Page Loader
भारत में आसुस ROG फोन 6 की इंटरनल टेस्टिंग शुरू, जल्द होगा लॉन्च
भारत में आसुस ROG फोन 6 की इंटरनल टेस्टिंग शुरू (तस्वीरः www.asus.com)

भारत में आसुस ROG फोन 6 की इंटरनल टेस्टिंग शुरू, जल्द होगा लॉन्च

Jun 27, 2022
04:00 pm

क्या है खबर?

ताइवान की दिग्गज टेक कंपनी आसुस अपना नया स्मार्टफोन ROG फोन 6 लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह स्मार्टफोन 5 जुलाई को वैश्विक बाजार में पेश किया जाएगा, जो गेमिंग केंद्रित स्मार्टफोन होगा इस फोन को भारत समेत बाकी देशों में भी लॉन्च किया जाएगा लेकिन आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6,000mAh की डुअल सेल बैटरी होगी।

जानकारी

वैश्विक बाजार के बाद भारतीय मार्केेट में पेश होगा यह स्मार्टफोन

टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने दावा किया है कि डिवाइस का परीक्षण भारत में शुरू हो गया है। इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा कि वैश्विक शुरुआत के तुरंत बाद फोन को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

डिस्प्ले

आसुस ROG फोन 6 में होगी 6.78 इंच की HD+ AMOLED डिस्प्ले

आसुस ROG फोन 6 स्मार्टफोन में 6.78 इंच की HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 165Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिजाइन की बात करें तो फोन में आकर्षक बेजेल्स और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर के साथ एक स्टाइलिश लुक होगा। फोन के पीछे की तरफ तीन कैमरे और एक सेकेंडरी डिस्प्ले होगाी। फोन का डाइमेंशन 10.39mm मोटा और वजन 229g होगा। फोन में 6,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

प्रोसेसर

फोन में होगा में स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल

आसुस ROG फोन 6 स्मार्टफोन में स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 18GB तक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज से जुड़ा होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित ROG UI पर काम करेगा। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा, जिसमे 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शमिल होगा। इसके अलावा सेटअप में अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो सेंसर होगा। फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।

कीमत

जानें क्या होगी आसुस ROG फोन 6 की कीमत

वैश्विक बाजार में पेश होने के बाद स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा। कंपनी की तरफ से फोन को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 60,000 रुपये हो सकती है। भारत में यह स्मार्टफोन भारत में फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जा सकता है। बता दें, इस फोन का मुकाबला नूबिया रेडमैजिक 7 प्रो और हाल ही में लॉन्च हुए ब्लैक शार्क 5 प्रो से होगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

आसुस ताइवान की एक टेक कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2 अप्रैल, 1989 से हुई थी। इस कंपनी के संस्थापक का नाम -TT.H. टुंग है, जिन्होंने चार लोगों के साथ मिलकर कंपनी को आगे बढ़ाया है। कंपनी मोबाइल, कंप्यूटर-लैपटॉप और हार्डवेयर बनाती है।