आईफोन 13 लॉन्च के बाद ऐपल ने बंद किए पुराने आईफोन मॉडल्स, देखें लिस्ट
ऐपल ने नई आईफोन 13 सीरीज के डिवाइसेज 14 सितंबर को वर्चुअल इवेंट में लॉन्च कर दिए हैं। भारत में नए मॉडल्स की कीमत 69,900 रुपये से शुरू होकर 1,79,900 रुपये तक जाती है। इस लॉन्च के बाद कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ने तीन पुराने आईफोन मॉडल्स भारतीय मार्केट्स से डिस्कॉन्टिन्यू कर दिए हैं। इन मॉडल्स में सबसे लोकप्रिय आईफोन के तौर पर बड़े मार्केट शेयर पर कब्जा करने वाला आईफोन XR भी शामिल है।
आईफोन XR भारत में डिस्कॉन्टिन्यू किया गया
आईफोन X सीरीज के साथ लॉन्च किया गया आईफोन XR भारत में अब तक के सबसे ज्यादा लोकप्रिय आईफोन मॉडल्स में शामिल है। इस डिवाइस में मिलने वाले ढेरों कलर ऑप्शंस और बेहतर बैटरी के चलते यह कई एंड्रॉयड यूजर्स का पहला आईफोन भी बना। इसके अलावा बीते कुछ साल में इसे मिलने वाले डिस्काउंट्स के साथ अफॉर्डेबल प्राइस पर इसे खूब पसंद किया गया। यह डिवाइस अब कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया है।
आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स भी बंद
ऐपल ने पिछले साल लॉन्च की गई आईफोन 12 सीरीज के प्रो मॉडल्स भी डिस्कॉन्टिन्यू कर दिए हैं। आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स दोनों को कंपनी की वेबसाइट से हटा दिया गया है। इन डिवाइसेज को कंपनी नए डिजाइन और A14 बायोनिक चिपसेट के साथ पिछले साल लेकर आई थी। हालांकि, आईफोन 12 सीरीज के बाकी दो डिवाइसेज अब भी वेबसाइट पर लिस्टेड हैं और कंपनी इनपर डिस्काउंट्स भी दे रही है।
क्या अब भारत में नहीं खरीद पाएंगे ये डिवाइसेज?
ऐपल ने आधिकारिक रूप से आईफोन XR, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स को डिस्कॉन्टिन्यू कर दिया है और इन्हें कंपनी की वेबसाइट से नहीं खरीदा जा सकेगा। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि ये डिवाइसेज खरीदे नहीं जा सकते या फिर इन्हें सॉफ्टवेयर अपडेट्स नहीं मिलेंगे। ये डिवाइसेज फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे दूसरी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर अब भी लिस्टेड हैं और यहां से खरीदे जा सकेंगे।
इन पुराने मॉडल्स पर मिल रहे हैं डिस्काउंट
आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी को नए डिवाइसेज लॉन्च होने के बाद डिस्काउंट दिए गए हैं। आईफोन 12 को अब 65,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है और 256 GB मॉडल के लिए इसकी कीमत 80,900 रुपये तक जाती है। कॉम्पैक्ट डिवाइस आईफोन मिनी की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है और यह 74,900 रुपये तक जाती है। वहीं, आईफोन 11 अब 49,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर 64 GB मॉडल के लिए खरीदा जा सकता है।
पुराने मॉडल्स से मिलेगा 'वैल्यू फॉर मनी'
अगर आप पुराना आईफोन मॉडल खरीदना चाहते हैं तो जल्द फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सीजन सेल्स आने वाली हैं। अच्छी बात यह है कि ऐपल के डिवाइसेज को पांच-छह साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते हैं। इसके अलावा पुराने मॉडल्स पर ढेरों डिस्काउंट्स मिलने वाले हैं, जिनके साथ उनकी कीमत और भी कम हो जाएगी। भारत में नए आईफोन मॉडल्स कस्टम और टैक्स के चलते अमेरिका और दूसरे मार्केट्स के मुकाबले ज्यादा कीमत पर मिलते हैं।