नए ऐपल आईपैड मॉडल्स और ऐपल वॉच सीरीज 7 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ऐपल ने 'कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग' इवेंट में आईफोन 13 सीरीज लॉन्च कर दी है और इसी इवेंट में नए आईपैड मॉडल्स भी लेकर आई है। स्टैंडर्ड आईपैड के अलावा कंपनी ने कॉम्पैक्ट साइज वाले आईपैड मिनी को बड़ा डिजाइन और हार्डवेयर अपग्रेड देकर लॉन्च किया है। वहीं, ऐपल वॉच 6 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर नए डिजाइन और फीचर्स के साथ वॉच सीरीज 7 लॉन्च की गई है। आइए जानते हैं, नए डिवाइसेज में क्या खास फीचर्स दिए गए हैं।
A13 बायोनिक चिपसेट के साथ नया आईपैड
ऐपल ने नया आईपैड लॉन्च किया है, जिसमें A13 बायोनिक चिप के साथ 20 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। यह आईपैड एंड्रॉयड टैबलेट्स के मुकाबले छह गुना और क्रोमबुक्स के मुकाबले तीन गुना ज्यादा तेज होगा। 10.2 इंच डिस्प्ले वाले इस आईपैड में ट्रूटोन फीचर भी दिया गया है। डिवाइस को फर्स्ट जेनरेशन ऐपल पेंसिल का सपोर्ट दिया गया है और आईपैडOS 15 के साथ इसमें ढेरों नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।
आईपैड कैमरा को मिला बड़ा अपग्रेड
आईपैड के रियर पैनल पर 8MP का वाइड कैमरा दिया गया है लेकिन वीडियो कॉलिंग और ऑनलाइन क्लासेज जैसी जरूरतों के चलते कंपनी ने फ्रंट कैमरा को बड़ा अपग्रेड दिया है। नए आईपैड के फ्रंट पैनल पर बीच में 12MP अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा 122 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ दिया गया है। इस कैमरा के साथ यूजर्स को सेंटर स्टेज फीचर दिया गया है, जो फ्रेम में दिख रहे सब्जेक्ट पर अपने आप फोकस कर लेता है।
कितनी है नए आईपैड की कीमत?
64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुए नए आईपैड की कीमत 329 डॉलर रखी गई है। वहीं, भारतीय मार्केट में इसे 30,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। डिवाइस स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर में उपलब्ध है और इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।
लॉन्च हुआ सबसे पावरफुल आईपैड मिनी मॉडल
ऐपल ने छोटे स्क्रीन साइज वाले आईपैड मिनी को बड़ा अपग्रेड दिया है और इसे आईफोन 13 से मिलते-जुलते फ्लैट डिजाइन में उतारा गया है। 8.3 इंच ट्रूटोन LCD डिस्प्ले वाला यह डिवाइस 500nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगा और इसमें पतले बैजल्स के साथ ज्यादा स्क्रीन एरिया दिया गया है। खास बात यह है कि इस आईपैड के फ्रंट पैनल से टच ID हटाकर ऐपल ने पावर बटन में ही टच ID का इंटीग्रेशन कर दिया है।
आईपैड मिनी में A15 बायोनिक प्रोसेसर
नए आईपैड मिनी में लेटेस्ट A15 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है, जिससे 40 प्रतिशत बेहतर CPU और 80 प्रतिशत बेहतर GPU परफॉर्मेंस मिलेगी। इसमें दोगुना बेहतर परफॉर्मेंस वाला न्यूरल इंजन दिया गया है, जिससे रियल टाइम में टेक्स्ट और वॉइस बेस्ड ट्रांसलेशंस किए जा सकेंगे। कंपनी आईपैड मिनी को 5G कनेक्टिविटी के साथ लेकर आई है और फास्ट चार्जिंग के अलावा इसमें USB-C पोर्ट दिया गया है, जिससे 10 गुना बेहतर डाटा ट्रांसफर स्पीड यूजर्स को मिलेगी।
ऐसा है आईपैड मिनी का कैमरा
आईपैड मिनी के रियर पैनल पर 12MP कैमरा ट्रूटोन फ्लैश के साथ दिया गया है, जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। फ्रंट पैनल पर 12MP अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा सेंटर स्टेज फीचर सपोर्ट के साथ मिलता है। इस डिवाइस में दिए गए स्टीरियो स्पीकर्स के साथ पावरफुल ऑडियो परफॉर्मेंस मिलती है। आईपैड मिनी को सेकेंड जेनरेशन ऐपल पेंसिल का सपोर्ट दिया गया है, जो मैग्नेट्स की मदद से आईपैड से अटैच हो जाती है।
कितनी है आईपैड मिनी की कीमत?
ऐपल ने आईपैड मिनी को 499 डॉलर की शुरुआती कीमत पर उतारा है। भारत में इसे 46,900 रुपये (64 GB) में खरीदा जा सकेगा और पर्पल, पिंक, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे कलर में उतारा गया है। इसके 256 GB मॉडल की कीमत 60,900 रुपये है।
ऐपल वॉच के डिजाइन में हुए कई बदलाव
ऐपल वॉच सीरीज 7 को डिजाइन के मामले में बदलाव देखने को मिला है और बड़े डिस्प्ले साइज के अलावा इसके किनारे पहले से ज्यादा राउंडेड हैं। नई स्मार्टवॉच के साथ कंपनी ने पिछली सीरीज के मुकाबले 20 प्रतिशत बड़ी स्क्रीन दी है और इसमें केवल 1.7mm के बॉर्डर्स मिलते हैं। कंपनी कस्टमाइजेबल वॉच स्ट्रैप्स का विकल्प भी दे रही है। इसमें 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ 30 प्रतिशत बेहतर फास्ट चार्जिंग भी यूजर्स को मिल जाएगी।
वॉचOS 8 के साथ बेहतर हुआ इंटरफेस
कंपनी ने वॉच सीरीज 7 में यूजर्स इंटरफेस से जुड़े कई बदलाव किए हैं। अब पहले के मुकाबले ज्यादा टेक्स्ट स्क्रीन पर देखा जा सकेगा और बड़े बटन्स यूजर्स को मिलेंगे। ऐपल वॉच सीरीज 7 में ढेरों नए वॉच फेसेज भी शामिल किए हैं और मजबूती को लेकर ऐपल का दावा है कि यह अब तक की सबसे ड्यूरेबल ऐपल वॉच है। यह ऐपल वॉच IP6X सर्टिफिकेशन के साथ आती है और इसे पहनकर स्विमिंग भी की जा सकती है।
कितनी है ऐपल वॉच की कीमत?
फॉल-डिटेक्शन फीचर और कई नए फिटनेस फीचर्स के साथ आने वाली वॉच सीरीज 7 की शुरुआती कीमत 399 डॉलर (करीब 30,000 रुपये) रखी गई है। इसे पांच अलग-अलग रंगों में खरीदा जा सकेगा लेकिन इसकी प्री-बुकिंग अभी नहीं शुरू की गई है।