ये हैं 6,000mah बैटरी वाले दमदार स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेशन्स में एक है बैटरी बैकअप, जिसके लिए मोबाइल यूजर्स परेशान रहते हैं। दरअसल, फोन्स का इस्तेमाल अब कॉल के लिए ही नहीं, बल्कि फोटोग्राफी और सोशल मीडिया के लिए ज्यादा किया जाता है। आज हम आपको कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 6,000mah बैटरी के साथ आते हैं। जिनकी बैटरी लाइफ अन्य के मुकाबले में ज्यादा बेहतर है। आइए जानते हैं।
रेडमी 10 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
रेडमी 10 स्मार्टफोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। भारत में इस स्मार्टफोन को मार्च के महीने में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत बेस मॉडल के लिए 10,999 रुपये है। इसमें 6.7 इंच की HD+LCD डिस्प्ले है। फोन में पीछे की तरफ दो कैमरे वाला सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर मिलता है। फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
सैमसंग गैलैक्सी M33 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी M33 5G में 6,000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। भारत में इस स्मार्टफोन को अप्रैल के महीने में लॉन्च किया था, इसके बेस वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें 6.6 इंच की फुल HD+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। इस फोन में पीछे की तरफ चार कैमरे वाला सेटअप है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा है।
सैमसंग गैलेक्सी F12 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी F12 में 6,000mAh बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। भारत में इस स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था, जिसकी 11,499 रुपये से शुरू होती है। फोन में 6.5 इंच HD+ इनफिनिटी V डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में पीछे की तरफ चार कैमरे वाला सेटअप है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा है।
मोटो G40 और मोटो G60 फ्यूजन के स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला के मोटो G40 और मोटो G60 फ्यूजन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन दोनों ही फोन में 6.8 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो HDR10 सपोर्ट के साथ आती है। दोनों स्मार्टफोन्स का कौमरा सेटअप अलग-अलग है। मोटो G40 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, मोटो G60 फ्यूजन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।