भारत में आसुस ROG फोन 6, ROG फोन 6 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत
ताइवान की दिग्गज टेक कंपनी आसुस ने अपने दो नए स्मार्टफोन ROG फोन 6 और ROG फोन 6 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं, जिन्हें 18GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। आसुस ROG फोन 6 और ROG फोन 6 प्रो में 6.78 इंच की फुल HD+ सैमसंग AMOLE डिस्प्ले दी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन को 6,000mAh की बैटरी का सपोर्ट है।
आसुस ROG फोन 6 और ROG फोन 6 प्रो की डिस्प्ले
आसुस ROG फोन 6 और ROG फोन 6 प्रो दोनों में कई स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। स्मार्टफोन में 6.78 इंच की फुल HD+ (1,080x2,448 पिक्सल) सैमसंग AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट, 720Hz टच सैंपलिंग रेट है। डिस्प्ले में HDR10+ सपोर्ट और 1200nits तक की पीक ब्राइटनेस है। स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है। प्रो मॉडल में ROG विजन के साथ बैक पैनल पर एक छोटा PMOLED डिस्प्ले भी है।
आसुस ROG फोन 6 और ROG फोन 6 प्रो का प्रोसेसर
आसुस ROG फोन 6 और ROG फोन 6 प्रो स्मार्टफोन में स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर है, जिसे एड्रेनो 730 GPU के साथ जोड़ा गया है। आसुस ROG फोन 6 स्मार्टफोन 12GB तक LPDDR5 रैम और ROG फोन 6 प्रो 18GB तक LPDDR5 रैम से जुड़ा है। दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम कर करेंगे। स्मार्टफोन में 6,000mAh की बड़ी क्षमता वाली बैटरी है, जो 65W फास्ट वायर्ड चार्जर को सपोर्ट करती है।
आसुस ROG फोन 6 और ROG फोन 6 प्रो स्मार्टफोन का कैमरा
आसुस ROG फोन 6 और ROG फोन 6 प्रो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ पांच मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों ही स्मार्टफोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
भारत में आसुस ROG फोन 6 और ROG फोन 6 प्रो स्मार्टफोन की कीमत
भारत में आसुस ROG फोन 6 को सिंगल 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 71,999 रुपये तय की गई है। फोन को फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं, आसुस ROG फोन 6 प्रो स्मार्टफोन को भी सिंग 18GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 89,999 रुपये तय की गई है। इस फोन को सिंगल कलर- स्टॉर्म व्हाइट ऑप्शन में पेश किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
आसुस ताइवान की एक टेक कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2 अप्रैल, 1989 से हुई थी। इस कंपनी के संस्थापक का नाम -TT.H. टुंग है, जिन्होंने चार लोगों के साथ मिलकर कंपनी को आगे बढ़ाया है। कंपनी मोबाइल, कंप्यूटर-लैपटॉप और हार्डवेयर बनाती है।