लॉन्च से पहले सैमसंग गैलेक्सी M53 5G के फीचर्स लीक

सैमसंग अपनी M-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M53 5G को भारत मे लॉन्च करने के लिए तैयार है। इससे पहले एक टिप्सटर ने कलर ऑप्शन को लीक कर दिया है। लीक के मुताबिक, भारत में यह फोन दो कलर वेरिएंट में आएगा। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार के अलावा अन्य बाजारों में इस महीने की शुरूआत में लॉन्च कर दिया गया था। सैमसंग ने अभी तक भारत में स्मार्टफोन की कीमत की घोषणा नहीं की है।
टिपस्टर सुधांशु अंभोरे के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी M53 5G भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च होगा। भारत में यह फोन दो कलर ऑप्शन ब्लू और ग्रीन में आने की उम्मीद है। यह फोन अन्य बाजारो में तीन कलर में उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी M53 5G में 6.7 इंच की FHD+ (1,080x2,400 पिक्सल) इन्फिनिटी-O सुपर AMOLED+ डिस्प्ले है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट, 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो और 394ppi पिक्सल डेनसिटी को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर इस स्मार्टफोन में आपको ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 900 5G SoC देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड वन UI 4.1 पर चलता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में वॉल्यूम बटन को पावर बटन के साथ दाहिनी ओर रखा गया है।
सैमसंग गैलेक्सी M53 5G में पीछे की तरफ चार कैमरों का सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा आठ मेगापिक्सल के वाइड एंगल लेंस के साथ दो मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और दो मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है। इस हैंडसेट में फ्रंट और रियर कैमरों के जरिए 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो सकती है।
भारत में सैमसंग गैलेक्सी M53 5G स्मार्टफोन 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा, लेकिन कंपनी की तरफ से अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपये तक हो सकती है। बता दें कि ग्लोबल मार्केट में यह फोन ब्लू, ब्राउन और ग्रीन तीन कलर ऑप्शन में आया है और भारत में यह दो ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है।
साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने शुरुआत में नूडल्स और दूसरे प्रोडक्ट्स बेचे और कंपनी की शुरुआत 1938 में हुई थी। कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट 1970 में लाई, जो 12 इंच का ब्लैक एंड वाइट टीवी था।