आईफोन यूजर्स के लिए चेतावनी, लेटेस्ट iOS वर्जन पर अपडेट करें अपना डिवाइस
ऐपल अपनी नई आईफोन 13 सीरीज लॉन्च करने जा रही है और इससे पहले अपने यूजर्स को चेतावनी दे रही है। कंपनी ने नया सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 14.8 रिलीज किया है, जिसमें मौजूदा वर्जन में मौजूद बग्स और सुरक्षा कमियों को फिक्स किया गया है। ऐपल ने मौजूदा iOS वर्जन में मौजूद सुरक्षा खामी का पता लगाने के लिए सिटिजन लैब्स के रिसर्चर्स को धन्यवाद भी दिया है। इस खामी के चलते आईफोन्स में स्पाईवेयर इंस्टॉल किए जा सकते थे।
'फोर्स्डएंट्री' नाम की खामी थी मौजूद
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन में मौजूद खामी को सिटिजन लैब के सिक्योरिटी रिसर्चर ने 'फोर्स्डएंट्री' नाम दिया है। यह खामी iOS 14.6 वर्जन में सामने आई थी और कोरग्राफिक्स सिस्टम से जुड़ी थी। आईफोन यूजर्स को मालिशियल अटैचमेंट वाला मेसेज भेजकर इस सिस्टम को नुकसान पहुंचाया जा सकता था। रिसर्चर्स ने इससे पहले बताया था कि पेगासस स्पाईवेयर इंस्टॉल करने के लिए भी ऐसे ही तरीका का इस्तेमाल किया गया था।
जल्द से जल्द अपडेट करें अपना डिवाइस
सभी आईफोन यूजर्स के लिए लेटेस्ट iOS 14.8 वर्जन डाउनलोड करना और अपने डिवाइस जल्द से जल्द अपडेट करना जरूरी है। ऐपल ने इस अपडेट के साथ दी गई जानकारी में बताया है कि सिक्योरिटी रिसर्चर्स से सैंपल मिलने के कुछ दिन बाद ही कंपनी ने सिक्योरिटी फिक्स इश्यू कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल ने कंपनी की मदद करने और मौजूद खामी की पहचान करने के लिए सिटिजन लैब को क्रेडिट भी दिया है।
ऐपल वॉच और मैक के लिए भी नए अपडेट्स
कंपनी ने एक एनॉनिमस रिसर्चर को वेबकिट ब्राउजर इंजन में मौजूद खामी का फिक्स रोलआउट करते हुए क्रेडिट दिया है, जो iOS 14 और मैकOS बिग सर 11 को प्रभावित कर रहा था। माना जा रहा था कि इस खामी के चलते भी ढेरों यूजर्स को नुकसान पहुंचाया जा सकता था। iOS 14.8 अपडेट के अलावा ऐपल ने वॉचOS 7.6.2 और बिग सर 11.6 अपडेट्स भी रोलआउट किए हैं और यूजर्स को अपने दूसरे डिवाइसेज भी अपडेट कर लेने चाहिए।
पेगासस स्पाईवेयर से प्रभावित हुए आईफोन यूजर्स
बीते दिनों ऐमनेस्टी की फॉरेंसिक मेथडोलॉजी में सामने आया था कि ऐपल आईफोन्स में पेगासस का इस्तेमाल कर जासूसी की जा सकती थी। iOS 14.6 वर्जन में एक जीरो-क्लिक i-मेसेज एक्सप्लॉयट मौजूद था, जिसका इस्तेमाल टारगेट के पेगासस इंस्टॉल करने के लिए किया जा सकता है। i-मेसेज में मौजूद खामी के बारे में सिटिजन लैब ने इससे पहले जानकारी दी थी। KISMET नाम की इस खामी ने पेगासस सॉफ्टवेयर डिवाइस में इस्टॉल करने में हैकर्स की मदद की।
कई अपग्रेड्स के साथ आएगा आईफोन 13
आज लॉन्च होने जा रहे आईफोन 13 प्रो मॉडल्स में ऐपल LTPO डिस्प्ले देने वाली है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकते हैं। हालांकि, आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी मॉडल्स को हाई-रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले नहीं दिया जाएगा। आईफोन 13 लाइनअप में नॉच का साइज छोटा हो सकता है और ट्रूडेप्थ कैमरा सेंसर पहले के मुकाबले कम जगह लेगा। आईफोन 13 में पावर एडॉप्टर के साथ 25W तक की चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट मिल सकता है।