Page Loader
शाओमी 12S, 12S अल्ट्रा और शाओमी 12S प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर
शाओमी 12S सीरीज लॉन्च (तस्वीरः www.mi.com)

शाओमी 12S, 12S अल्ट्रा और शाओमी 12S प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

Jul 05, 2022
12:00 pm

क्या है खबर?

शाओमी कंपनी ने अपनी लेटेस्ट सीरीज शाओमी 12S को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत शाओमी 12S, शाओमी 12S अल्ट्रा और शाओमी 12S प्रो स्मार्टफोन पेश किए गए हैं। कंपनी ने तीनों स्मार्टफोन को क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC के साथ लॉन्च किया है। तीनों ही स्मार्टफोन में Leica कंपनी का कैमरा सेटअप लगा हुआ है। शाओमी ने अपने स्मार्टफोन में पहली बार इस कंपनी के कैमरे लगाये हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

बता दें कि स्मार्टफोन मार्केट में क्वालकॉम के नए प्रोसेसर स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC से लैस पहला स्मार्टफोन शाओमी कंपनी ने लॉन्च किया है। कंपनी जल्द ही इस प्रोसेसर के साथ अन्य स्मार्टफोन भी लॉन्च करने वाली है।

स्पेसिफिकेशन

शाओमी 12S स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

शाओमी 12 फोन में 6.28 इंच की फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और DCI-P3 कलर सरगम ​ है। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। सेटअप में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 13 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है।

स्पेसिफिकेशन

शाओमी 12S प्रो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

शाओमी 12S प्रो में 6.73 इंच की 2K AMOLED माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1,500 निट्स है। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमर कैमरा दिया गया है। सेटअप में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है।

स्पेसिफिकेशन

शाओमी 12S अल्ट्रा स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

शाओमी 12S अल्ट्रा में 6.73 इंच की 2K (1,440x3,200 पिक्सल) AMOLED माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेटअप में 48 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है।

प्रोसेसर

शाओमी 12S सीरीज में है स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल

शाओमी 12S सीरीज में शामिल शाओमी 12S, शाओमी 12S प्रो और शाओमी 12S अल्ट्रा में स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, जिन्हे 12GB तक LPDDR5 रैम से जोड़ा गया है। शाओमी 12S 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज, शाओमी 12S प्रो 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज और शाओमी 12S अल्ट्रा 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज से लैस किया गया है। तीनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड आधारित MIUI 13 पर काम करते हैं।

कीमत

शाओमी 12S और शाओमी 12S प्रो की कीमत

शाओमी 12S 8GB+128GB की कीमतCNY 3,999 (लगभग 47,100 रुपये), 8GB+256GB वेरिएंट की कीमतCNY 4,299 (लगभग 50,700 रुपये), 12GB+256GB की कीमतCNY 4,699 (लगभग 55,400 रुपये) है। टॉप मॉडल 12GB+512GB की कीमत CNY 5,199 (लगभग 61,300 रुपये) है। शाओमी 12S प्रो 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग 55,400 रुपये), 8GB+256GB की कीमत CNY 4,999 (लगभग 58,900 रुपये), 12GB + 256GB वेरिएंट CNY 5,399 (लगभग 63,700 रुपये) और टॉप मॉडल 12GB+512GB की कीमत CNY 5,899 (लगभग 69,500 रुपये) है।

जानकारी

शाओमी 12S अल्ट्रा की कीमत

शाओमी 12S अल्ट्रा 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 70,700 रुपये), 12GB+256GB की कीमत CNY 6,499 (लगभग 76,600 रुपये) और टॉप मॉ़डल CNY 6,999 (लगभग 82,500 रुपये) है। बता दें, इस सीरीज को जल्द ही भारतीय और ग्‍लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा।