भारत में लॉन्च हुआ आसुस 8z स्मार्टफोन, जानें क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
फोन निर्माता कंपनी आसुस ने भारत में अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन के रूप में आसुस 8z को लॉन्च किया है।
आसुस 8z को भारत में सोमवार (28 फरवरी) को लॉन्च किया गया है।
इसे पिछले साल जेनफोन 8 नाम से यूरोप और ताइवान में लॉन्च किया गया था।
यह स्मार्टफोन कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप की तलाश करने वाले यूजर्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है।
फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, IP68-रेटेड बिल्ड क्वॉलिटी और 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
डिस्प्ले और डिजाइन
आसुस 8z में मिलती है कॉम्पैक्ट स्क्रीन
आसुस 8z में पंच-होल कटआउट डिजाइन, पतले बेजेल्स और एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
फोन में 5.9 इंच का फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
फोन में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए IP68-रेटेड बॉडी, एल्युमिनियम फ्रेम और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिलता है।
फोन का डाइमेंशन 148x68.5mm, मोटाई 8.9mm और वजन 169 ग्राम है।
फोन होराइजन सिल्वर और ओब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शंस में आता है।
प्रोसेसर
फोन में है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर
आसुस 8z स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है।
फोन के ऑनबोर्ड स्टोरेज को NTFS फॉर्मेट में HDD के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ V5.2, GPS/ A-GPS/NavIC, NFC, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।
आसुस 8z स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो) के साथ एंड्रॉयड 11 पर आधारित जेनUI पर काम करता है।
कैमरा
फोन में मिलता है 64MP प्राइमरी सेंसर
आसुस 8z स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 64MP का सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर और f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 12MP सोनी IMX363 सेकेंडरी सेंसर मिलता है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए आसुस 8z में सामने की तरफ 12MP का सोनी IMX663 कैमरा है, जिसमें डुअल फेस-डिटेक्शन ऑटोफोकस लेंस है।
फोन में मिलने वाले सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरो, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
बैटरी
आसुस 8z में मिलती है 4,000mAh की बैटरी
आसुस 8z स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 30W फास्ट चार्जिंग, क्विक चार्ज 4.0 और पावर डिलीवरी सपोर्ट दिया गया है।
वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान एंबियंस नॉइस को कम करने में मदद करने के लिए फोन में OZO ऑडियो जूम के साथ तीन माइक्रोफोन्स और नॉइस रिडक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है।
आसुस 8z के 8GB+128GB मॉडल की कीमत 42,999 रुपये रखी गई है। इस फोन की बिक्री 7 मार्च, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
जानकारी
2021 में ही लॉन्च होने वाला था आसुस 8z
आसुस 8z को पिछले साल भारत में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस योजना को आगे बढ़ाया दिया गया। बता दें कि आसुस 8z का मुकाबला शाओमी 11T प्रो, सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G और वनप्लस 9RT से है।