खास फीचर्स के साथ आ रही है टेलीग्राम की पेड प्रीमियम वर्जन सेवा, करना होगा भुगतान
क्या है खबर?
लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप टेलीग्राम के फाउंडर पावेल डुरोव ने घोषणा की है कि ऐप में अब नई प्रीमियम मेंबरशिप यूजर्स को मिलेगी।
नई प्रीमियम मेंबरशिप आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं हुई है, लेकिन इस महीने के आखिर तक इसका फायदा सभी यूजर्स को मिलने लगेगा।
कंपनी फाउंडर ने खुद इससे जुड़ी जानकारी दी है और इस सेवा का रोलआउट कन्फर्म किया है।
पावेल ने प्रीमियम सेवा लॉन्च करने की वजह भी बताई है।
घोषणा
फाउंडर ने टेलीग्राम चैनल पर दी जानकारी
अपने टेलीग्राम चैनल पर पावेल ने यह बदलाव करने के पीछे की वजह भी बताई।
उन्होंने एक झलक भी साझा की है कि नई प्रीमियम मेंबरशिप में फीचर्स के तौर पर क्या मिल सकता है।
पावेल ने दावा किया है कि ढेरों यूजर्स मैसेजिंग ऐप की 'मौजूदा लिमिट्स को बढ़ाने' की मांग कर रहे थे।
फाउंडर की मानें तो कंपनी इसके लिए अलग-अलग तरीके आजमा रही है, लेकिन सभी यूजर्स के लिए ये लिमिट्स नहीं हटाई जा सकतीं।
बयान
सर्वर और ट्रैफिक पर आने वाला खर्च बढ़ेगा
डुरोव ने कहा, "कई यूजर्स हमसे मौजूदा लिमिट्स को बढ़ाने की मांग करते रहे हैं, इसलिए हम इस मांग को पूरा करने और हद से आगे जाने के तरीके खोज रहे हैं। हालांकि, समस्या यह है कि अगर हम सभी यूजर्स के लिए लिमिट हटा देते हैं, तो हमारे सर्वर और ट्रैफिक की कॉस्ट मैनेज कर पाना संभव नहीं होगा और सभी के लिए पार्टी खत्म हो जाएगी।"
यही वजह है कि कंपनी सभी को प्रीमियम फीचर्स नहीं दे सकती।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सेंसर टावर की मानें तो टेलीग्राम के लिए भारत सबसे बड़ा मार्केट बना हुआ है।टेलीग्राम के लगभग 22 प्रतिशत लाइफटाइम इंस्टॉल्स भारतीय यूजर्स की ओर से किए गए हैं। भारत के बाद रूस और इंडोनेशिया में भी ऐप सबसे ज्यादा बार इंस्टॉल की गई है।
वजह
इसलिए पेड सब्सक्रिप्शन सेवा लाएगी टेलीग्राम
पावेल ने दावा किया कि पेड सब्सक्रिप्शन सेवा के साथ यूजर्स को 'नो-लिमिट्स' अनुभव दिया जाएगा।
अपने बयान में उन्होंने कहा, "इस बारे में सोचने के बाद, हमें लगा कि सबसे ज्यादा डिमांडिंग फैन्स के लिए लिमिट्स बढ़ाने और मौजूदा फीचर्स को फ्री बनाए रखने के लिए पेड ऑप्शन अच्छा होगा। यही वजह है कि इस महीने हम टेलीग्राम प्रीमियम लेकर आएंगे, जो सब्सक्रिप्शन प्लान अडिशनल फीचर्स, स्पीड और रिसोर्सेज लेकर आएगा।"
फीचर्स
सब्सक्रिप्शन सेवा के साथ कौन से फीचर्स मिलेंगे?
डुरोव ने भरोसा दिलाया है कि टेलीग्राम के फ्री यूजर्स को मिलने वाले फीचर्स पर इसकी सब्सक्रिप्शन सेवा का कोई असर नहीं पड़ेगा।
मौजूदा फीचर्स आगे भी फ्री ऑफ कॉस्ट मिलते रहेंगे।
वहीं, प्रीमियम यूजर्स को एक्सट्रा-लार्ज डॉक्यूमेंट्स, मीडिया भेजने और प्रीमियम रिऐक्शंस या स्टिकर्स जैसे फायदे दिए जाएंगे।
इसके अलावा कंपनी पब्लिक चैनल्स में विज्ञापन भी टेस्ट कर रही है, लेकिन पावेल का मानना है कि ऐप को एडवर्टाइजर्स के बजाय यूजर्स से फंडेड होना चाहिए।
बदलाव
दिखने लगे प्रीमियम सेवा से जुड़े बदलाव
ऐप डाउनलोड करने वाले यूजर्स को कंपनी अब तक टैगलाइन दिखाती रही है, 'टेलीग्राम हमेशा फ्री रहेगी। कोई विज्ञापन नहीं। कोई फीस नहीं।' हालांकि, अब इसमें बदलाव हो सकता है।
नए अपडेट के कोड में संकेत मिले हैं कि कंपनी अगले वर्जन्स से यह टैगलाइन हटा सकती है।
डिवेलपर अलेसांद्रो पालुजी की ओर से शेयर की गई स्ट्रिंग में नई टैगलाइन दिख रही है, जिसमें कहा गया है, 'टेलीग्राम चैट्स और मीडिया के लिए फ्री अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज देती है।'