
होटल-फ्लाइंग बुकिंग से शॉपिंग और पेमेंट तक, ऐसे इस्तेमाल करें टाटा निउ ऐप
क्या है खबर?
टाटा ग्रुप की ओर से भारत में इसकी 'टाटा निउ सुपर ऐप' (Tata Neu Super App) एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च कर दी गई है।
अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम जैसी ऐप्स को टक्कर देने आई टाटा निउ में यूजर्स को ढेरों फंक्शंस दिए गए हैं।
यूजर्स इसकी मदद से होटल या फ्लाइट बुकिंग, खरीददारी और UPI पेमेंट्स जैसे काम आसानी से कर सकते हैं।
वहीं, खरीददारी के बदले ऐप में रिवॉर्ड्स के तौर पर निउकॉइन्स भी मिलते हैं।
घोषणा
भारतीय ग्राहकों को फायदा पहुंचाने की कोशिश
टाटा सन्स के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, "हमारा मकसद भारतीय ग्राहकों की जिंदगी आसान और सरल बनाना है। चुनने की शक्ति, शानदार अनुभव और ग्राहकों का फायदा ही टाटा निउ का आधार बना है, जिससे उन्हें एक बेहतरीन टाटा अनुभव मिलेगा।"
बता दें, ऐप में रिवॉर्ड्स के तौर पर मिलने वाले एक निउकॉइन की वैल्यू एक रुपये के बराबर है, जिसका फायदा बाद में दूसरी बुकिंग या खरीददारी के वक्त लिया जा सकता है।
ऐप
एंड्रॉयड और iOS मोबाइल डिवाइसेज में करें डाउनलोड
टाटा निउ ऐप इस सप्ताह गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों पर लिस्ट कर दी गई है।
यह फ्री ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया आसान है, हालांकि इसके नए होने के चलते थोड़ी मुश्किल हो सकती है।
साथ ही ऐप के ट्रेंड में होने के चलते इसपर ज्यादा दबाव पड़ रहा है, जो शुरुआती ग्लिच की वजह बन सकता है।
इस ऐप को टाटा कर्मचारियों के साथ टेस्टिंग के बाद रिलीज किया गया है।
अंतर
मौजूदा ऐप्स से इस तरह अलग है टाटा निउ
ज्यादातर पेमेंट या शॉपिंग ऐप्स में यूजर्स को कभी-कभार रिवॉर्ड्स मिलते हैं, जबकि इस मामले में टाटा निउ अलग है।
इस ऐप पर हर बार शॉपिंग या बुकिंग करने पर यूजर्स को रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे।
साफ है कि ऐप इस्तेमाल करने का मतलब है कि यूजर्स लगातार बचत करेंगे।
हालांकि, निउकॉइन्स रिवॉर्ड्स का फायदा पाने के लिए यूजर्स को टाटा पे की मदद लेनी होगी, जो अमेजन पे या पेटीएम वॉलेट की तरह काम करता है।
रजिस्ट्रेशन
ऐप में ऐसे कर सकते हैं रजिस्टर
अपने स्मार्टफोन में टाटा निउ ऐप डाउनलोड करने के बाद आपसे रजिस्टर करने के लिए मोबाइल नंबर मांगा जाएगा।
इसके बाद नंबर पर भेजे गए वन-टाइम-पासवर्ड (OTP) की मदद से लॉगिन किया जा सकेगा।
पहली बार लॉगिन करने पर आपसे पूरा नाम पूछा जाएगा और ऐप का होमपेज दिखने लगेगा।
हर बार आप इसी नंबर की मदद से लॉगिन कर सकेंगे और टाटा निउ में मिलने वाली सेवाओं का फायदा ले सकेंगे।
सेवाएं
10 से ज्यादा सेगमेंट्स में मिल रहीं सेवाएं
होमपेज पर यूजर्स को सभी सेवाओं की लिस्ट दी गई है और 10 से ज्यादा सेगमेंट्स को इस यूनिफाइड ऐप का हिस्सा बनाया गया है।
इन सेगमेंट्स में ग्रोसरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल्स, फैशन, ब्यूटी, लग्जरी, होटल्स, फ्लाइट्स, ईट एंड ड्रिंक और हेल्थ के अलावा एंटरटेनमेंट भी शामिल किया गया है।
इन कैटेगरीज में मिलने वाले प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट देने की बात भी कंपनी ने कही है।
टाटा निउ में UPI-आधारित पेमेंट और निउ डिजिटल वॉलेट का ऐक्सेस भी दिया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
टाटा निउ में खरीददारी करने पर यूजर्स को कम से कम पांच प्रतिशत निउकॉइन्स मिलेंगे, जिन्हें ऑनलाइन खरीददारी के अलावा कंपनी स्टोर्स में रिडीम किया जा सकेगा। हालांकि, अभी स्टारबक्स, टाटा प्ले और बिल पेमेंट्स पर निउकॉइन रिवॉर्ड्स नहीं दिए जा रहे हैं।