Page Loader
केवल 72 घंटे में टेलीग्राम से जुड़े 2.5 करोड़ नए यूजर्स, व्हाट्सऐप को नुकसान

केवल 72 घंटे में टेलीग्राम से जुड़े 2.5 करोड़ नए यूजर्स, व्हाट्सऐप को नुकसान

Jan 14, 2021
03:04 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी ढेरों यूजर्स को पसंद नहीं आ रही है और वे दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर जा रहे हैं। नई प्राइवेसी पॉलिसी में कहा गया है कि व्हाट्सऐप यूजर्स का डाटा अपनी पैरेंट कंपनी फेसबुक के साथ शेयर करेगा। ढेरों यूजर्स अब व्हाट्सऐप का इस्तेमाल बंद करते हुए टेलीग्राम और सिग्नल जैसे ऐप्स इंस्टॉल कर रहे हैं। इससे केवल 72 घंटे में टेलीग्राम से 2.5 करोड़ नए यूजर्स जुड़ गए हैं और इसके ऐक्टिव यूजर्स भी बढ़े हैं।

डाटा

50 करोड़ से ज्यादा हुए एक्टिव यूजर्स

IANS की रिपोर्ट के अनुसार, मेसेजिंग सर्विस टेलीग्राम ने कहा है कि पहली बार उनके प्लेटफॉर्म ने 50 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके अलावा 72 घंटे के अंदर ऐप से 2.5 करोड़ नए यूजर्स जुड़े हैं।

यूजर्स

एशिया से हैं सबसे ज्यादा नए यूजर्स

टेलीग्राम के यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं और इनमें सबसे ज्यादा 38 प्रतिशत यूजर्स एशिया से हैं। इसके बाद 27 प्रतिशत नए यूजर्स यूरोप और 21 प्रतिशत लैटिन अमेरिका से हैं। मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका से करीब 8 प्रतिशत नए यूजर्स टेलीग्राम से जुड़े हैं। टेलीग्राम CEO पावेल ड्यूरोव ने कहा, "पिछले साल के मुकाबले यह बड़ा बदलाव है, जब रोज करीब 15 लाख नए यूजर्स हमारे प्लेटफॉर्म से जुड़ रहे थे।"

बयान

हम पर बड़ी जिम्मेदारी- टेलीग्राम CEO

पावेल ड्यूरोव ने कहा कि अब यूजर्स फ्री सेवाओं के बदले अपनी प्राइवेसी से समझौता नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, "लोग प्राइवेसी और सिक्योरिटी देने वाले प्लेटफॉर्म की तलाश में टेलीग्राम से जुड़ रहे हैं और हम इस जिम्मेदारी को गंभीरता से ले रहे हैं।"

सिग्नल

दूसरा विकल्प बनी सिग्नल ऐप

यूजर्स की व्हाट्सऐप से नाराजगी का फायदा टेलीग्राम के अलावा सिग्नल ऐप को भी मिल रहा है। डाटा एनालिटिक्स फर्म सेंसर टावर की मानें तो 6 जनवरी से 10 जनवरी के बीच भारत में 16 लाख से ज्यादा बार सिग्नल ऐप डाउनलोड की गई। टेस्ला और स्पेसX के CEO एलॉन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट से यूजर्स को सिग्नल ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी थी, जिसके बाद इस ऐप के डाउनलोड्स तेजी से बढ़ रहे हैं।

नुकसान

घट गए व्हाट्सऐप के डाउनलोड्स

नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद से व्हाट्सऐप की लोकप्रियता कम होती दिख रही है। 6 जनवरी से 10 जनवरी के बीच इसके डाउनलोड्स करीब 35 प्रतिशत कम हो गए और इसे केवल 13 लाख बार डाउनलोड किया गया। वहीं 1 जनवरी से 5 जनवरी के बीच करीब 20 लाख यूजर्स ने व्हाट्सऐप डाउनलोड किया था। कंपनी दो बार नई पॉलिसी को लेकर सफाई दे चुकी है और यूजर्स को बता रही है कि उनके मेसेज पूरी तरह सुरक्षित हैं।

जानकारी

पॉलिसी स्वीकार करने के लिए मिला 8 फरवरी तक का समय

व्हाटसऐप ने अपने यूजर्स को नई पॉलिसी स्वीकार करने के लिए 8 फरवरी, 2021 तक का वक्त दिया है। अगर तब तक अपनी ऐप पर कोई नई पॉलिसी को स्वीकार नहीं करता है तो उसका अकाउंट बंद कर दिया जायेगा।