
हाई ग्राफिक्स कार्ड और दमदार परफॉर्मेंस वाले पांच बेस्ट लैपटॉप, जानें इनकी कीमत
क्या है खबर?
एक बढ़िया लैपटॉप में पॉवरफुल प्रोसेसर, बड़ी रैम और बेहतर ग्राफिक्स कार्ड होना चाहिए। ग्राफिक्स कार्ड लैपटॉप की वीडियो मेमोरी को बढ़ाता है और डिस्प्ले क्वालिटी को हाई डेफिनिशन बनाता है।
ऐसे में अगर आप हाई एंड ग्राफिक्स कार्ड वाले लैपटॉप की तलाश में है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां पर आपको कई कंपनियों के लैपटॉप की जानकारी दे रहे हैं, जिनमें हाई ग्राफिक्स कार्ड दिया हुआ है। आइए जानते हैं।
#1
एसर प्रीडेटर हेलिओस 300 लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन
एसर प्रीडेटर हेलिओस 300 लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल HD IPS LED बैकलिट TFT LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन (1,920×1,080 पिक्सल) और रिफ्रेश रेट 360hz तक है।
यह लैपटॉप इंटल कोर i9 11900H CPU प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 6GB DDR6 Nvidia GeForce RTX 3060 GPU ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है।
लैपटॉप को 16GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज तक अपग्रेड किया जा सकता है। यह लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है।
लैपटॉप की कीमत 1,09,990 रुपये है।
#2
HP ओमेन 15-en1036AX (3W218PA) लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन
HP ओमेन 15 लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल HDIPS एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन (1920 x 1080) पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट और 300 निट्स ब्राइटनेस है।
लैपटॉप में 5वीं पीढ़ी का AMD Ryzen 7 5800H प्रोसेसर है, जिसे 16GB रैम और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें NVIDIA GeForce RTX 3060 GPU दिया गया है।
यह लैपटॉप विंडोज 10 पर काम करता है, जिसकी कीमत 109,990 रुपये है।
#3
ऐपल मैकबुक प्रो M2 13 इंच (2022) के स्पेसिफिकेशन
13 इंच वाले ऐपल मैकबुक प्रो M2 में लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है, जो 2,560 x 1,600 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 720p वेबकैम के साथ आती है।
इस लैपटॉप में नई चिपसेट M2 का इस्तेमाल है, जिसे 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज से जोड़ा गया है। रैम को 24GB तक और इंटरनल स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं। इसक बेस मॉडल में 8-कोर CPU और 10-कोर GPU है।
मैकबुक प्रो की कीमत 1,29,000 रुपये तक है।
#4
लेनोवो लीजन R9000P लेपटॉप के स्पेसिफिकेशन
लेनोवो लीजन R9000P में 16 इंच की QHD+ (2,560x1,600 पिक्सल) 2.5K डिस्प्ले दी गई है, जिसे 165Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिस्प्ले को डॉल्बी विजन के साथ भी जोड़ा गया है. जिसमें DC डिमिंग सपोर्ट है।
यह लैपटॉप Nvidia GeForce RTX 3070 Ti ग्राफिक्स के साथ AMD Ryzen R7 6800H प्रोसेसर से लैस है। लैपटॉप को 16GB की DDR5 रैम से जोड़ा गया है।
इस लैपटॉप की कीमत 1,35,800 रुपये) है।
#5
आसुस ROG स्ट्रीक्स G15 लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन
आसुस ROG स्ट्रीक्स G15 लैपटॉप में 15.6 इंच की QHD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन (1,920×1,080 पिक्सल) है।
लैपटॉप में AMD Octa Core Ryzen 7 5900HX प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 16GB रैम और 1TB SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ग्राफिक्स के लिए NVIDIA GeForce RTX TM 3070 GPU दिया है।
यह लैपटॉप विंडोज 10 के साथ पेश हुआ था और इसमें विंडोज 11 का अपडेट फ्री में मिलता है।
लैपटॉप की कीमत 1,54,990 रुपये है।