
आसुस ROG फोन 5s और ROG फोन 5s प्रो भारत में हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
क्या है खबर?
आसुस ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स आसुस ROG फोन 5s और ROG फोन 5s प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया गया।
आसुस के इन फोन्स को मंगलवार (15 फरवरी) को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया।
दोनों गेमिंग स्मार्टफोन्स में स्नैपड्रैगन 888+ चिपसेट, तीन सेंसर्स का कैमरा सेटअप और 6,000mAh की बैटरी दी गई है।
बता दें कि आसुस ROG फोन 5s और ROG फोन 5s प्रो को पिछले साल अगस्त में वैश्विक बाजार में लॉन्च किया गया था।
डिस्प्ले
दोनों स्मार्टफोन्स में होगा फुल-HD+ सैमसंग AMOLED डिस्प्ले
आसुस ROG फोन 5s और आसुस ROG फोन 5s प्रो में 6.78 इंच (1,080x2,448 पिक्सल) का HD+ सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें HDR10+ सपोर्ट, 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 1200nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
दोनों गेमिंग स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास मिलता है।
आसुस के दोनों स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले से जुड़े सभी काम पिक्सलवर्क्स i6 प्रोसेसर करेगा।
डिजाइन
कई कलर ऑप्शंस में आएगा फोन
आसुस ROG फोन 5s को दो कलर ऑप्शंस- फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट में पेश किया गया।
वहीं अगर आसुस ROG फोन 5s प्रो को एक कलर ऑप्शन- फैंटम ब्लैक में पेश किया गया है।
आसुस के ROG फोन 5s प्रो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ROG विजन के साथ छोटा PMOLED डिस्प्ले और टच सेंसर भी मिलता है।
आसुस के दोनों गेमिंग स्मार्टफोन्स का डाइमेंशन 172.83x77.25mm, मोटाई 9.9mm और वजन 238 ग्राम है।
कैमरा
फोन्स में 64MP का मुख्य कैमरा होगा
आसुस के ROG फोन 5s और ROG फोन 5s प्रो स्मार्टफोन्स मे पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 64MP का सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर, f/2.4 अपर्चर वाला 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और f/2.0 अपर्चर वाला 5MP का मैक्रो सेंसर मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, स्मार्टफोन्स में f/2.45 अपर्चर वाला 24MP का सेंसर मिलता है।
फोन्स में डुअल फ्रंट स्टीरियो स्पीकर के साथ 3.5mm हेडफोन जैक भी है।
प्रोसेसर
फोन्स में स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर होगा
आसुस ROG फोन 5s और ROG फोन 5s प्रो में एड्रेनो 660 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर दिया गया है।
ROG फोन 5s प्रो में 18GB तक LPDDR5 रैम और 512GB UFS3.1 स्टोरेज दिया गया है, जबकि ROG फोन 5s, 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS3.1 स्टोरेज के साथ आता है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में कोई माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं है।
डुअल-सिम (नैनो) वाले आसुस गेमिंग स्मार्टफोन्स, एंड्रॉयड 11-आधारित ROG UI पर काम करते हैं।
बैटरी
स्मार्टफोन्स में 6000mAh की बैटरी
आसुस ROG फोन 5s और ROG फोन 5s प्रो में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ डुअल-सेल 6,000mAh की बैटरी है।
आसुस के दोनों स्मार्टफोन्स में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6 802.11 a/b/g/n/ac/x, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ V5.2, NFC, और A USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।
फोन्स में मिलने वाले सेंसर्स की लिस्ट में GNSS GPS, ग्लोनास, गैलीलियो, QZSS, एक्सेलेरोमीटर, E-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप और अल्ट्रासोनिक सेंसर शामिल हैं।
कीमत
इतनी होगी स्मार्टफोन की कीमत
आसुस ROG फोन 5s के 8GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है, जबकि 12GB रैम+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है।
वहीं दूसरी ओर, आसुस ROG फोन 5s प्रो की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है।
आसुस गेमिंग स्मार्टफोन्स की बिक्री 18 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। बता दें कि आसुस के इस सीरीज के फोन्स के टच एक्सपीरियंस को भी अपग्रेड किया गया है।