ये हैं हाई-एंड प्रोसेसर वाले नॉन-फ्लैगशिप फोन, कीमत में भी कम
कई बार आपने फोन लॉन्च के दौरान फलैगशिप शब्द जरूर सुना होगा और कंपनी इस शब्द पर जोर देकर कहती है कि यह हमारा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन हमेशा हाई-एंड प्रोसेसर और बेहतरीन फीचर से लैस होते हैं। ज्यादातर मामलों में एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन हमेशा हाई-एंड प्रोसेसर से लैस होता है, लेकिन हाई-एंड प्रोसेसर वाले फोन को फ्लैगशिप स्मार्टफोन नहीं माना जा सकता है। यहां आपको नॉन-फ्लैगशिप फोन की जानकारी दे रहे हैं, जो हाई-एंड प्रोसेसर से लैस है।
क्या होता है फ्लैगशिप स्मार्टफोन?
किसी भी कंपनी के सबसे शानदार फोन को फ्लैगशिप स्मार्टफोन कहा जाता है, क्योंकि इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाता है। दरअसल, फ्लैगशिप स्मार्टफोन कंपनी का स्टेटस तय करते हैं। उदाहरण के लिए जैसे- ऐपल का आईफोन 13 प्रो मैक्स, सैमसंग का गैलेक्सी S22 अल्ट्रा, शाओमी 12 प्रो और वनप्लस 10 प्रो फ्लैगशिप स्मार्टफोन। यह स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर (डिस्प्ले, प्रौसेसर और कैमरा) से लैस हैं, इसलिए कंपनी ने इन्हे फ्लैगशिप फोन कहा है।
क्या ऐपल का आईफोन SE 2022 फ्लैगशिप नहीं है?
ऐपल का आईफोन SE 2022 एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन नहीं है, क्योंकि ये फीचर के मामले में आईफोन 13 प्रो की तुलना में कमजोर है। आईफोन 13 प्रो को देखें, तो यह 120Hz AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप, IP68 रेटिंग और अधिक रैम+ स्टोरेज से लैस है। वहीं, आईफोन SE 2022 720p डिस्प्ले, सिंगल कैमरा सेटअप और IP67 रेटिंग है। इन दोनों स्मार्टफोन में सिर्फ प्रोसेसर की समानता है, फीचर में आईफोन 13 प्रो ज्यादा मजबूत है।
क्या गूगल पिक्सल 6a फ्लैगशिप स्मार्टफोन है?
गूगल पिक्सल 6a भी एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन नहीं है। जब हम इसकी तुलना अधिक महंगे पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो से करते हैं, तो इन फोनों के बीच एकमात्र प्रोसेसर की समानता है। गूगल पिक्सल 6a में हाई-रिफ्रेश रेट स्क्रीन लेटेस्ट ऑप्टिक्स नहीं है।
क्या सैमसंग गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन फ्लैगशिप है?
सैमसंग गैलेक्सी S22 स्मार्टफोन भी फ्लैगशिप नहीं है, क्योंकि यह फोन गैलेक्सी S22 अल्ट्रा की तरह प्रीमियम फ्लैगशिप नहीं है। सैमसंग गैलेक्सी S22 में 120Hz AMOLED फुल HD+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले दी गई है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में 2K रेजोल्यूशन 120Hz डिस्प्ले है। इन दोनों स्मार्टफोन में एक जैसा प्रोसेसर दिया गया है, लेकिन फीचर समान नहीं है। इसलिए ऐसा कह सकते है कि सैमसंग गैलेक्सी S22 फ्लैगशिप नहीं है।
क्या आसुस 8Z है फ्लैगशिप स्मार्टफोन?
सैमसंग गैलेक्सी S22 की तरफ आसुस 8Z भी हाई-एंड प्रोसेसर से लैस है, जिसमें नवीनतम प्रोसेसर दिया गया है। इसकी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz, लेकिन फिर भी यह फोन फ्लैगशिप नहीं है। इस फोन में लेटेस्ट फीचर नहीं है।