
टिक-टॉक और BGMI की भारत में हो सकती है वापसी, एक बार फिर मिले संकेत
क्या है खबर?
शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिक-टॉक भारत में लंबे वक्त से बैन है, लेकिन सूत्रों की मानें तो इसकी वापसी हो सकती है।
ऐसा हुआ तो यही बात हाल ही में बैन किए गए बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम पर भी लागू होगी।
कुछ महीने पहले संकेत मिले थे कि टिक-टॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस मुंबई की एक कंपनी के साथ मिलकर वापसी की कोशिश कर रही है।
अब एक बार फिर इस ऐप की वापसी से जुड़े संकेत मिले हैं।
रिपोर्ट
ई-स्पोर्ट्स और गेमिंग वेंचर CEO ने किया कन्फर्म
भारत टिक-टॉक के सबसे बड़े मार्केट्स में शामिल था, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के चलते साल 2020 में इसे 58 अन्य चाइनीज ऐप्स के साथ बैन कर दिया गया था।
बड़े ई-स्पोर्ट्स और गेमिंग वेंचर स्काईई-स्पोर्ट्स (SkyeSports) के CEO ने अब इस ऐप की भारत में वापसी की बात कन्फर्म की है।
उनका कहना है कि टिक-टॉक जल्द भारत में वापस आ सकती है और ऐसा हुआ तो BGMI गेम पर लगा बैन भी हटाया जाएगा।
बयान
इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर की वापसी की बात
स्काईई-स्पोर्ट्स (SkyeSports) CEO शिवा नंदी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा, 'सूत्रों के मुताबिक, टिक-टॉक भारत में वापसी करने के लिए तैयार है। ऐसा होता है तो BGMI भी 100 प्रतिशत वापस आएगा। उम्मीद है, अगर सब सही रहा तो जल्द आजादी मिलेगी!'
BGMI पर लगे बैन को लेकर उन्होंने कहा कि यह फैसला अचानक नहीं लिया गया और सरकार पिछले करीब पांच महीनों से इसपर विचार और जांच कर रही थी।
नोटिस
'बैन से पहले क्राफ्टॉन को भेजा गया था नोटिस'
शिवा ने BGMI बैन पर कहा, "यह अचानक हुई कार्रवाई नहीं थी। इससे जुड़ी प्रक्रिया पांच महीनों से चल रही थी। यही नहीं, गेम को प्ले स्टोर से हटाने से पहले सरकार ने क्राफ्टॉन को अंतरिम नोटिस भेजा था। गेम को प्ले स्टोर से हटाए जाने के दो दिन पहले हमें संकेत मिल गए थे।"
उनका कहना है कि BGMI की वापसी भी तय है, क्योंकि यह बैन नहीं अंतरिम आदेश से जुड़ी कार्रवाई है।
टिक-टॉक
हीरानंदानी ग्रुप के साथ बाइटडांस की पार्टनरशिप
बीते दिनों संकेत मिले हैं टिक-टॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस नई पार्टनरशिप के जरिए ऐप भारत में रीलॉन्च करने की योजना बना रही है।
इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि बाइटडांस भारत में हीरानंदानी ग्रुप के साथ पार्टनरशिप की कोशिश में है।
बता दें, हीरानंदानी ग्रुप के पास योट्टा इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस के चलते डाटा सेंटर ऑपरेशंस की क्षमता है, जिसका फायदा भारत में डाटा स्टोर करने में मिल सकता है।
जानकारी
नए नाम के साथ आ सकती है टिक-टॉक
टिक-टॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप के लिए पिछले साल जुलाई में एक ट्रेडमार्क फाइल किया है, जिमें ऐप का टाइटल 'TickTock' (टिकटॉक) दिख रहा है। यानी कि ऐप नए नाम से भी लॉन्च हो सकती है।
इंतजार
अभी कुछ भी कहना होगा जल्दबाजी
भारत सरकार का कहना है कि बैन की गईं ऐप्स के जरिए भारतीय यूजर्स का डाटा चीन और दूसरे देशों के सर्वर में भेजा जा रहा था।
BGMI को पहले बैन किए गए PUBG मोबाइल गेम के इंडिया एक्सक्लूसिव वर्जन के तौर पर 2021 में लॉन्च किया गया था।
हालांकि, सरकार ने इसे पुराने गेम का नया वर्जन मानते हुए बैन कर दिया है। ऐसे में अभी टिक-टॉक या BGMI की वापसी पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।