एक अरब से ज्यादा बार डाउनलोड हुई टेलीग्राम ऐप, भारत से सबसे ज्यादा यूजर्स
क्या है खबर?
मेसेजिंग ऐप टेलीग्राम दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा बार डाउनलोड की ऐप बन गई है और यह डाटा सेंसर टावर की ओर से शेयर किया गया है।
साल 2013 में लॉन्च हुई यह इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप अब फेसबुक मेसेंजर और व्हाट्सऐप को टक्कर दे रही है।
व्हाट्सऐप को मिले प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट और उससे जुड़े विवाद के चलते इसका यूजरबेस तेजी से बढ़ा है।
टेलीग्राम में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो व्हाट्सऐप या फेसबुक मेसेंजर नहीं ऑफर करते।
रिपोर्ट
इतने ज्यादा डाउनलोड्स वाली आठवीं ऐप बनी
सेंसर टावर ने कहा कि टेलीग्राम ने एक अरब डाउनलोड्स का आंकड़ा 27 अगस्त को पार किया।
टेलीग्राम एक अरब से ज्यादा बार डाउनलोड होने वाली आठवीं ऐप बन गई है और इससे पहले व्हाट्सऐप, मेसेंजर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, स्पॉटिफाइ और नेटफ्लिक्स यह आंकड़ा छू चुके हैं।
ऐप में ग्रुप वीडियो कॉल्स, स्क्रीन शेयरिंग विद साउंड और अपडेटेड वॉइस चैट जैसे फीचर्स दिए गए हैं और ढेरों नए फीचर्स टेलीग्राम 8.0 बीटा वर्जन में टेस्ट किए जा रहे हैं।
डाटा
भारत टेलीग्राम का सबसे बड़ा मार्केट
सेंसर टावर की ओर से शेयर किए गए डाटा के मुताबिक, टेलीग्राम के लिए भारत सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट बना हुआ है।
टेलीग्राम के लगभग 22 प्रतिशत लाइफटाइम इंस्टॉल्स भारतीय यूजर्स की ओर से किए गए हैं।
भारत के बाद रूस और इंडोनेशिया में भी ऐप सबसे ज्यादा बार इंस्टॉल की गई है, जिनका शेयर क्रम से 10 प्रतिशत और आठ प्रतिशत है।
टेलीग्राम ऐप सभी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और प्राइवेसी के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन भी ऑफर करती है।
बढ़त
टेलीग्राम को मिला प्राइवेसी पर फोकस करने का फायदा
साल 2021 की पहली तिमाही में टेलीग्राम ऐप 21.4 करोड़ बार इंस्टॉल की गई, जो आंकड़ा पिछले साल इस दौरान हुए 13.3 करोड़ इंस्टॉल्स के मुकाबले 61 प्रतिशत सालाना बढ़त दर्शाता है।
सेंसर टावर, EMEA के मोबाइल इनसाइट्स स्ट्रेटजिस्ट क्रेग चैपल ने कहा, "प्राइवेसी पर फोकस रखते हुए टेलीग्राम ने जबरदस्त कॉम्पिटीशन वाले मोबाइल मेसेजिंग मार्केट में अपनी अलग पहचान बना ली और यूजर्स के भरोसे के साथ कंपनी को इसका फायदा मिला।"
रिकॉर्ड
ऐप ने पिछले साल बनाया डाउनलोड्स का रिकॉर्ड
अगस्त की शुरुआत में बिजनेस जर्नल निक्की एशिया ने ऐप एनी के डाटा को आधार बनाते हुए कहा था कि 2020 में टेलीग्राम सातवीं सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई ऐप बनी।
सेंसर टावर का डाटा टेकक्रंच की ओर से रिपोर्ट किया गया है और समझना जरूरी है कि किसी ऐप के डाउनलोड्स उसके ऐक्टिव यूजर्स की संख्या नहीं दिखाते।
पिछले साल टेलीग्राम ने आधिकारिक बयान में कहा था कि इसकी सेवा के करीब 50 करोड़ मंथली ऐक्टिव यूजर्स हैं।
फायदा
नाराज व्हाट्सऐप यूजर्स ने चुनी टेलीग्राम ऐप
साल 2021 की शुरुआत में व्हाट्सऐप नई प्राइवेसी पॉलिसी लेकर आई, जिसमें कहा गया था कि मेसेजिंग ऐप अपने यूजर्स का डाटा पैरेंट कंपनी फेसबुक के साथ शेयर करेगी।
तब इस प्राइवेसी को स्वीकार करना यूजर्स के लिए अनिवार्य कर दिया गया था, जिसे लेकर उनकी नाराजगी देखने को मिली।
ढेरों व्हाट्सऐप यूजर्स ने टेलीग्राम और सिग्नल जैसे विकल्प चुने और सेंसर टावर के मुताबिक, जनवरी, 2021 में टेलीग्राम सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप बनी।