान में 365 दिन के लिए रोज 3GB डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 फ्री SMS मिलते थे, जो अब 425 दिन के लिए मिलेंगे। अब यही बेनिफिट्स यूजर्स को 425 दिन के लिए दिए जाएंगे।
कई पोस्टपेड प्लान्स ऑफर करती है कंपनी
BSNL के पोस्टपेड प्लान्स 199 रुपये से शुरू होते हैं और इनमें अनलिमिटेड डोमेस्टिक कॉल्स के साथ 25GB डाटा मिलता है और 75GB तक डाटा रोलओवर का विकल्प मिलता है। दूसरे 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 70GB डाटा 210GB डाटा रोलओवर सुविधा के साथ मिलता है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड डोमेस्टिक कॉलिंग का फायदा सब्सक्राइबर्स को मिलता है। हालांकि, ये दोनों ही प्लान्स फैमिली कनेक्शंस ऑफर नहीं करते हैं।
इन प्लान्स पर फैमिली कनेक्शन का फायदा
525 रुपये कीमत वाला BSNL पोस्टपेड प्लान 85GB डाटा देता है और इसमें 255GB डाटा रोलओवर का विकल्प मिलता है। इस प्लान में एक फैमिली सिम बिना फ्री डाटा या SMS के मिलता है। वहीं, 798 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान 50GB डाटा देता है और इसमें 150GB डाटा रोलओवर की सुविधा दी जाती है। इस प्लान में दो फैमिली कनेक्शंस अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 50GB डाटा और रोज 100 फ्री SMS के साथ मिलते हैं।
तेजी से बढ़े BSNL ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स
पोस्टपेड के अलावा वायरलाइन ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स के मामले में भी BSNL दूसरी कंपनियों को टक्कर दे रही है और पहले के मुकाबले ज्यादा यूजर्स BSNL की ब्रॉडबैंड सेवा का चुनाव कर रहे हैं। जून, 2021 के बाद केवल एक महीने में BSNL से सबसे ज्यादा (5 लाख+) वायर्ड बॉडबैंड सब्सक्राइबर्स जुड़े। वहीं, रिलायंस जियो से करीब 2.5 लाख, एय़रटेल से एक लाख और वोडाफोन-आइडिया से 11,000 नए ब्रॉडबैंड यूजर्स इस दौरान जुड़े।