व्हाट्सऐप देगा फाइल शेयरिंग में लगने वाले वक्त की जानकारी, मिलेंगे नए ड्राइंग टूल्स
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसके बाद यूजर्स को कोई फाइल शेयर होने में लगने वाले वक्त की जानकारी दी जाएगी। फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन में एंड्रॉयड, iOS और वेब प्लेटफॉर्म्स पर चल रही है। व्हाट्सऐप पर बड़े साइज वाली फाइल्स शेयर करते वक्त यह फीचर खासा मददगार साबित होगा। इसके अलावा iOS बीटा यूजर्स के साथ मेसेजिंग ऐप नए ड्राइंग टूल्स भी टेस्ट कर रही है।
लेटेस्ट बीटा वर्जन में दिखा ETA फीचर
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने नया फाइल शेयरिंग इस्टीमेटेड टाइम अराइवल (ETA) फीचर लेटेस्ट बीटा वर्जन में रोलआउट किया है। बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.22.8.11, बीटा फॉर iOS वर्जन 22.8.0.74 और बीटा फॉर डेस्कटॉप वर्जन 2.2209.3 फीचर में नए फीचर से जुड़े संकेत मिले हैं। यह फीचर डेस्कटॉप बीटा वर्जन में पिछले महीने से मिल रहा था और मोबाइल ऐप्स में इसे अब टेस्ट किया जा रहा है।
सामने आया नए फीचर का स्क्रीनशॉट
पब्लिकेशन की ओर से नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी सामने आया है, जिसमें फाइल नेम के नीचे ETA लेबल दिख रहा है। इसके बगल दिखता है कि कितने प्रतिशत फाइल शेयर करने के लिए अपलोड हो चुकी है। अभी व्हाट्सऐप पर फाइल अपलोड होने के दौरान ऐसा होने में लगने वाला वक्त पता नहीं चलता और बड़े साइज वाली फाइल कई बार अपलोड होने में ज्यादा वक्त ले लेती हैं। इस दौरान रिसीवर को लंबा इंतजार करना पड़ता है।
व्हाट्सऐप पर भेज पाएंगे 2GB तक की फाइल्स
व्हाट्सऐप यूजर्स को बड़ी फाइल्स भेजने का विकल्प ऐप में नहीं मिलता और इसके लिए क्लाउड स्टोरेज या टेलीग्राम जैसी सेवाओं की मदद लेनी पड़ती है। सामने आया है कि जल्द व्हाट्सऐप पर यूजर्स को 2GB तक साइज वाली फाइल्स भेजने का विकल्प मिलेगा। यूजर्स को व्हाट्सऐप के स्टेबल वर्जन में केवल 100MB तक साइज वाली फाइल्स भेजने का विकल्प मिलता है। 100MB से ज्यादा साइज वाली फाइल्स के लिए यूजर्स को दूसरे तरीके अपनाने पड़ते हैं।
iOS बीटा यूजर्स को दिखे नए ड्राइंग टूल्स
फाइल शेयरिंग ETA फीचर के अलावा व्हाट्सऐप नए ड्राइंग टूल्स भी टेस्ट कर रहा है। व्हाट्सऐप फॉर iOS बीटा वर्जन 22.8.0.73 में ये टूल्स दिखे हैं, जो अभी सभी बीटा यूजर्स को नहीं दिख रहे हैं। नए टूल्स में दो पेंसिल्स शामिल हैं, जो अलग-अलग साइज की हैं। कंपनी मौजूदा ब्लर टूल भी अब इमेज एडिटर की बॉटम बार में दिखा रही है। जल्द ही एंड्रॉयड ऐप में भी इनकी टेस्टिंग शुरू हो सकती है।
डेस्कटॉप एक्सटेंशन से मिलेगी सुरक्षा
व्हाट्सऐप वेब क्लाइंट को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए मेटा की ओनरशिप वाली कंपनी बीते दिनों नया ब्राउजर एक्सटेंशन लेकर आई है। व्हाट्सऐप की ओर से लॉन्च किया गया कोड वेरिफाइ एक्सटेंशन 'रियल-टाइम, थर्ड-पार्टी वेरिफिकेशन देगा, जो तय करेगा कि किसी यूजर के व्हाट्सऐप वेब कोड से छेड़छाड़ नहीं की गई है।' आसान भाषा में समझें तो कोड वेरिफाइ एक्सटेंशन की मदद से बड़ी स्क्रीन पर व्हाट्सऐप QR कोड स्कैन करने के बाद एक अतिरिक्त सुरक्षा लेयर जुड़ जाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।