Page Loader
2020 में सबसे ज्यादा डाउनलोड हुई टिक-टॉक ऐप, फेसबुक को छोड़ा पीछे

2020 में सबसे ज्यादा डाउनलोड हुई टिक-टॉक ऐप, फेसबुक को छोड़ा पीछे

Dec 10, 2020
07:15 pm

क्या है खबर?

शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप टिक-टॉक साल 2020 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया ऐप बन गया है। इस साल एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लैटफॉर्म्स पर टिक-टॉक ऐप को सबसे ज्यादा यूजर्स ने इंस्टॉल किया है। मोबाइल ऐप्स एनालिटिक्स फर्म ऐप एनी की लेटेस्ट रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। भारत में बैन हुई टिक-टॉक ने डाउनलोड्स के मामले में दुनिया के सबसे पॉप्युलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक को भी पीछे छोड़ दिया है।

टॉप लिस्ट

अगले साल रिकॉर्ड्स तोड़ेगा टिक-टॉक

सबसे ज्यादा डाउनलोड्स के साथ पहले नंबर पर टिक-टॉक और इसके बाद दूसरी पोजीशन पर फेसबुक ऐप है। तीसरी पोजीशन पर फेसबुक फैमिली के मेसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप ने जगह बनाई है। ऐप ऐनी का कहना है कि टिक-टॉक अगले साल अपना एक अरब मंथली ऐक्टिव यूजर क्लब का रिकॉर्ड भी तोड़ देगा। सबसे ज्यादा मंथली ऐक्टिव यूजर्स के साथ ऐक्टिव यूजर्स की लिस्ट में टिक-टॉक आठवीं पोजीशन पर रहा है।

खर्च

लोग टिंडर पर करते हैं सबसे ज्यादा खर्च

यूजर्स सबसे ज्यादा पैसे किस ऐप पर खर्च करते हैं, इसका जिक्र भी ऐप एनी की रिपोर्ट में किया गया है। सबसे ज्यादा पैसे यूजर्स डेटिंग ऐप टिंडर पर खर्च करते हैं। ऐप्स पर किए गए खर्च के मामले में भी दूसरी पोजीशन पर टिक-टॉक ही है। दरअसल, ज्यादातर ऐप्स इन-ऐप परचेज के साथ आते हैं, यानी कि ऐप की प्रीमियम या बेहतर सर्विस के लिए यूजर्स को पेमेंट करना होता है।

जूम ऐप

219 पोजीशन ऊपर पहुंच गया जूम

साल 2020 में वीडियो स्ट्रीमिंग की बढ़ती जरूरत की वजह से जूम ऐप भी तेजी से पॉपुलर हुआ। वीडियो कम्युनिकेशन टूल जूम 219 पोजीशन ऊपर पहुंचकर चौथा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया ऐप बन गया है। इसी तरह वीडियो मीटिंग्स के लिए इस्तेमाल होने वाला गूगल मीट भी सबसे ज्यादा डाउनलोड हुए टॉप-10 ऐप्स में शामिल हुआ। सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ऐप्स की लिस्ट में पांचवीं पोजीशन पर इंस्टाग्राम ने जगह बनाई है।

ऐक्टिव यूजर्स

फेसबुक के पास सबसे ज्यादा मंथली ऐक्टिव यूजर्स

सबसे ज्यादा मंथली ऐक्टिव यूजर्स सोशल नेटवर्किंग ऐप फेसबुक के पास हैं और ऐक्टिव यूजर्स के मामले में यह ऐप टॉप पर है। सबसे ज्यादा मंथली ऐक्टिव यूजर्स लिस्ट में दूसरी और तीसरी पोजीशन पर भी फेसबुक फैमिली के ऐप्स व्हाट्सऐप और फेसबुक मेसेंजर हैं। बता दें, ऐप ऐनी की ओर से यह रिपोर्ट जनवरी 2020 से नवंबर 2020 के बीच जुटाए गए डेटा के आधार पर तैयार की गई है।