
अमेरिका में बैन हुई टिक-टॉक और वीचैट, 20 सितंबर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे लोग
क्या है खबर?
भारत के बाद अब अमेरिका में भी टिक-टॉक पर प्रतिबंध लग गया है।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, 20 सितंबर से अमेरिका में लोगों के टिक-टॉक ऐप और वीचैट डाउनलोड करने और अपने फोन में रखने पर प्रतिबंध लग जाएगा।
वीचैट के साथ अमेरिका में सोमवार आधी रात से लेनदेन पर रोक लग जाएगा। वहीं अगर टिक-टॉक का किसी अमेरिकी कंपनी के साथ समझौता नहीं होता है तो यह 12 नवंबर को बंद हो जाएगी।
पृष्ठभूमि
ट्रंप ने जारी किया था कार्यकारी आदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त की शुरुआत में एक कार्यकारी आदेश जारी करते हुए टिक-टॉक की मालिक कंपनी बाइटडांस और वीचैट की मालिक कंपनी टेन्सेंट के साथ किसी भी तरह के लेनदेन पर पाबंदी लगा दी थी। यह प्रतिबंध 45 दिन बाद लागू होना था।
अधिकारियों ने बताया कि इसी आदेश के तहत रविवार से टिक-टॉक और वीचैट अमेरिका में ऐप स्टोर्स से हट जाएगी। बता दें कि भारत में भी ये ऐप्स बैन हो चुकी हैं।
बातचीत
समाधान निकालने के लिए ट्रंप प्रशासन के साथ बात कर रही कंपनियां
टिक-टॉक को बैन करने का फैसला ऐसे समय में सामने आया है, जब बाइटडांस और अमेरिकी कंपनी ऑरेकल ट्रंप प्रशासन के साथ इस मामले को सुलझाने का तरीका निकालने के लिए बात कर रही है।
इस मामले में हुए किसी भी प्रकार के समझौते को चीन से भी मंजूरी मिलना जरूरी है। दोनों कंपनियों ने ट्रंप प्रशासन को टिक-टॉक के वैश्विक कारोबार को दो हिस्सों में बांटकर एक अलग अमेरिकी कंपनी बनाने का प्रस्ताव दिया है।
आपत्ति
चीनी स्वामित्व को लेकर ट्रंप प्रशासन को आपत्ति
प्रस्ताव के अनुसार, नई कंपनी के बोर्ड में सभी सदस्य अमेरिकी होंगे और इसकी सुरक्षा समिति की अध्यक्षता सरकारी अधिकारी करेगा। शुरुआत में नई कंपनी के अधिकतर शेयर बाइटडांस के पास रहेंगे, लेकिन इसे अमेरिका में लिस्ट किया जाएगा।
ट्रंप प्रशासन ऐप की चीनी स्वामित्व को लेकर आपत्ति जता रहा है।
वहीं कई सांसदों का कहना है कि इस समझौते के बाद भी एल्गोरिदम का नियंत्रण बाइटडांस के पास रहेगा, जो हर यूजर को दिखाने के लिए वीडियो चुनता है।
समयसीमा
सौदे के लिए बाइटडांस के पास 12 नवंबर तक का समय
ट्रंप इस संबंध में तीन कार्यकारी आदेश जारी कर चुके हैं। इनमें से दो पर कार्रवाई करते हुए इन दोनों ऐप्स को हटाया गया है। वहीं तीसरे में बाइटडांस को अमेरिका में सौदे के लिए 12 नवंबर तक का समय दिया गया है।
मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि मौजूदा यूजर्स कुछ समय के लिए टिक-टॉक अपने फोन में रख पाएंगे, लेकिन यह पहले की तरह काम नहीं करेगी। वहीं वीचैट तुरंत काम बंद कर देगी।
मामला
टिक-टॉक पर उठते रहे हैं सवाल
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत से ही अमेरिका और चीन किसी न किसी मुद्दे को लेकर आमने-सामने हैं और ट्रंप प्रशासन पिछले काफी समय से टिक-टॉक पर बैन लगाने की धमकी दे रहा है।
ऐप पर अमेरिकी की कई सुरक्षा एजेंसियों और संगठनों ने सवाल उठाए हैं और अमेरिका सेना समेत कई विभागों में इसके प्रयोग पर प्रतिबंध है। ऐप पर डाटा चोरी करने का आरोप लगता रहता है।
जानकारी
भारत में भी टिक-टॉक, वीचैट और PUBG समेत 200 से ज्यादा चाइनीज ऐप्स बैन
भारत ने चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच टिक-टॉक, PUBG और वीचैट समेत कई चाइनीज ऐप्स को बैन किया है। अलग-अलग चरणों में भारत में अब तक 200 से ज्यादा चाइनीज ऐप्स बैन हो चुकी हैं।