12 जुलाई को लॉन्च होगा रियलमी GT 2 एक्सप्लोरर मास्टर एडिशन, जानें फोन के फीचर्स
रियलमी के नए स्मार्टफोन रियलमी GT 2 एक्सप्लोरर मास्टर एडिशन की लॉन्च डेट सामने आई है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म वीबो के जरिए ऐलान किया है कि यह फोन 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। रियलमी का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के नए प्रोसेसर स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 के साथ आएगा। फोन के बारे में पहले भी लीक्स सामने आ चुके हैं। बता दें, कंपनी रियमली GT 2 और GT 2 प्रो को पहले ही पेश कर चुकी है।
कंपनी ने लॉन्च डेट की दी जानकारी
रियलमी GT 2 एक्सप्लोरर मास्टर एडिशन फोन के लिए कंपनी ने अपने ऑफिशियल पेज से लॉन्च डेट कंफर्म की है। कंपनी द्वारा टीज किए गए पोस्टर के मुताबिक, फोन में नाइट विजन कैमरा मिल सकता है। शेयर किए गए पोस्टर में 7/12 14:00 लिखा है, जिसकी वजह से माना जा रहा है कि फोन 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और होल-पंच डिस्प्ले दिख रही है।
रियलमी GT 2 एक्सप्लोरर मास्टर एडिशन फोन में होगी 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले
रियलमी GT 2 एक्सप्लोरर मास्टर एडिशन फोन में 6.7 इंच (1,080x2,412 पिक्सल) रिजॉल्यूशन की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगप्रिंट सेंसर हो सकता है। स्मार्टफोन में कंपनी क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 का ओक्टा कोर प्रोसेसर दे सकती है, जो 12 GB रैम और 512 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जुड़ा हो सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम कर सकता है।
फोन में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रियलमी GT 2 एक्सप्लोरर मास्टर एडिशन फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का सेंरसर औऱ दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसे 100W या 150W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट होगा।
जानें रियलमी GT 2 एक्सप्लोरर मास्टर एडिशन फोन की कीमत
रियलमी GT 2 एक्सप्लोरर मास्टर एडिशन फोन की कीमत की लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें फोन का बेस वेरिएंट 6GB+128GB, दूसरा 8GB+256GB और तीसरा टॉप मॉ़ड़ल 12GB+512GB हो सकता है। फोन को तीन कलर ऑप्शन- हरा, सफेद और भूरे में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि फोन को फैशन डिजाइनर जे जंग ने को-डिजाइन किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या आप जानते हैं रियलमी कभी ओप्पो इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन का सब ब्रांड था। साल 2018 में रियलमी ने ओप्पो से अलग होने की घोषणा की थी। उस दौरान रियलमी के नवनियुक्त वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्काई ली थे।