आसुस ROG फोन 6 या वनप्लस 10 प्रो में कौन है बेहतर? देखें तुलना
आसुस ने अपने दो नए स्मार्टफोन ROG फोन 6 और ROG फोन 6 प्रो को भारतीय मार्केट में उतार दिया है। यह स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं, जो 18GB तक रैम से जुड़े हैं। अगर आप 75,000 रुपये बजट में एक अच्छे फोन की तलाश कर रहे हैं। वहीं, वनप्लस 10 प्रो और आसुस ROG फोन 6 के बीच तालमेल बिठा रहे हैं, तो यहां पर की गई तुलना आपको निर्णय लेने में मदद करेगी।
आसुस ROG फोन 6 vs वनप्लस 10 प्रो की डिस्प्ले
आसुस ROG फोन 6 में 6.78 इंच की फुल HD+ (1,080x2,448 पिक्सल) सैमसंग AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट, 720Hz टच सैंपलिंग रेट है। डिस्प्ले में HDR10+ सपोर्ट और 1200nits तक की पीक ब्राइटनेस है। वनप्लस 10 प्रो में 6.7 इंच की QHD+ (1,440x3,216 पिक्सल) LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, 1,300nits की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है।
आसुस ROG फोन 6 vs वनप्लस 10 प्रो का प्रोसेसर
आसुस ROG फोन 6 में स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर है, जिसे एड्रेनो 730 GPU के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जुड़ा है। वनप्लस 10 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है। दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम करते हैं। आसुस ROG फोन 6 में लेटेस्ट प्रोसेसर का इस्तेमाल है।
आसुस ROG फोन 6 vs वनप्लस 10 प्रो का कैमरा
आसुस ROG फोन 6 पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सेटअप में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल और पांच मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। वनप्लस 10 प्रो में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा , 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी लेंस और आठ मेगाापिक्सल टेलिफोटो शूटर मौजूद है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
आसुस ROG फोन 6 vs वनप्लस 10 प्रो की बैटरी क्षमता
आसुस ROG फोन 6 में 6,000mAh की बड़ी क्षमता वाली बैटरी है, जो 65W फास्ट वायर्ड चार्जर को सपोर्ट करती है। वनप्लस 10 प्रो में 5,000mAh की बैटरी है, जिसे 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W एयरवूक वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।
आसुस ROG फोन 6 vs वनप्लस 10 प्रो की कीमत
भारत में आसुस ROG फोन 6 को सिंगल 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 71,999 रुपये तय की गई है। फोन को फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वनप्लस 10 प्रो के बेस 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है। वहीं यह फोन 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मॉडल में भी आता है, जिसकी कीमत 71,999 रुपये है।