
टेलीग्राम ऐप में बड़ी खामी, ट्रैक हो सकती है यूजर्स की लोकेशन
क्या है खबर?
टेलीग्राम मेसेजिंग ऐप में एक बड़ी खामी का पता चला है, जिसकी मदद से यूजर्स की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।
ऐप का एक फीचर ही इसमें हैकर्स की मदद करता है, जिसके बाद यूजर की बिल्कुल सटीक लोकेशन का अटैकर को पता चल जाता है।
मेसेजिंग ऐप में मौजूद इस खामी का पता रिसर्चर अहमद हसन ने लगाया है। अहमद का दावा है कि हैकर्स टेलीग्राम ऐप के 'पीपल नियरबाइ' फीचर का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
रिपोर्ट
नुकसान पहुंचा सकते हैं हैकर्स- हसन
टेलीग्राम के 'पीपल नियरबाइ' फीचर में मौजूद खामी की जानकारी रिसर्चर हसन के हवाले से ArsTechnica की रिपोर्ट में शेयर की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, "टेलीग्राम में यूजर्स अपने आसपास के क्षेत्र में मौजूद अन्य यूजर्स के साथ लोकल ग्रुप्स बना सकते हैं। हसन का कहना है कि स्कैमर्स अपनी लोकेशन में बदलाव कर ऐसे ग्रुप्स में शामिल हो जाते हैं और फेक बिटकॉइन इन्वेस्टमेंट, हैकिंग टूल्स और चुराए गए सोशल सिक्योरिटी नंबर्स से जुड़े स्कैम कर सकते हैं।"
खतरा
अपने घर का पता शेयर करते हैं कई यूजर्स
रिसर्चर हसन ने लिखा है, "ज्यादातर यूजर्स यह बात नहीं समझते कि टेलीग्राम ऐप पर अपनी लोकेशन शेयर करने के दौरान वे अपने घर का पता बाकियों के साथ शेयर कर रहे हैं।"
रिसर्चर का कहना है कि अगर कोई महिला यूजर टेलीग्राम फीचर की मदद से लोकल ग्रुप में चैटिंग करती है तो उसका अनजान लोग पीछा कर उसका पता लगा सकते हैं।
अच्छी बात यह है कि टेलीग्राम ऐप का 'पीपल नियरबाइ' फीचर बाय-डिफॉल्स ऑफ रहता है।
टेलीग्राम
कंपनी ने किसी खामी से इनकार किया
रिसर्चर ने इस खामी की जानकारी देते हुए टेलीग्राम को ईमेल भी भेजा था, हालांकि कंपनी ने कोई खामी मानने से इनकार किया।
अपने जवाब में टेलीग्राम ने लिखा, "यूजर्स पीपल नियरबाइ सेक्शन में अपनी मर्जी से लोकेशन शेयर करते हैं और बाय-डिफॉल्ट यह फीचर डिसेबल रहता है।"
टेलीग्राम ने माना कि कुछ परिस्थितियों में इसके साथ यूजर्स की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है, लेकिन उसने इस केस को बग बाउंटी प्रोग्राम का हिस्सा नहीं माना है।
जानकारी
बंद रखें यह फीचर
टेलीग्राम बेशक अपने 'पीपल नियरबाइ' फीचर की कोई कमी ना माने, लेकिन इसे बंद रखना ही यूजर्स के लिए बेहतर है। अगर आप ऑनलाइन स्कैमर्स के साथ अपनी लोकेशन नहीं शेयर करना चाहते तो इस फीचर को ऑन ना करें।
यूजर्स
तेजी से बढ़ रहे हैं टेलीग्राम यूजर्स
व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया है, जिसके बाद ढेरों यूजर्स टेलीग्राम और सिग्नल जैसे ऐप्स इंस्टॉल कर रहे हैं।
दरअसल, व्हाट्सऐप अब यूजर्स का डाटा अपनी पैरेंट कंपनी फेसबुक के साथ शेयर करेगा और यूजर्स के ये बात पसंद नहीं आ रही है।
इसका फायदा टेलीग्राम को मिल रहा है और ढेरों नए यूजर्स प्लेटफॉर्म से जुड़ रहे हैं। अभी टेलीग्राम के दुनियाभर में 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।