'शकुंतला देवी' का टीज़र रिलीज़, विद्या बालन ने दिखाई 'ह्युमन कंप्यूटर' की पहली झलक
अभिनेत्री विद्या बालन ने कुछ समय पहले अपनी आने वाली फिल्म 'शकुंतला देवी' का फर्स्ट लुक शेयर किया था। फर्स्ट लुक के सामने आने के बाद से ही फैन्स में इसको लेकर काफी उत्सुकता थी। इसके बाद अब फैन्स के लिए 'शकुंतला देवी' का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। इसका टीज़र यकीनन आपको बेहद उत्साहित करने वाला है। विद्या ने इसके टीज़र को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
टीज़र में दिया गया शकुंतला देवी के हुनर का परिचय
'शकुंतला देवी' के टीज़र में जीनियस मैथमैटिशियन के असाधारण जीवन की एक झलक मात्र दिखाई गई है। इसके टीज़र में दिख रहा है कि कैसे एक बच्चे के रूप में हमने अपनी मैथमेटिकल जर्नी, बेसिक टेबल से शुरू की थी जबकि शकुंतला देवी ने अपनी शुरुआत जटिल समस्याओं के साथ की थी। इसके टीज़र में शकुंतला देवी के परिचय के साथ-साथ उनके हुनर का भी इंट्रोडक्शन दिया गया है।
विद्या ने ट्विटर पर शेयर किया 'शकुंतला देवी' का टीज़र
'शकुंतला देवी' के टीज़र को शेयर करते हुए विद्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, वह हर शब्द में असाधारण थीं! जानिए चमत्कारी बच्चे और ह्युमन कंप्यूटर की कहानी, शकुंतला देवी।
देखें 'शकुंतला देवी' का टीज़र
अलग लुक में दिख रहीं विद्या
इसमें विद्या के लुक की बात करें तो वह एकदम अलग दिखाई दे रहीं हैं। इसमें विद्या शॉर्ट बॉब हेयर और साड़ी में दिखाईं दे रही हैं। इससे पहले विद्या ज्यादातर लंबे बालों वाले किरदार में दिखी हैं। विद्या के चेहरे पर अलग ही कॉन्फिडेंस नजर आ रहा है। विद्या ने शकुंतला के किरदार के लिए काफी मेहनत की है। इसके लिए उन्होंने काफी स्किल्स भी सीखी हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
शुरू हो गई है फिल्म की शूटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग सोमवार से लंदन में शुरू की गई है। इसकी तैयारी के लिए विद्या ने चार महीने का वक्त लिया है। इस फिल्म को अगले साल गर्मियों में रिलीज करने की प्लानिंग है।
कौन हैं शकुंतला देवी?
शकुंतला देवी, मैथ्स जीनियस के तौर पर जानी जाती थीं। उनका नाम 1982 में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था। उन्होंने कई किताबें भी लिखीं। शकुंतला के हुनर को पहली बार उनके पिता ने पहचाना था। फिल्म में उनकी असाधारण जर्नी को दर्शाया जाने वाला है। दिमाग में ही सब कुछ कैलकुलेट कर लेने की अद्भुत क्षमता की वजह से वह 'ह्युमन कंप्यूटर' के नाम से मशहूर थीं।