माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर ऐप से मिलेगी साइबर अपराध से सुरक्षा, जानें इसके बारे में सब कुछ
इंटरनेट की दुनिया में रैंसमवेयर, मालवेयर और वायरस जैसे खतरे हमेशा मौजूद रहते हैं और इनसे बचकर रहना जरूरी है। सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की ओर से माइक्रोसॉफ्ट 365 पर्सनल और फैमिली सब्सक्राइबर्स के लिए नई ऑनलाइन सुरक्षा ऐप्लिकेशन रिलीज की गई है। माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर नाम की इस ऐप की मदद से यूजर्स को सुरक्षित अनुभव मिलेगा और यह एंड्रॉयड, iOS, मैकOS के अलावा विंडोज प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। आइए इस ऐप के बारे में ज्यादा जानते हैं।
डाटा और डिवाइसेज दोनों के लिए मिलेगी सुरक्षा
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि इसकी डिफेंडर ऐप के साथ यूजर के सभी कंप्यूटर्स और मोबाइल डिवाइसेज का सिक्योरिटी स्टेटस मॉनीटर किया जाएगा और यह एक सेंट्रल हब की तरह काम करेगी। इसकी मदद से मालिशियस ऑनलाइन थ्रेट्स से सुरक्षा देते हुए नॉर्टन और मैक-एफी की ओर से ऑफर किए जाने वाले थर्ड-पार्टी एंटीवायरस सॉल्यूशंस की पहचान भी की जाएगी। डिफेंडर ऐप के साथ यूजर्स को इंस्टेंट सिक्योरिटी अलर्ट्स और टिप्स दिखाए जाएंगे।
माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर में मिलते हैं कौन से फीचर्स?
माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर ऐप में एक डैशबोर्ड दिखता है, जिससे यूजर्स को उनके सिक्योरिटी स्टेटस का सिंगल, सेंट्रलाइज्ड व्यू मिलता है। वे इस डैशबोर्ड में नए डिवाइस शामिल कर सकते हैं या फिर पुराना डिवाइस हटा सकते हैं। यह ऐप लगातार मौजूदा और नए खतरों के लिए डिवाइसेज को स्कैन करती रहती है। रियल-टाइम अलर्ट्स और रिकमेंडेशंस के साथ डाटा सुरक्षा तय की जाती है और यूजर्स उनके डिवाइस स्कैन की प्रक्रिया नियंत्रित कर सकते हैं।
सभी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है क्रॉस-डिवाइस ऐप
नई क्रॉस-डिवाइस ऐप सभी बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम्स और प्लेटफॉर्म्स के लिए उपलब्ध है। इसे माइक्रोसॉफ्ट स्टोर, प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि, इसे इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट 365 अकाउंट से साइन-इन करना होगा। यानी कि माइक्रोसॉफ्ट 365 सेवा का पर्सनल या फैमिली सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है। साइन-इन के बाद आपका पर्सनल अकाउंट इस सब्सक्रिप्शन के लिए वैलिडेट किया जाएगा और माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर को ऐक्सेस दे दिया जाएगा।
क्या हैं डिफेंडर से जुड़ी सिस्टम रिक्वायरमेंट्स?
माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर इस्तेमाल करने के लिए कंपनी की ओर से कुछ सिस्टम रिक्वायरमेंट्स भी सेट की गई हैं। डिफेंडर ARM-आधारित डिवाइसेज में सपोर्टेड नहीं है। साथ ही विंडोज 10 वर्जन 19041.0 या इसके बाद वाला वर्जन इंस्टॉल होना जरूरी है। इंटेल मैक फ्रॉम कैटलीना 10.15+, ऐपल सिलिकॉन-बेस्ड डिवाइसेज 11.2.3+ या इसके बाद की होनी चाहिए। आईफोन में कम से कम iOS 13 और एंड्रॉयड फोन में कम से कम एंड्रॉयड OS 6 इंस्टॉल होना चाहिए।
माइक्रोसॉफ्ट 365 के लिए करना होगा भुगतान
कंपनी ने साफ किया है कि माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर सेवा पूरी तरह फ्री है, लेकिन इसका फायदा माइक्रोसॉफ्ट 365 का सब्सक्रिप्शन लेने वालों को ही मिलेगा। भारत में माइक्रोसॉफ्ट 365 पर्सनल प्लान की कीमत 489 रुपये प्रतिमाह और फैमिली प्लान की कीमत 619 रुपये प्रतिमाह है। हालांकि, सॉफ्टवेयर कंपनी यूजर्स को 30 दिन का फ्री ट्रायल भी दे रही है। माइक्रोसॉफ्ट 365 सेवा को भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर डाउनलोड और इस्तेमाल किया जा सकता है।